Latest Hindi Banking jobs   »   Fight Against COVID-19 : दिल्ली सरकार...

Fight Against COVID-19 : दिल्ली सरकार ने शुरू किया ऑपरेशन SHIELD

Fight Against COVID-19 : दिल्ली सरकार ने शुरू किया ऑपरेशन SHIELD | Latest Hindi Banking jobs_2.1

देश में कोरोना के अबतक 8504 मामले आ चुके हैं और लगभग 289 लोगों की जान जा चुका है, COVID के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार उससे बचाव के  हर संभव प्रयास कर रही हैं. दिल्ली में भी तेजी से मामले बढ़ रहे हैं, दिल्ली में अब तक 1154 मामले सामने आ चुके  हैं. ऐसे में राज्य की केजरीवाल सरकार ने कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए ऑपरेशन SHIELD की शुरुआत की है. जिसके तहत दिल्ली सरकार ने पहले ही दिल्ली के 20 इलाकों को सील कर दिया गया था, इसके बाद कुछ और इलाके भी सिल किये गए हैं, जिसके बाद अब सील किए गए इलाकों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है. जिन क्षेत्रों से COVID 19 के मामले आ रहे हैं उन्हें सील किया जा रहा है, जिससे  कोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोड़ा जा सके. सील किए गए इलाकों में न तो कोई अंदर आ सकता है और न ही कोई बाहर जा सकता है. 

क्या है ऑपरेशन शील्ड (Opertion SHIELD) 

दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए  जो ऑपरेशन SHIELD शुरू किया है, उसमें SHIELD शब्द का विस्तृत अर्थ है, जिसके जरिए सरकार कोरोना प्रभावित इलाकों की स्थिति को संभालने का प्रयास कर रही है जो इस प्रकार है –

S – यह S का  अर्थ सील करने से है अर्थात जिन इलाकों में COVID 19 के मरीजों की संख्या ज्यादा है, उन सभी इलाकों को सील कर दिया जाए.

H –  यह H का  अर्थ होम क्वॉरंटीन करने से है. जिन इलाकों को सील किया जायेगा वहा के लोगों को होम क्वॉरंटीन में रखा जायेगा अर्थात उन्हीं के घर में क्वॉरंटीन कर दिया जायेगा, जिससे ये लोग बाहर न निकल सकें.

I – यह I का  अर्थ आईसोलेशन के साथ-साथ ट्रेसिंग करने से है. अर्थात कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए हर एक व्यक्ति को ट्रेस किया जाएगा व उसे आईसोलेट कर दिया जाएगा.

E – यह E का  अर्थ आवश्यकत वस्तुओं की सप्लाई करने से है. अर्थात इस मुश्किल घड़ी में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई रुकनी नहीं चाहिए.

L – यह L का अर्थ सील किए गए इलाके को सेनिटाइज करने से है. जिससे संक्रमण को समाप्त किया जा सके.

D – यह D का अर्थ घर-घर जाकर यह बीमार व्यक्तियों का पता लगाने से है.

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *