Latest Hindi Banking jobs   »   Everything you need to know related...

Everything you need to know related to Corona : कोरोना से जुड़ा हर पहलू, एक ही जगह

Everything you need to know related to Corona : कोरोना से जुड़ा हर पहलू, एक ही जगह | Latest Hindi Banking jobs_2.1

COVID 19 का संकट को देखते हुए lockdown का विस्तार किया गया है, यह lockdown 4.0 है जिसके लिए सरकार ने गाइडलाइन्स भी जारी की  है, इस लॉकडाउन में कुछ छूट भी दी गई है, आप नीचे दिए गए लिंक की मदद से  Guidelines पढ़ सकते हैं. कोरोना महामारी से सम्बंधित सभी अपडेट हम समय के साथ बैंकर्स अड्डा में पब्लिश करते हैं. आपकी मदद के लिए हम सभी अपडेट एक साथ इस लेख के माध्यम से आपतक पहुँचा रहे हैं. जिससे आप कोरोनों को हर खबर तक आसानी से पहुंच सकें और खुद को अपडेटेड रख सकें.

Lockdown 4.0 Guidelines – गृह मंत्रालय ने 31 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन, क्या रहेगा बंद और क्या रहेगा खुला



कोरोना का कहर इस समय पूरी दुनिया में छाया हुआ है. ऐसे में आपको इसके प्रति ज्यादा जागरूक रहना चाहिए. सरकार के निर्देशों से लेकर covid 19 सम्बन्धी सभी पहलुओं की जानकारी आपको इस समय होनी चाहिए. कोरोना महामारी पिछले सौ सालों की सबसे बड़ी महामारी है. जिसने पूरी दुनिया को आर्थिक और स्वास्थ्य संकट के अन्धकार में झोंक दिया है. यह एक मुश्किल दौर है, ऐसे में आप सभी को धैर्य से काम कार्य लेना चाहिए. सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स को फॉलो करें और जब तक कोई बहुत जरुरी काम न हो घर से बाहर न जाएँ. हम इस लेख के माध्यम से कोरोना से सम्बंधित सभी अपडेट दे रहे हैं, जिससे अगर आपको कोई जानकारी नहीं है तो प्राप्त कर सकें. आगे भी हम इस लेख में समय समय पर महत्वपूर्ण जानकारी add करते रहेंगे. इसलिए कोरोना से सम्बंधित किसी भी अपडेट के लिए आप इस लेख के माध्यम से हमारे साथ बने रहें.


सरकार द्वारा उठाये गए महत्वपूर्ण कदम और योजनायें : 

कोरोना के चलते वजह से देश भर की अर्थ व्यवस्था ठप पड़ गई है, अब अर्थव्यवस्था को पटरी में लाने के लिए और देश के लोगों की मदद के लिए प्रधान मंत्री मोदी ने 20 लाख करोड़ का पैकेज जारी किया है, जिसके माध्यम से आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाया जाएगा. ऐसी ही कोरोना से सम्बंधित कुछ योजनायें और भी है.

इस समय जब देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है और देश के सभी कारोबार ठप हो गए हैं, ऐसे में सरकार ने देशवासियों की मदद के लिए, बहुत सी योजनाएं शुरू की है साथ अन्य अनेक निर्णय सरकार और केन्द्रीय बैंक RBI द्वारा लिए गए हैं, उसकी पूरी जानकारी यहाँ उपलब्ध है –





इस समय का करें उपयोग और रहें तनावमुक्त :

हम यह समझते है कि यह मुश्किल समय है, आप घर में कैद हैं और तनाव महसूस कर रहे हैं. इसके साथ बोरियत भी महसूस कर रहे होंगे. पर फिर भी आपको अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बाहर  नहीं निकलना चाहिए. आप घर पर रह कर कैसे अपना समय का उपयोग कर सकते, इसके लिए आप इन आर्टिकल्स की मदद ले सकते हैं. स्टूडेंट्स के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण समय है, आपको इस महत्त्वपूर्ण समय को बर्बाद नहीं करना चाहिए. इसका लाभ उठायें और अपने फ्यूचर के लिए तैयारी शुरू कर दें. 



हेल्प फुल जानकारी और app :

इस मुश्किल दौर में आपको, खुद को सुरक्षित रखने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं, साथ ही इस मुश्किल दौर में कौन से app हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं, उसकी विस्तृत जानकारी यहाँ दी गई है –



कोरोना से जुड़ी हर ख़बर :



















Everything you need to know related to Corona : कोरोना से जुड़ा हर पहलू, एक ही जगह | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: