Latest Hindi Banking jobs   »   देशव्यापी लॉकडाउन: इन 21 दिनों में...

देशव्यापी लॉकडाउन: इन 21 दिनों में क्या खुला रहेगा और क्या होगा बंद

देशव्यापी लॉकडाउन: इन 21 दिनों में क्या खुला रहेगा और क्या होगा बंद | Latest Hindi Banking jobs_2.1

India declares 21-day ‘total lockdown’ as coronavirus cases rise

India’s 1.3 billion people to begin world’s largest virus lockdown after PM Modi makes announcement in a TV address.

भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार देर रात देश को कोरोना वायरस के सम्बन्ध में संबोधित किया. जिसमें देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की गयी. इसमें 25 मार्च ,12 A.M. से 21 दिन तक अर्थात 14 अप्रैल तक के लिए National Lockdown रहेगा. हम समझते हैं कि यह मुश्किल घड़ी है पर आपको धैर्य रखना चाहिए. PM मोदी ने अपनी स्पीच का अंत इस वाक्य से किया “जान है तो जहान है”. इस समय हर कोई इस बात को जानना चाहता है कि अगर सब बंद हो जाएगा, तो ऐसे में हमारी ज़रूरतें कैसे पूरी होंगी?     

देश को कोरोना वायरस से बचाने के लिए 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग को सख्त तरीके से लागू करने के लिए यह कदम उठाया गया है. हम यहाँ आपको बता रहे हैं कि इन 21 दिनों के दौरान कौन सी सेवाएं जारी रहेंगी और क्या -क्या बंद हो जाएगा। नीचे दी गयी जानकारियों को ध्यान से पढ़ें : 

बस-ट्रेनें  : 
सभी तरीके के पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद होंगे। बस या ट्रेन सेवाएं नहीं चलेंगी।

आप कहां नहीं जा सकेंगे : 
शिक्षण संस्थान, ट्रेनिंग, रीसर्च, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे. सभी रेस्तरां, दुकानें, ईटरी बंद रहेंगी. सार्वजनिक स्थान जैसे मॉल, हॉल, जिम, स्पा, स्पोर्ट्स क्लब बंद रहेंगे. धार्मिक और पूजास्थल बंद करेंगे. किसी भी धार्मिक आयोजन की इजाजत नहीं होगी। सोशल, पॉलिटिकल, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, अकैडेमिक, कल्चल कार्यक्रमों की इजाजत नहीं होगी. अंतिम संस्कार की स्थिति में 20 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की इजाजत नहीं होगी.
पूरी तरह बंद कौन कौन सी जगह होंगी : 
केंद्र और राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी दफ्तर, ऑटोनॉमस/सबऑर्डिनेट ऑफिस और पब्लिक कॉर्पोरेशन बंद रहेंगे। कमर्शियल और प्राइवेट संस्थान बंद रहेंगे। सभी फैक्ट्रियां, वर्कशॉप, ऑफिस, गोदाम, हफ्ते में लगने वाली मार्केट बंद रहेंगी. 
कहां होता रहेगा काम?
डिफेंस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, राजकोष, डिजास्टर मैनेजमेंट, बिजली उत्पादन और ट्रांसमिशन यूनिट, पोस्ट ऑफिस, नैशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर, पूर्वानुमान की एजेंसियां खुली रहेंगी। पुलिस, होम गार्ड, सिविल डिफेंस, फायर और इमर्जेंसी सर्विस, जेल, जिला प्रशासन और राजकोष, बिजली, पानी और सैनिटेशन का काम होता रहेगा।
कौन से ऑफिस खुले रहेंगे :
बैंक, बीमा ऑफिस और एटीएम खुले रहेंगे. प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करता रहेगी. टेलिकम्यूनिकेशन, इंटरनेट सेवाएं, ब्रॉडकास्टिंग और केबल, आईटी सर्विसेज में काम होता रहेगा, लेकिन जितना हो सके वर्क फ्रॉम होम करना होगा। सिक्यॉरिटी ऐंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया के आदेश के अनुसार कैपिटल और डेट मार्केट सर्विस जारी रहेगी। प्राइवेट सिक्यॉरिटी सेवाएं जारी रहेंगी। कोल्ड स्टोरेज और वेयरहाउस खुले रहेंगे। 
कौन सी दुकानें खुलेंगी :  
हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर पर बंदी नहीं होगी। केमिस्ट की शॉप, मेडिकल इक्विपमेंट की दुकानें, लैब और राशन की दुकानें खुली रहेंगी। डॉक्टर के यहां जाने की इजाजत होगी। अस्पताल, डिस्पेंसरी, क्लीनिक, नर्सिंग होम खुले रहेंगे। पेट्रोल, सीएनजी, एलपीजी, पीएनजी जैसी सेवाएं चालू रहेंगी। जनवितरण प्रणाली वाली और आम राशन की दुकानें खुली रहेंगी, फल और सब्जी, डेयरी और दूध, मीट और मछली, चारे की दुकानें खुली रहेंगी।
गाड़ियों का संचालन :
प्राइवेट गाड़ियों के संचालन की इजाजत भी बेहद जरूरी हालातों में दी जायेंगी। केवल मेडिकल जरूरत के लिए, राशन, दवा, दूध और सब्जी खरीदने जाने के लिए इजाजत होगी। खाने, दवाइयों, मेडिकल इक्विपमेंट की ई-कॉमर्स के जरिए डिलिवरी जारी रहेगी। ऐंबुलेंस सेवा भी जारी रहेगी। मेडिकल कर्मियों, नर्स, पैरा-मेडिकल स्टाफ और हॉस्पिटल के सपॉर्ट स्टाफ को ट्रैवल की इजाजत होगी।