जमीनी स्तर काम करते हमारे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और आवश्यक सेवा प्रदान करते लोगों का धन्यवाद, दिल्ली जीतेगी, कोरोना हारेगा
यह भी देखें –
- जानिये, COVID 19 से जुड़ा हर पहलू, हर जानकारी
- COVID-19 Curfew : e-Pass बनवाने के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- COVID 19 संक्रमण से बचने में ये मोबाइल एप्लिकेशन करेंगे मदद
आइये जानते है क्या काया सुविधाएँ इस वेबसाइट के माध्यम से दी जा रही है.
कंटेनमेंट जोन
COVID-19 जांच केंद्र
जरूरी सेवाओं के प्रमुख स्थान –
62 अस्थायी राहत केंद्र की लिस्ट भी दी गई है साथ ही भूख राहत केंद्र की एक अलग लिस्ट दी गई है.
यह भी पढ़ें –
- ये हैं देश के 170 हॉटस्पॉट जिले, जो कोरोना से सबसे ज्यादा हैं प्रभावित
- ये हैं देश के कोरोना वायरस से मुक्त आठ राज्य
- Plasma therapy – अब प्लाज्मा थेरपी से होगा कोरोना का इलाज, जाने क्या है प्लाज्मा थेरपी
ई-पास की सुविधा
इस वेबसाइट के माध्यम से यात्रा ई-पास, राशन, या ई-कूपन के लिए आवेदन कर सकता है. इसके साथ ही आप आवेदन किये गए ई-पास या ई-कूपन की स्थिति जांच सकते हैं.
सामान्य प्रश्नों के जवाब
इस सेक्शन के माध्यम से आप अपने इन प्रश्नों के जवाब प्राप्त कर सकते हैं-
1) कोरोना वायरस के सामान्य लक्षण क्या हैं?
2) कोरोना से अधिक खतरा किसे है?
3) अगर मुझे लगता है कि मुझे कोरोना है तो आपको क्या करना चाहिए?
4) आप अपने आप को संक्रमण से कैसे बचा सकते हैं?
5) स्क्रीनिंग और परीक्षण केंद्र
6) खाद्य और राशन वितरण
7) ई-पास लिए आवेदन कैसे करें?
8) जरूरतमंदों के लिए आर्थिक सुविधा
9) मैं कैसे मदद कर सकता हूं?
यह भी पढ़ें
- आयुष मंत्रालय Guidelines : Immunity बढ़ाने के लिए अपनाएं ये तरीके
- Lockdown Zones : क्या हैं रेड, ऑरेंज और ग्रीन ज़ोन ?
संक्रमण से जुड़ी सभी अपडेट
वीडियो संदेश और हेल्पलाइन नंबर
इस वेबसाइट पर दिल्ली सरकार का कोविड-19 का व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 88-0000-77-22 भी जारी किया गया है. आखिर में एक वीडियो मैसेज भी है, जिसमे कोविड-19 बीमारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है.
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material
Practice with,