Latest Hindi Banking jobs   »   Corona crisis : स्टूडेंट्स इस समय...

Corona crisis : स्टूडेंट्स इस समय का करें सदुपयोग, खुद को रखें प्रेरित

Corona crisis : स्टूडेंट्स इस समय का करें सदुपयोग, खुद को रखें प्रेरित | Latest Hindi Banking jobs_2.1
कोरोना वायरस पिछले सौ सालों की सबसे बड़ी महामारी में से एक है, जिसने अब तक दुनिया भर में लगभग 3 लाख लोगों की जान ले ली है और 40 लाख से भी ज्यादा लोग इस्सी चपेट में आ चुके हैं. देश में भी लगातार केस बढ़ रहें हैं, ऐसे में लोगों के अन्दर डर का माहौल है. पर यह समय घबराने का नहीं है. आपको इससे बचाव के लिए उचित उपाय करने चाहिए. सरकार सख्त फैसले ले रही है और आपको घर में रहने की सलाह दी जा रही है. ऐसे में आपको घर में रह कर इस खतरनाक वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़नी चाहिए. खुद पर भरोसा रखिये कि आप इस  विपरीत परिस्थिति में खुद को कमजोर नहीं होने देंगे. अगर आपको खुद पर भरोसा है और हम सब एक साथ इस भयानक बीमारी के खिलाफ लड़ते हैं, तो सफलता अवश्य मिलेगी.
यह भी पढ़ें – 

इस मुश्किल दौर में घर पर रहना ही COVID 19 के खिलाफ सबसे बड़ी लड़ाई हैं. हम यह जानते हैं कि महीनों से आप घर में बैठे-बैठे  परेशान हो गए हैं. फिर भी इस खतरनाक बिमारी से लड़ने का कोई और विकल्प अभी तक नहीं है. ऐसे में इस समय का कैसे आप उपयोग करते हैं यह आप पर निर्भर करता है. जो स्टूडेंट्स स्कूल. कॉलेज में हैं या किसी भी Competitive Exam की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें इस समय का  सदुपयोग करना चाहिए. इसके दो लाभ हैं  पहला तो कि आप bored नहीं होंगे. दूसरा आप खुद को सफलता के  लिए तैयार कर पाएंगे. आप सभी स्टूडेट्स को इस  समय का उपयोग अध्ययन में करना चाहिए. नॉलेज एक ऐसी संपत्ति है, जो कभी ख़त्म नहीं होती. साथ में अगर आप लाइफ में सक्सेस प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको इस समय का उपयोग ज्ञान अर्जित करने में करना चाहिए. 

अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं या आगे कभी किसी भी बैंकिंग, सरकारी परीक्षा में बैठने वाले हैं और success होना चाहते हैं तो आपको अपनी preparation जारी रखनी चाहिए. आपको यह ध्यान में रखना चाहिए कि हालात काबू में आते ही विभिन्न स्थगित परीक्षाओं का आयोजन, जल्द से जल्द किया जायेगा. ऐसे में आपके पास तब तैयारी का पर्याप्त समय नहीं होगा. अब कई लोग सोच रहे होंगे कि बिना स्टडी मटेरियल के तैयारी कैसे करें? तो हम आपको बता दें कि आज कल competitive exam की तैयारी के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म सबसे बेहतर संसाधन है, जिनका उपयोग आपको आगामी परीक्षाओं  की तैयारिया के लिए आप कर सकते हैं. ऑनलाइन प्लेटफार्म adda247 की मदद भी आप ले सकते हैं.  Adda247 बैंकिंग, SSC, शिक्षण, रक्षा, रेलवे, इंजीनियरिंग, UPSC, GATE & IIT JAM, CLAT, CA, IIT / Medical आदि सभी क्षेत्रों की परीक्षाओं के लिए स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराता है. जिसकी मदद से आप अपनी तैयारी को आगे बढ़ा सकते हैं. 
यह भी देखें – 

यह जो समय आपको मिला है, उसे व्यर्थ में जाया न होने दें. उपयोग करें. समय कभी वापस नहीं आता हैं. ये जो समय आपको मिला है, हम जानते हैं कि भयंकर महामारी का  परिणाम है. पर अगर आप इसका सभी से लाभ उठाते हैं तो यह नेगेटिव टाइम भी आपके लिए पॉजिटिव हो सकता हैं. भूल जाइये दुनिया में क्या चल रहा है. बस इतना समझ लीजिये कि आपको यह एक अवसर दिया गया है कि घर पर रह कर कुछ आप कुछ बड़ा कर सकें. 

हर सिक्के के दो पहलु होते हैं, यह आप पर निर्भर करता हैं कि आप किसी नजर से किसी चीज के लेते हैं. मुश्किल समय में सकारात्मक दृष्टि से देखने वाले  लोग, जीवन के मार्ग सफलता अवश्य प्राप्त करते हैं. बुद्धिमान लोग अक्सर मुसीबत को चुनौती की तरह लेते हैं और डट कर उनका सामना करते हैं. ऐसे में आपको भी इस मुश्किल घड़ी का फ़ायदा उठाना चाहिए और  घर में रह कर आगे की लड़ाई के  लिए खुद को तैयार करना चाहिए.  

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Practice With:


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *