Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO तार्किक क्षमता क्विज: 28...

IBPS PO तार्किक क्षमता क्विज: 28 नवम्बर, 2019

IBPS PO तार्किक क्षमता क्विज: 28 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS PO REASONING ABILITY QUIZ  

तार्किक क्षमता से आप परीक्षा में अपने प्रदर्शन को और बेहतर बना सकते हैं, यह एक स्कोरिंग सेक्शन है। आप सभी को अपने बेसिक्स स्पष्ट करने की जरूरत है और साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस की जानकारी रखना भी महत्त्वपूर्ण है। आपको दैनिक रूप से मॉक और प्रश्नोत्तरी प्रदान की जा रही है ताकि आप उचित स्ट्रेटेजी अपना सकें। इसके अलावा, आगामी महीनों में होने वाली परीक्षा की तैयारियों के लिए स्टडी प्लान बेहद जरूरी है। दिसम्बर महीने में होने वाली IBPS क्लर्क प्राम्भिक परीक्षा के लिए स्टडी प्लान हमने पहले ही जारी कर दिया है। उसी प्लान के तहत, यहाँ तार्किक क्षमता की प्रश्नोत्तरी दी जा रही है। सुनिश्चित करें कि कोई भी महत्त्वपूर्ण विषय न चूकें। 

Direction (1-5):  दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
छह व्यक्ति एक सम्मेलन के लिए एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं। उनमें से प्रत्येक विभिन्न कंपनी में कार्य करते हैं। वे सभी विभिन्न आयु के हैं। P उस व्यक्ति के ठीक बाएं स्थान पर बैठा है, जो TCS में कार्य करने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है। TCS में कार्य करने वाला व्यक्ति, U का निकटतम पड़ोसी नहीं है। आयु में सबसे छोटे व्यक्ति की आयु 32 वर्ष है। R, आयु में दूसरे सबसे छोटे व्यक्ति से, आयु में 5 वर्ष बड़ा है। Q जो आयु में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्ति है, IBM में कार्य नहीं करता है। Q, S का निकटतम पड़ोसी नहीं है और 45 वर्षीय व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। IBM में कार्य करने वाला व्यक्ति, S के विपरीत बैठा है। एसेनचर्स में कार्य करने वाला व्यक्ति आयु में सबसे बड़ा व्यक्ति नहीं है। T आयु में सबसे छोटा व्यक्ति नहीं है। R, जो आयु में चौथा सबसे छोटा व्यक्ति है, माइक्रोसॉफ्ट में कार्य करने वाले व्यक्ति के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। आयु में चौथे सबसे बड़े व्यक्ति की आयु 38 वर्ष है। R, TCS में कार्य करने वाले व्यक्ति के ठीक बाएं स्थान पर बैठा है। R, आयु में चौथे सबसे बड़े व्यक्ति से, आयु में केवल 2 वर्ष बड़ा है। ओरेकल में कार्य करने वाला व्यक्ति, 42 वर्षीय व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। T, U से आयु में छोटा है। व्यक्तियों में से कोई एक इनफ़ोसिस में कार्य करता है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन, इनफ़ोसिस में कार्य करने वाले व्यक्ति के ठीक बाएं स्थान पर बैठा है? 
(a) S
(b) TCS में कार्य करने वाला व्यक्ति 
(c) R
(d) 35 वर्षीय व्यक्ति 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q2. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति एसेनचर्स  में कार्य करता है? 
(a) P
(b) R
(c) S
(d) U
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q3. निम्नलिखित में से कौन आयु में तीसरा सबसे छोटा व्यक्ति है? 
(a) IBM में कार्य करने वाला व्यक्ति 
(b) Q
(c) माइक्रोसॉफ्ट में कार्य करने वाला व्यक्ति 
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन T के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा हैं? 
(a) S
(b) 40 वर्षीय व्यक्ति 
(c) Q
(d) इनफ़ोसिस में कार्य करने वाला व्यक्ति 
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से S के विषय में कौन-सा कथन असत्य है? 
(a) T, S के विपरीत बैठा है 
(b) S, 42 वर्षीय व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है 
(c) S आयु में सबसे छोटा व्यक्ति है 
(d) S, TCS में कार्य करता है 
(e) सभी सत्य है 
IBPS PO तार्किक क्षमता क्विज: 28 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

सात व्यक्ति विभिन्न रंग अर्थात् नीला, सफ़ेद, पीला, बैंगनी, हरा, काला और गुलाबी पसंद करते हैं। उनमें से प्रत्येक की विभिन्न मकान संख्या अर्थात् 129, 640, 256, 343, 542, 424, और 173 है। हरा रंग पसंद करने वाले व्यक्ति की मकान संख्या एक सम संख्या है। V काला रंग पसंद करता है और उसके मकान की संख्या एक अभाज्य संख्या है। U की मकान की संख्या  एक सम संख्या  है लेकिन वह 8 से विभाज्य नहीं है। T की मकान संख्या तीसरी सबसे बड़ी संख्या है और वह गुलाबी और बैंगनी रंग पसंद नहीं करता है। नीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति की मकान संख्या एक पूर्ण वर्ग है। S सफ़ेद रंग पसंद करता है और उसकी मकान की संख्या एक विषम संख्या है। P की मकान संख्या S और V से बड़ी है लेकिन Q से छोटी है। R नीला और हरा रंग पसंद नहीं करता है। Q एक विषम संख्या वाले मकान में रहता है तथा P और Q की मकान संख्या के मध्य अंतर 87 है। U न तो गुलाबी रंग पसंद करता है और न ही हरा रंग पसंद करता है। बैंगनी रंग पसंद करने वाला व्यक्ति, विषम संख्या वाले मकान में रहता है।
Q6. निम्नलिखित में से कौन बैंगनी रंग पसंद करता है? 
(a) V
(b) P
(c) Q
(d) U
(e) R
Q7. निम्नलिखित में से कौन मकान संख्या 129 में रहता है? 
(a) नीला रंग पसंद करने वाला व्यक्ति 
(b) V
(c) गुलाबी रंग पसंद करने वाला व्यक्ति 
(d) सफ़ेद रंग पसंद करने वाला व्यक्ति 
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8.  V और S की मकान संख्या के मध्य कितना अंतर है? 
(a) 44
(b) 120
(c) 60
(d) 35
(e) 220
Q9. गुलाबी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति की मकान संख्या क्या है?  
(a) 424
(b) 640
(c) 129
(d) 542
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10.  कितने व्यक्तियों की मकान संख्या, हरा रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मकान की संख्या से अधिक है? 
(a) दो 
(b) तीन
(c) एक
(d) कोई नहीं 
(e) तीन से अधिक 
IBPS PO तार्किक क्षमता क्विज: 28 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में:
“Social media photo positive” को  ‘#H3  $N1  $K6  #K5’ के रूप में लिखा जाता है, 
“Effect world great talent” को ‘#V2  $D4  $T2  #G2’ के रूप में लिखा जाता है,
“Mental growth dream believe” को ‘#T8 $W4  #N3  $Y5’ के रूप में लिखा जाता है।
Q11. “Cartoon” का कूट क्या है?
(a) $X5  
(b) #X4
(c) #Z3
(d) $T5
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. “Unique” का कूट क्या है?
(a) $F4
(b) #D6  
(c) $L7
(d)#F5
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. “Political Speech” के लिए क्या कूट है? 
(a) $I4 $N8 
(b) $K3 #H8 
(c) #K3  $H6 
(d) #L9  $A3   
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. ‘Mountain’ के लिए कौन-सा कूट होगा? 
(a) #N8
(b) $C9 
(c) #N5
(d) $F3
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. ‘Freedom’ का कूट क्या है?
(a) $G5
(b) $U4
(c) #U4
(d) #G8
(e) इनमें से कोई नहीं
IBPS PO तार्किक क्षमता क्विज: 28 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1