Latest Hindi Banking jobs   »   International Nurses Day 2020 – कोरोना...

International Nurses Day 2020 – कोरोना फाइटर नर्सों को हमारा सलाम

International Nurses Day 2020 – कोरोना फाइटर नर्सों को हमारा सलाम | Latest Hindi Banking jobs_2.1

फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिन को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day) के रूप में मनाया जाता है. प्रत्येक वर्ष 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है. बीमार लोगों की स्वस्थ करने में, जितना  योगदान डॉक्टर का होता  है, उतना ही एक नर्स का भी होता  है. नर्स पेसेंट्स की हर तरह से देख भाल करती हैं. ऐसे में उनकों धन्यवाद देनें और उनके योगदान के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए यह दिन मनाया जाता है. 

International Nurses Day 2020 Theme

इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट icn.ch पर  COVID-19 महामारी को ध्यान में रखते  हुए वर्ष 2020 के लिए थीम जारी की है.

विषय (Theme) 2020 – “Nursing the World to Health”

International Nurses Day 2020 – कोरोना फाइटर नर्सों को हमारा सलाम | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Image Credits- icn.ch

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के लिए निम्नलिखित विषय पिछले वर्षों के हैं

  • 2020 – Nurses: A voice to lead – Nursing the World to Health
  • 2019 – Nurses: A voice to lead – Health for All
  • 2018 – Nurses: A voice to lead – Health is a Human Right
  • 2017 – Nurses: A voice to lead – Achieving the Sustainable Development Goals

कोरोना महामारी में नर्सों का योगदान –

आज के  समय में जब पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही है, लोग घरों में कैद हैं ऐसे में डॉक्टर के साथ कदम से कदम मिला कर चलने वाली ये नर्स किसी योद्धा से कम नहीं हैं. जो अपनी जान की परवाह किये बिना COVID 19 मरीजों को देखभाल कर रही हैं. WHO, इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सिंग और नर्सिंग नाउ, लोगों को नर्सों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि देने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए लोगों से अपील कर रहा है. साथ ही सोशल मीडिया में #RememerHealthHeros मुहिम भी शुरू की है. 

WHO इस अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के माध्यम से विश्व स्वास्थ्य संगठन देशों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध करता है :

1. नर्सों का स्वास्थ्य और व्यावसायिक सुरक्षा : इसमें उनके स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षात्मक उपकरणों तक पहुंच शामिल है अर्थात उन्हें उचित उपकरण उपलब्ध कराने चाहिए.

2. मानसिक स्वास्थ्य का समर्थन: COVID-19 महामारी के दौरान नर्स लगभग 24 घंटे काम कर रही हैं, ऐसे में उन्हें मानसिक रूप से समर्थन मिलना चाहिए. WHO ने नर्सो की सहायता के लिए, देशों से अपील की है कि समय पर वेतन, बीमार छुट्टी, बीमा और मानसिक सहायता के साथ प्रोत्साहित आदि कदम उठायें.

3. नर्सों को आवश्यक संसाधन प्रदान करना और वित्तीय सहायता , जो उन्हें COVID-19 और भविष्य के संकट पर प्रतिक्रिया देने और नियंत्रित करने में मदद कर सकते हैं.

Also Check,

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस इतिहास :

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 12 मई 1820 को जन्मी फ्लोरेंस नाइटिंगेल की याद में मनाया  जाता है. उनका सेवा भाव और समर्पण आज भी नर्सों को प्रेरणा देती है. उन्होंने 1860 में सेंट टॉमस अस्पताल और नर्सों के लिए नाइटिंगेल प्रशिक्षण स्कू‍ल की भी स्थापना की थी. 

नर्स दिवस मनाने का प्रस्ताव 1953 में अमेरिका के स्वास्थ्य, शिक्षा और कल्याण विभाग के एक अधिकारी डोरोथी सुदरलैंड ने रखा था. अमेरिका के राष्ट्रपति डेविट डी. आइजनहावर ने जिसकी घोषणा की. 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाने की घोषणा जनवरी, 1974 में की गई. इससे पहले 1965 से ही यह दिवस मनाया जाने लगा था और आज भी मनाया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें –

2020: Nurse और Midwife का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष

विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO) ने वर्ष 2020 को नर्स और मिडवाइफ के अंतर्राष्ट्रीय वर्ष के रूप में चुना है. 2030 तक सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज प्राप्त करने के लिए दुनिया को 9 मिलियन से अधिक nurses और midwives की आवश्यकता है। www.2020yearofthenurse.org भी देखें.

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material


TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *