Latest Hindi Banking jobs   »   3 मई तक बढ़ाया गया लॉक...

3 मई तक बढ़ाया गया लॉक डाउन , PM Modi के स्पीच की 10 मुख्य बातें (PM Modi extends national lockdown till May 3)

3 मई तक बढ़ाया गया लॉक डाउन , PM Modi के स्पीच की 10 मुख्य बातें (PM Modi extends national lockdown till May 3) | Latest Hindi Banking jobs_2.1

PM Modi extends national lockdown till May 3

देश में बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक आगे बढ़ाया गया है. आज प्रधान मंत्री ने देश को सुबह 10 बजे संबोधित किया और बताया कि इस समय lockdown को आगे बढ़ाना जरुरी हैं. दुनिया के मुकाबले देश की स्थिति मजबूत है पर फिर भी COVID 19 के खतरे को देखते हुए इस समय 3 मई तक lockdown बढ़ा दिया गया है. PM ने कहा कि कुछ क्षेत्रों को जहां नए मामले नहीं है वहां कुछ शर्तों के साथ छूट दी जा सकती हैं. तो जानते हैं कि क्या कहा PM मोदी ने आज स्पीच में. ये हैं ख़ास बातें – 

लॉकडाउन 2.0 की मुख्य बातें-

  • 3 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन.
  • कल लॉकडाउन.की विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी.
  • 20 मई तक जिला स्तर पर निगरानी रखी जाएगी.
  • जहाँ नए मामले नहीं हैं, वहां 20 अप्रैल के बाद कुछ छूट दी जाएगी.
  • ये छूट कुछ शर्तों पर दी जाएगी. ये शर्ते बहुत सख्त होगी.
  • एक भी केस आते ही यह छूट ख़त्म कर दी जाएगी.
  • किसानों की रबी की फ़सल न बर्बाद हो इसलिए राज्य और केंद्र मदद करेंगे 
  • देश में इस समय 220 लैब कार्य  कर रही हैं, जहाँ कोरोना टेस्ट होगा. 
  • हॉटस्पॉट बनने वाले क्षेत्रों पर निगरानी रखी जाएगी.

इन 7 बातों पर माँगा देशवासियों का सहयोग- 

  • अपने घर के बुजुर्गों का ध्यान रखें. 
  • lockdown और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें 
  • अपनी immunity system  बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय के निर्देशों का पालन करें
  • कोरोना सक्रमण रोकने के लिए आरोग्य सेतु app को डाउनलोड करें और प्रयोग करें.
  • जितना हो सके गरीब परिवार की मदद करें  
  • आप अपने व्यवसाय, उद्योग में आपके साथ कार्य करने वाले लोगों को नौकरी से न निकालें.
  • देश के कोरोना योद्धाओं का आदर और सम्मान करें  

स्पीच की अन्य ख़ास बातें –

  • देशवासियों की जान से बढ़ कर कुछ भी नहीं. 
  • देश ने सामूहिक शक्ति का प्रदर्शन किया.
  • भारत ने वक्त रहते  एअरपोर्ट में स्क्रीनिंग शुरू की.
  • हमने वक्त रहते 21 दिन का लॉकडाउन का कदम उठाया.
  • अन्य देशों के मुकाबले भारत ने संक्रमण रोकने के अच्छे प्रयास किये.
  • भारत दुनिया के मुकाबले संभली हुई स्थिति में है.
  • भारत ने समस्या बढ़ने के इंतज़ार नहीं किया. 
  • हमने कोरोना रोकने के लिए तेजी से उठाये कदम. 
  • 550 केस होते ही हमने सम्पूर्ण lockdown कर दिया था.

वयं राष्ट्रे जागृयाम!

(हम राष्ट्र को जीवंत ओर जाग्रत बनाए रखेंगे)


TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *