Latest Hindi Banking jobs   »   Coronavirus Lockdown 2020 – Final Year...

Coronavirus Lockdown 2020 – Final Year के स्टूडेंट्स कैसे करें करियर प्लान

Coronavirus Lockdown 2020 – Final Year के स्टूडेंट्स कैसे करें करियर प्लान | Latest Hindi Banking jobs_2.1


Coronavirus Lockdown 2020: Time for Final Year Students to Revisit Career Goals
COVID 19 के खतरे को देखते हुए देश में लॉकडाउन को 3 मई, 2020 तक बढ़ा दिया गया है, जिससे शैक्षणिक संस्थान की छुट्टियाँ भी बढ़ रही हैं. कोरोनावायरस महामारी के फैलने के कारण न केवल भारत में, बल्कि पूरे विश्व के स्टूडेंट्स को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिससे स्टूडेंट्स का करियर इस समय रुक सा गया है. आगे क्या करना चाहिए यह स्टूडेंट्स नहीं  समझ पा रहे हैं, ऐसे में हम आपकी मदद करने का प्रयास इस लेख के माध्यम से करेंगे.  

Also Check,

कोरोनावायरस के चलते जो समय मिला है, वाह एक तरह से उन स्टूडेंट्स के लिए बहुत अच्छा समय है जो अपने करियर को लेकर confused हैं. वो इस समय का लाभ उठा सकते हैं और विचार कर सकते हैं कि क्या  करना हैं. हम मानते हैं कि आपने जितनी उम्मीद की होगी, अभी से समय उतना अच्छा start नहीं मिल पायेगा. पर फिर भी आपको  आगे के लिए खुद को तैयार रखना चाहिए.

कोरोनोवायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए lockdown बढ़ा दिया गया है. इस समय पूरी दुनिया में उथल-पुथल की स्थिति  है, इस मुश्किल दौर में युवाओं को एक बार फिर से मौजूदा स्थतियों को देखते हुए, अपने करियर के बारे में विचार करना चाहिए. मौजूदा समय की  different industries, state of the economy को ध्यान में रख कर ही अब आपको अपने करियर पर विचार करना चाहिए.

Check Government Jobs in 2020:

SBI PO 2020 RBI Grade B 2020 IBPS PO 2020 IBPS Clerk 2020


लॉकडाउन के चलते देश में आर्थिक संकट का माहौल है, लगातार शेयर की कीमत घट रही है. और कंपनियों को लगातार घाटा झेलना पड़ रहा है, जिसकी वजह से कंपनियों की स्थिति ख़राब होती जा रही है. ऐसे में अगले कुछ महीनों में प्राइवेट कंपनीयों में घाटे की वजह से  कर्मचारियों के वेतन में कटौती की जाएगी. इसके साथ ही बहुत की कंपनियां हो रहे लगातार घाटे की वजह से  employees को भी निकाल सकती हैं. ऐसी स्थिति में एक private job में जॉब सिक्यूरिटी नहीं है. साथ ही अभी किसी को नहीं पता कि यह lockdown अभी कितना लम्बा जायेगा, साथ ही इस lockdown में हुए हानि से कैसे उभरना है नहीं पता हैं. इस महामारी से उभरने में लम्बा समय लगने वाला है. जैसे स्थिति पहले थी वैसे स्थिति फिर से आने में लम्बा समय लगने वाला है.

ऐसे में एक सरकारी नौकरी ज्यादा भरोसेमंद हैं. इसके साथ एक अच्छा पे स्केल भी आपको Government Jobs में मिलता  है.   T.A., D.A., किराए और अन्य भत्ते सरकारी नौकरियों का अन्य लाभ है, इसके  साथ पदोन्नति के अच्छे अवसर भी मिलते हैं.  आज की परिस्थिति में Government Jobs ही करियर के लिए बेस्ट विकल्प हैं. 

Also Read,


हम जानते हैं  इस समय देश में लॉकडाउन है ऐसे में आपको किसी एक सरकारी परीक्षा का चुनाव करके आज से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. आप अपनी तैयारी के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म adda247 की मदद से सकते हैं, जो वर्षों से सरकारी परीक्षाओं की तैयारी में स्टूडेंट्स की मदद कर रहा हैं और हजारों स्टूडेंट्स adda247 की मदद से विभिन्न competitive exam में सफल भी हुए हैं. lockdown में समय का प्रयोग करें और different categories की  government jobs में से एक का  चुनाव करें. विभिन्न क्षेत्रों में जैसे Banking and InsuranceRailways and Defence, Teaching, Engineering और SSC आदि में से किसी एक क्षेत्र को आप चुन सकते हैं.

Also Read,


2020 में, भारत सरकार अपने विभिन्न संगठनों(organisations) में विभिन्न पदों(various posts ) के लिए 9000 से अधिक परीक्षाओं का आयोजन करेगी, जिसमें फाइनल इयर के स्टूडेंट्स आवेदन कर सकेंगे. हम समझते है कि यह मुश्किल दौर है पर अगर आप एक बेहतर करियर विकल्प का चुनाव अभी से करके, उसके लिए  तैयारी शुरू कर देते हैं तो निश्चित रूप से उसे प्राप्त कर पाएंगे. अगर आप तैयारी करना चाहते हैं और एक प्रतिष्ठित ऑनलाइन प्लेटफार्म की मदद चाहते हैं, तो आप adda247 और  हमारे experts की मदद ले सकते हैं. आप नीचे दिए गए लिंक की मदद से रजिस्टर करें और हमारे साथ जुड़ें :



Also Check,

Coronavirus Lockdown 2020 – Final Year के स्टूडेंट्स कैसे करें करियर प्लान | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: