Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO मेंस परीक्षा : 30...

IBPS PO मेंस परीक्षा : 30 दिनों का स्टडी प्लान

IBPS PO मेंस परीक्षा : 30 दिनों का स्टडी प्लान | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा 12 और 19 अक्टूबर 2019 को आयोजित की गई है। प्रतिष्ठित सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में प्रोबेशनर ऑफिसर (PO) के रूप में अपना करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया होगा। IBPS PO मेंस 2019 परीक्षा के लिए बहुत अधिक समय नहीं बचा है। जो उम्मीदवार अपना सुनिश्चित चयन चाहते हैं, उन्हें IBPS PO प्रीलिम्स रिजल्ट का इंतजार नहीं करना चाहिए और मेंस परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा 30 नवंबर 2019 को आयोजित होने वाली है। मुख्य परीक्षा के लिए लगभग एक महीने का समय बचा है, आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए इस एक महीने आपको धैर्य से काम लेना होगा। परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के इच्छुक उम्मीदवारों को परीक्षा की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए IBPS PO परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और पिछले वर्ष के पेपर देखने चाहिए। Adda247, बैंकिंग परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को सर्वांगीण मार्गदर्शक प्रदान करने का प्रयास करता है। आपकी सफलता को आसान बनाने के लिए हम यहाँ 30 दिनों का स्ट्रेटेजी प्लान लेकर आये हैं। यह स्टडी प्लान आईबीपीएस पीओ सिलेबस और प्रश्नपत्र के रुझानों को ध्यान में रखने के लिए तैयार की गई है। इस स्टडी प्लान के अलावा, आप दैनिक वोकैब और अन्य स्टडी नोट्स की भी मदद, अपनी तैयारी में ले सकते हैं।

यह लेख आपको अपने IBPS PO मेन्स परीक्षा की दिशा में एक पूर्ण मार्गदर्शिका देगा। जिसमें परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम, चयन प्रक्रिया भी शामिल है।

IBPS PO मेंस परीक्षा पैटर्न 2019

IBPS PO मेंस परीक्षा पैटर्न IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न से अलग है। मुख्य परीक्षा में 200 अंकों के वैकल्पिक प्रश्न और 25 अंकों के वर्णनात्मक प्रश्न पूछे जायेंगे। ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट दोनों ऑनलाइन आयोजित की जाती है। 25 अंको की वर्णनात्मक परीक्षा के लिए समयसीमा 30 मिनट है, जिसमें अंग्रेजी भाषा (Letter Writing & Essay) का एक परीक्षण है। यहां आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा पैटर्न 2019 दिया जा रहा है:

S.No. Name of Tests(Objective) No. of Questions Maximum Marks
1 Reasoning & Computer Aptitude 45 60
2 English Language 35 40
3 Data Analysis & Interpretation 35 60
4 General/ Economy/ Banking Awareness 40 40
Total 155 200

 

IBPS PO मेंस सिलेबस 2019

IBPS ने अपनी वेबसाइट पर IBPS PO परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम जारी किया है। उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम के अनुसार तैयारी करनी चाहिए, इससे  उन्हें अध्ययन सामग्री जुटाने में मदद मिलेगी। IBPS का पूरा पाठ्यक्रम पढ़ना और समझना आवश्यक है। 

IBPS PO चयन प्रक्रिया 2019

यह तीन चरणों में पूरी होती है :
  • प्रीलिम्स परीक्षा 
  • मैन्स परीक्षा (वैकल्पिक + वर्णनात्मक )
  • साक्षात्कार 
उम्मीदवारों को पीओ के रूप में बैंक में भर्ती किया जायेगा, जिसके  लिए सभी चरणों में उत्तीर्ण होना होगा।  फ़ाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर चयनित उम्मीदवारों को भर्ती किया जायेगा, जिसे मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंक और साक्षात्कार दौर में प्राप्त अंकों का योग करके बनाया जायेगा।

IBPS PO मेंस स्टडी प्लान 2019

IBPS PO Mains परीक्षा में कुल 4 अनुभाग होते हैं: मात्रात्मक योग्यता, तर्क क्षमता, अंग्रेजी और सामान्य / बैंकिंग / आर्थिक जागरूकता। हम नीचे IBPS PO मेन्स 2019 के लिए दिनवार अध्ययन योजना लेकर आए हैं:

Dates Quantitative Aptitude Reasoning  English
31st October Mixtue & Allegation, Partnership, Misc DI Circular Puzzle, Direction, Coding Decoding English Misc
1st November Profit and Loss, Time and Work, Simplification Linear Puzzle, Blood Relation, Miscellaneous English Misc
2nd November Practice Set Practice Set Practice Set
3rd November Practice Set Practice Set Practice Set
4th November Trains, Misc DI, Caselet Floor Puzzle, Input-Output, Short Puzzle Cloze Test,Para-Jumble
5th November Quantity Based, Quadratic Inequalities, Missing Series Designation based puzzle, Data sufficiency, Direction R.C,Column Based
6th November SI & CI, Boat & Stream, Approximation Month Based Puzzle, Coding-decoding, Miscellaneous Sentence Rearrangement,Starters
7th November Average, Ages, Misc DI Square puzzle, Blood relation, Short puzzle R.C Phrasal Verb
8th November Pipes & Cistern, Speed Time and Distance Linear Puzzle, Logical, Direction Vocabulary,Words Re-arrangement
9th November Practice Set Practice Set Practice Set
10th November Practice Set Practice Set Practice Set
11th November Data Sufficiency, Wrong Series, Caselet Floor Based Puzzle, Input-Output, Coding-decoding Coherent Paragraph,R.C
12th November Mensuration, Misc DI, Missing Series Circular Puzzle, Data sufficiency, Miscellaneous Paragraph Completion,Word Swap
13th November Probability, Permutation & Combination, Simplification Box Based Puzzle, Input-output, Logical R.C ,Para-Jumble
14th November Mixture & Allegation,Time & Work, Trains Linear Puzzle, Direction, Short Puzzle Cloze Test, Sentence Rearrangement
15th November Profit & Loss, Partnership, Caselet Month based puzzle, Blood relation, Miscellaneous Column Based,Idioms and Phrases
16th November Practice Set Practice Set Practice Set
17th November Practice Set Practice Set Practice Set
18th November Boat & Stream, Speed Time & Distance, Misc DI Designation based puzzle, Data sufficiency, Logical Error Detection,Cloze Test
19th November Quantity Based, Quadratic Inequalities, Floor Based Puzzle, Direction, Coding-Decoding Inference Based, Double sentence -single blank fillers
20th November SI & CI, Misc DI, Approximation Circular Puzzle, Blood relation, Input-output R.C,Coherent Paragraph
21st November Misc DI, Caselet, Wrong Series Linear Puzzle, Miscellaneous, Short puzzle Para-Jumble,Column Based
22nd November Mensuration, Pipes & Cistern, Misc DI Month based Puzzle, Coding-Decoding, Direction Vocabulary based,R.C
23rd November Practice Set Practice Set Practice Set
24th November Practice Set Practice Set Practice Set
25th November Probability, Permutation & Combination, Caselet Square Puzzle, Blood Realtion, Logical R.C,Cloze test
26th November Data Sufficiency, Misc DI, Approximation Floor Based Puzzle, Data Sufficiency, Para-Jumble,Sentence -Rearrangement
27th November Mixture & Allegation. Profit & loss, Misc DI Linear Puzzle, Input-Output, Miscellaneous Practice Set
28th November SI & CI, Partnership, Wrong Series Circular puzzle, short puzzle, direction Practice Set
29th November Quantity Based, Misc DI, Missing Series Practice Set Practice Set
सामान्य / बैंकिंग / आर्थिक जागरूकता के लिए: इस खंड में सफलता प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारियों से अपडेट रहें। रोजाना अखबार पढ़ें और अगर यह संभव नहीं है, तो आप हमारे दैनिक जीके अपडेट से भी जुड़ सकते हैं। Bankersadda आपको प्रत्येक करेंट अफेयर से अपडेट रखता है। साथ ही, हमारे पास सामान्य जागरूकता अनुभाग में आपकी सहायता करने के लिए दैनिक क्विज़ और मासिक करेंट अफेयर्स  भी हैं।

Click here to get free study material for IBPS PO Mains 2019

IBPS PO मेंस परीक्षा : 30 दिनों का स्टडी प्लान | Latest Hindi Banking jobs_3.1