Latest Hindi Banking jobs   »   Bihar Corona Tatkal Sahayata App :...

Bihar Corona Tatkal Sahayata App : बिहार कोरोना सहायता App डाउनलोड करें

Bihar Corona Tatkal Sahayata App : बिहार कोरोना सहायता App डाउनलोड करें | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Bihar Corona Sahayata App: बिहार सरकार ने बिहार के उन लोगों की मदद के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया है, जो कोरोनवायरस की इस महामारी के दौरान अपने शहर या गाँव से दूर हैं. इस app को बिहार आपदा प्रबंधन विभाग(Bihar Disaster Management Department) नियंत्रित कर रहा है. इसकी मदद से आप उनकी हेप्ल की जाएगी जो अपने घर से दूर हैं और उनके पास खाने की कोई व्यवस्था नहीं है. देश के विभिन्न राज्यों में फंसे बिहार ले लोगों को  मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद दी जाएगी. यदि आप पास में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को जानते हैं, तो उन्हें ऐप के बारे में बताएं और इस कठिन परिस्थिति में उनकी भूख से बचने में मदद करें. इसकी मदद से प्रत्येक जरुरतमंद को 1000 रुपये प्रदान किये जायेंगे.

Also Check,

बिहार कोरोना सहायत ऐप 2020(Bihar Corona Sahayata App) 

बिहार कोरोना सहायत ऐप 2020 को कैसे डाउनलोड करना  है और आप कैसे मदद ले सकते हैं, यह बताने का प्रयास हम इस लेख के माध्यम से करेंगे. 
कोरोना वायरस के  बढ़ते खतरे को देखते हुए lockdown पहले ही 3 मई 2020 तक बढ़ा दिया  गया  है. ऐसे में वो गरीब वर्ग जो दिल्ली, मुंबई, गुड़गांव जैसे बड़े शहरों में कमाई करने जाता है वो वहीँ फंस गया है. अब COVID 19 लॉकडाउन के चलते कमाई भी बंद हो गई है, जिससे गरीब वर्ग को सबसे अधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में बिहार सरकार उन सभी की मदद करने का प्रयास इस बिहार कोरोना सहायत ऐप 2020 की मदद से करने का प्रयास करा रही हैं.

Bihar Corona Sahayata App कैसे डाउनलोड करें और अपना रजिस्टर कैसे करें?

नीचे ऐप डाउनलोड करने की विस्तृत प्रक्रिया दी गई है: 

केवल बिहार असंगठित क्षेत्र (दिहाड़ी मजदूर) के तहत आने वाला श्रमिक इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए पात्र है. ऐप को सीधे अपने स्मार्टफोन में Google play store से डाउनलोड किया जा सकता है या आप इसे ऑफिसियल वेबसाइट www.aapda.bih.nic.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं. 

राहत योजना का लाभ उठाने के लिए निम्न चरणों के माध्यम से रजिस्टर करें:

  • app डाउनलोड होने के बाद, कोरोना सहायता ऐप के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करें.
  • जब आप पहली बार एप्लीकेशन ओपन करेंगे, तो पूछी गई सभी अनुमतियों के लिए allow पर क्लिक करें.
  • आवेदन पत्र में आवश्यक सभी व्यक्तिगत विवरण भरें.
  • आधार कार्ड विवरण दर्ज करके पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें.
  • विवरण सत्यापित होने के बाद, बिहार आपदा विभाग  1000 रु. आपके बैंक खाते में भेज देगा.



Download Bihar Corona Sahayata App – Click Here


बिहार कोरोना सहायता ऐप के माध्यम से लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता क्या हैं?

बिहार कोरोना सहायता ऐप पंजीकरण के लिए आवश्यक पात्रता मानदंड और दस्तावेज हैं
  • उम्मीदवार को बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए और केवल उम्मीदवार जो Covid-19 के कारण राज्य के बाहर अटका हुआ है, निधि के लिए आवेदन करने के लिए पात्र है. आवेदक का बैंक खाता केवल बिहार के बैंकों में होना चाहिए.
  • पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आधार कार्ड और बैंक खाते का विवरण आवश्यक है

Bihar Corona Sahayata Helpline Number:

  • E-Mail: cmrf.sadm@gmail.com
  • Contact Number: Krishna: 8789410978, Abhinav: 7667426822, Raj: 9534547098, 

Practice With,

Bihar Corona Tatkal Sahayata App : बिहार कोरोना सहायता App डाउनलोड करें | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: