Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Exam Syllabus 2023

Bank Exam Syllabus 2024 in Hindi: बैंक परीक्षा सिलेबस, देखें IBPS, SBI, RBI परीक्षा का सिलेबस और पैटर्न

Bank Exam Syllabus 2024 in Hindi

जो उम्मीदवार बैंकिंग परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, उन्हें बैंक परीक्षा सिलेबस 2024 के बारे में पता होना चाहिए। किसी भी परीक्षा की तैयारी शुरू करने के लिए सबसे पहले उसके सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को जानना जरूरी है। आने वाले महीनों में कई बैंक परीक्षाएँ होने वाली हैं, इसलिए तैयार किए जाने वाले टाॅपिकों की बुनियादी समझ के लिए उम्मीदवारों को बैंक परीक्षा सिलेबस 2024 की जानकारी होनी चाहिए। बैंक परीक्षा सिलेबस 2024 में मुख्य रूप से चार विषय – English Language, तार्किक अभियोग्यता (Reasoning Ability) , संख्यात्मक अभियोग्यता (Quantitative Aptitude) और सामान्य जागरूकता (General Awareness) होते हैं. इस लेख में, हमने विस्तृत बैंक परीक्षा सिलेबस 2024 और परीक्षा पैटर्न पर चर्चा की है, जिसे उम्मीदवारों को ध्यान से पढ़ना चाहिए और आगामी परीक्षाओं के लिए उसी के अनुसार तैयारी करनी चाहिए।

Bank Syllabus 2024

बैंकिंग क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षा आम तौर पर दो पदों अर्थात क्लर्क और स्केल I ऑफिसर (प्रोबेशनरी ऑफिसर / स्पेशलिस्ट ऑफिसर) के लिए आयोजित की जाती है। पहली वाली दो स्तरीय प्रक्रिया (प्री + मेन) है जबकि दूसरी वाली एक तीन स्तरीय प्रक्रिया (प्री + मेन + इंटरव्यू) है। कुछ प्रमुख बैंकिंग परीक्षाओं में IBPS PO, IBPS क्लर्क, IBPS RRB क्लर्क, IBPS RRB ऑफिसर स्केल I, ऑफिसर स्केल- II, RBI ग्रेड B, RBI असिस्टेंट, SBI क्लर्क, SBI PO आदि शामिल हैं। आज, इस लेख में हम आपको परीक्षा के पैटर्न के साथ-साथ बैंक परीक्षा 2024 का पूरा सिलेबस दे रहे है जो आगामी परीक्षा के लिए आपके परफार्मेंस को बेहतर बनाने में आपकी मदद करेगा।

Quantitative Aptitude Reasoning English Language General/Economy/Banking Awareness Computer Aptitude
Number System, Series Puzzle Reading Comprehension Banking and Financial Awareness Internet
Simplification & Approximation Syllogism Error Detection Current Affairs (4-5 Months) Memory
Ratio & Proportion, Partnership  Seating Arrangement Vocabulary Static Awareness Keyboard Shortcuts
Percentage Input-Output Phrase Replacement   Computer Abbreviation
Mixtures & Allegations Blood Relations Word Association   Microsoft Office
Average & ages   Sentence Improvement   Computer Hardware
Profit & Loss Direction sense Para Jumbles   Computer Software
Time and work & Pipe and cistern Data Sufficiency Cloze Test   Operating System
Simple Interest & Compound Interest Coding-Decoding Spelling Errors   Networking
Time & Distance, Boat & stream Inequalities Fill in the blanks   Computer Fundamentals/Terminologies
Permutation, Combination & Probability Logical Reasoning Column Based Fillers   Number System
Mensuration (2D&3D)   Sentence Connectors   Basic of Logic Gates
   Data Interpretation ( Bar, line, pie, mixed, missing, arithmetic, radar),   Word Replacement    
Caselet   Word Usage    
    Sentence Rearrangement    
    Sentence Completion    

Bank Exam 2024 Exam Pattern

बैंकिंग परीक्षा की तैयारी की दिशा में पहला कदम सिलेबस और परीक्षा पैटर्न का विस्तृत विश्लेषण करना है। अधिकांश बैंकिंग परीक्षाओं का परीक्षा पैटर्न एक जैसा होता है। बैंकिंग परीक्षा के पहले चरण अर्थात प्रारंभिक चरण में निम्नलिखित सेक्शन होते हैं:

  • संख्यात्मक अभियोग्यता (Quantitative Aptitude)
  • तार्किक अभियोग्यता (Reasoning Ability)
  • English Language

Exam Pattern: Prelims

क्लर्क वर्ग और प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद के लिए अधिकांश बैंकिंग परीक्षाओं का प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न एक जैसा ही होता है। परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के कठिनाई स्तर में अंतर आता है। प्रीलिम्स परीक्षा का पैटर्न इस प्रकार है:

S. No. Name of Test No. of Question Maximum Marks Duration
1. English Language 30 30 20 Minutes
2. Reasoning 35 35 20 Minutes
3. Numerical Ability 35 35 20 Minutes
Total 100 100 60 minutes

Exam Pattern: Mains

मेंस में करेंट अफेयर्स/बैंकिंग अफेयर्स/फाइनेंशियल अवेयरनेस आदि के रूप में जनरल अवेयरनेस के अलावा डेटा इंटरप्रिटेशन एंड एनालिसिस, English Language, रीजनिंग एबिलिटी एडवांस लेवल के होते हैं।

  • For Clerk Post

क्लर्क वर्ग की भर्ती के लिए मेंस का परीक्षा पैटर्न इस प्रकार है:

Subjects No. of Questions Maximum Marks Duration
English Language 40 40 35 minutes
Quantitative Aptitude 50 50 45 minutes
Reasoning Ability and Computer Aptitude 50 60 45 minutes
General/Financial Awareness 50 50 35 minutes
Total 190 200 160 minutes
  • For Probationary Officer(PO) post

PO मेन्स परीक्षा पैटर्न में वस्तुनिष्ठ पेपर के साथ-साथ वर्णनात्मक पेपर भी शामिल होता है। मेन्स परीक्षा का पैटर्न इस प्रकार है: वस्तुनिष्ठ पेपर-

Section No. of Questions Maximum Marks  Duration
English Language 35 40 40 minutes
Data Analysis & Interpretation 35 60 45 minutes
Reasoning & Computer Aptitude 45 60 60 minutes
General Awareness, Economy & Banking Awareness 40 40 35 minutes
Total 155 200 180

मेंस परीक्षा के डिस्क्रिप्टिव पेपर में English Language (Letter writing and essay सेक्शन) शामिल हैं। इस सेक्शन से 2 प्रश्न होते हैं जिनके लिए 30 मिनट का समय दिया जाता है और यह अधिकतम 25 अंक का होता है। प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने के बाद उम्मीदवारों को एक इंटरव्यू देना होता है। जब उम्मीदवार इन तीनों स्टेप्स को पास कर लेता है तो वह प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद के लिए क्वालीफाई हो जाता है।

SO Bank Exam Pattern 2024

A. प्रीलिम्स परीक्षा स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) प्रीलिम्स बैंक परीक्षा पैटर्न 2024 विभिन्न पदों जैसे लाॅ ऑफिसर, IT ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, मार्केटिंग ऑफिसर आदि का नीचे उल्लेख किया गया है।
> लाॅ ऑफिसर और राजभाषा अधिकारी के पद के लिए
Sr. No. Name of Tests No. of Questions Maximum Marks Medium of Exam Duration
1. English Language 50 25 English 40 minutes
2. Reasoning 50 50 English and Hindi 40 minutes
3. General Awareness with Special Reference to Banking Industry 50 50 English and Hindi 40 minutes
  Total 150 125   120 minutes

> IT ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, HR/पर्सनल ऑफिसर और मार्केटिंग ऑफिसर के पद के लिए

Sr. No. Name of Tests  No. of Questions Maximum Marks Medium of Exam Duration
1. English Language 50 25 English 40 minutes
2. Reasoning 50 50 English and Hindi 40 minutes
3. Quantitative Aptitude 50 50 English and Hindi 40 minutes
  Total 150 125   120 minutes
B. मेन्स परीक्षा मेन्स परीक्षा के पैटर्न में विभिन्न पदों के लिए प्रोफेशनल नॉलेज शामिल होती है।

लॉ ऑफिसर, IT ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, HR/पर्सनल ऑफिसर और मार्केटिंग ऑफिसर पद के लिए

Name of the Test No. of Questions Maximum Marks Medium of Exam Duration
Professional Knowledge 60 60 English & Hindi 45 minutes
 
> राजभाषा अधिकारी के पद के लिए
Name of the Test  No. of Questions Maximum Marks  Medium of Exam Duration 
Professional Knowledge (Objective) 45 60  English & Hindi  30 minutes
Professional Knowledge (Descriptive) 2  English & Hindi  30 minutes

Bank Exam Syllabus 2024

अपनी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले, यह जानना बुद्धिमानी है कि वास्तव में आपको क्या पढ़ना है। कई बार उम्मीदवार वास्तव में कड़ी मेहनत करते हैं, पर्याप्त समय देते हैं लेकिन फिर भी चयनित नहीं हो पाते हैं। जिन कारणों से हम पता लगा सकते हैं उनमें से एक यह है कि उम्मीदवार आमतौर पर सिलेबस से भटक जाते हैं। वे हाई लेवल के प्रश्नों को हल करने में इतना समय लगाते हैं कि वे वास्तव में यह भूल जाते हैं कि पहला चरण प्रीलिम्स का होता है और इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न ईज़ी से माॅडरेट लेवल के होते हैं जबकि मेंस परीक्षा में प्रश्नों का लेवल माॅडरेट से हाई होता है। स्पीड न होने के कारण अधिकांश उम्मीदवार प्रथम चरण में पास नहीं हो पाते हैं।

यह सलाह दी जाती है कि आप हाई डिफिकल्टी लेवल के मॉक टेस्ट न दें क्योंकि इससे आपका कोई उद्देश्य पूरा नहीं होगा। सिलेबस को जानें और उससे भटके नहीं, यह उन गोल्डन रूल्स में से एक है जिसे उम्मीदवारों को बैंकिंग क्षेत्र की परीक्षाओं में अच्छा परफार्म करने के लिए सीखने और समझने की आवश्यकता है।

आम तौर पर, सभी प्रमुख बैंकिंग परीक्षाओं का सिलेबस एक जैसा रहता है। यहां सभी प्रमुख परीक्षाओं के सिलेबस के डायरेक्ट लिंक नीचे दिए गए हैं:

 

Bank Selection Procedure

उम्मीदवारों को बैंकिंग क्षेत्र में विभिन्न जॉब प्रोफाइल की चयन प्रक्रिया की जानकारी होनी चाहिए क्योंकि यह सभी चरणों के लिए उनकी तैयारियों को आकार देगा। नीचे विभिन्न पदों के लिए बैंक चयन प्रक्रिया दी गई है:
Posts Selection Procedure
Bank Clerk (Office Assistant) The selection process of a Bank Clerk consists of only two stages:
  • Preliminary Examination
  • Mains Examination
Bank PO (Probationary Officer) The selection process of a Bank PO consists of 3 Stages:
  • Preliminary Examination
  • Mains Examination
  • Interview
Bank SO (Specialist Officer) The recruitment of a Bank SO will consist of two stages:
  • Common Written Examination
  • Interview
हम आशा करते हैं कि यह लेख उन सभी उम्मीदवारों के लिए उपयोगी होगा जो आगामी बैंकिंग परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। Adda247 के साथ प्रैक्टिस करते रखें !!
Bank Exam Syllabus 2024 in Hindi: बैंक परीक्षा सिलेबस, देखें IBPS, SBI, RBI परीक्षा का सिलेबस और पैटर्न | Latest Hindi Banking jobs_20.1
 
 

Bank Exam Syllabus 2024 in Hindi: बैंक परीक्षा सिलेबस, देखें IBPS, SBI, RBI परीक्षा का सिलेबस और पैटर्न | Latest Hindi Banking jobs_30.1

FAQs

बैंक जॉब्स 2023 को क्रैक करने के लिए आपको किन विषयों की तैयारी करनी चाहिए?

बैंक जॉब्स 2023 को क्रैक करने के लिए आपको संख्यात्मक अभियोग्यता (quantitative aptitude), English language, तार्किक अभियोग्यता (reasoning ability) और सामान्य जागरूकता (general awareness) विषयों को पढ़ने की आवश्यकता है।

बैंक पीओ और क्लर्क परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता क्या है?

बैंक पीओ और क्लर्क की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए.

क्या फ्रेशर्स बैंकिंग परीक्षा के लिए पात्र हैं?

हाँ! फ्रेशर्स बैंकिंग परीक्षा के लिए पात्र हैं.

बैंकिंग क्षेत्र में सालाना कितनी रिक्तियां जारी की जाती हैं?

बैंकिंग क्षेत्र में सालाना औसतन 50,000 से अधिक रिक्तियां जारी की जाती हैं.

क्या सभी बैंक जॉब भर्ती प्रक्रिया में इंटरव्यू होता है? उत्तर: नहीं, क्लर्क स्तर की भर्ती के लिए कोई साक्षात्कार नहीं है.

नहीं, क्लर्क स्तर की भर्ती के लिए कोई साक्षात्कार नहीं है.