Latest Hindi Banking jobs   »   Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana :...

Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana : कोरोना वायरस Relief Package

Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana : कोरोना वायरस Relief Package | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana: दुनिया भर COVID19 के 42 लाख से अधिक मामले हैं देश में भी 72 हजार के पार मामले पहुँच गए हैं. देश की अर्थव्यवस्था ठप पड़ गई है. ऐसे में सरकार ने आत्मनिर्भर भारत अभियान शुरू किया है और उसके तहत 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की है. इसमें उन सभी स्कीमों को भी शामिल किया गया है, जो शुरू की जा चुकी हैं. lockdown के बाद सबसे पहले सरकार ने 26 मार्च को 1.70 लाख करोड़ का फंड जारी किया था.


भारत में भी lockdown है. इस समय सरे काम ठप पड़ गए है. ऐसे में सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब और दिहाड़ी मजदूर हैं. इन गरीब लोगों के पास जीवन यापन के लिए कोई  बैकअप  या बचत नहीं है. सरकार इन सभी गरीबों की हर संभव मदद करने के प्रयास में जुटी हुयी है.  कोरोना के इस के मुश्किल दौर में जन-जन तक मूल भूत सुविधाएँ पहुँचाने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 26 मार्च को 1.70 लाख करोड़ का फंड जारी किया. जिसकी मदद से गरीबों की मदद की जा रही है. इसके तहत करोड़ों लोगों को लाभ भी पहुँचाया गया है.

Practice with,

गरीबों की मदद, भोजन और अन्य सुविधा उन तक पहुँचाने का प्रयास सरकार करेगी. गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को जरूरत की हर चीज उपलब्ध कराई जाएगी.
वित्त मंत्री ने गरीब कल्याण योजना के तहत एक पैकेज पर काम किया है जिसके माध्यम से गरीबों की मदद की जा सके
  • शहरी गरीब
  • ग्रामीण गरीब
  • प्रवासी कामगार
  • निम्न-आय वर्ग की महिलाएँ

जो योजनाएँ जारी की गई हैं, वे इस प्रकार हैं:
50 लाख रुपये का चिकित्सा बीमा जो 20 लाख लोगों को लाभान्वित करेगा
  • सहयोगी
  • नर्स
  • आशा कार्यकर्ता
  • अन्य स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ता
अगले तीन महीनों में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त मिलेगा
  • 5 किग्रा चावल / गेहूं (पहले से प्राप्त 5 किग्रा के अतिरिक्त)
  • 1 किलो दाल अपनी पसंद की
जन धन योजना में- रु. 2000 / –  8.69 करोड़ किसान खातों में (शुरुआत 1 अप्रैल से)
मनरेगा के सभी मजदूरों की दिहाड़ी 182 रुपये से बढ़ाकर 202 रुपये कर दी गई है.
दो किस्तों में 1000 / – रुपये दिए जाएंगे, जिससे तीन करोड़, गरीब लोग लाभान्वित होंगे
  • वरिष्ठ नागरिक
  • विधवाओं
  • विकलांग
204 मिलियन महिला जन धन खाता धारकों को अगले तीन महीनों के लिए 500 रुपये प्रति माह मिलेंगे.
उज्ज्वला योजना अगले तीन महीनों के लिए BPL परिवारों को मुफ्त में सिलेंडर के दिया जायेगा. इसका फायदा 8.3 करोड़ लोगों को मिलेगा
महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 20 लाख तक का लोन दिया जायेगा. पहले इन्हें 10 लाख तक का लोन दिया जाता था. यह लाभ दीनदयाल योजना के तहत दिया जायेगा.
महामारी की वजह से  EPFO scheme में संशोधन किया गया है, जो तीन महीने की मजदूरी जो भी कम हो, का भुगतान करने वाले को 75% non-refundable advance की अनुमति देगा

Practice with,

राज्यों को इसके लिए District Minerals Fund का उपयोग करने के निर्देश मिले हैं:
  • चिकित्सा परीक्षण
  • स्क्रीनिंग गतिविधियों
  • वायरस के प्रसार को रोकने के लिए Preventive measures
ये आठ अलग-अलग उपाय संकटों से निपटने में मदद करेंगे, जिसकी सराहना की जा रही है.



Also Read,



TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *