Q1. धारा की गति 10 किमी/घंटा है और मोटर बोट की गति, धारा की गति से 80% अधिक है। मोटर बोट धारा के अनुकूल 280 किमी की दूरी अपनी सामान्य गति से तय करती है, इसके बाद इसकी गति में ‘s’ किमी/घंटा की वृद्धि हो जाती है और यह अन्य 280 किमी चलती है और फिर वापस लौटकर धारा के प्रतिकूल 560 किमी तय करती है। यदि नाव धारा के अनुकूल से धारा के प्रतिकूल तक सम्पूर्ण यात्रा 45 घंटे में तय करती है, तो ‘s’ का मान ज्ञात कीजिये।
(a) 10 किमी/घंटा
(b) 8 किमी/घंटा
(c) 6 किमी/घंटा
(d) 12 किमी/घंटा
(e) 4 किमी/घंटा
Q2. दो मालगाड़ियों की लंबाई के मध्य का अनुपात 5 : 4 है। यदि दोनों रेलगाड़ियाँ समान दिशा में 144 किमी/घंटा और 108 किमी/घंटा की गति से चल रही हैं और तेज चलने वाली रेलगाड़ी, धीमे चलने वाली रेलगाड़ी को 54 सेकण्ड में पार करती है, तो ज्ञात कीजिये कि जब दोनों रेलगाड़ियाँ विपरीत दिशा में चल रही हों, तब वे एक-दूसरे को पार करने में कितना समय लेंगी?
(a) 54/7 सेकंड
(b) 44/7 सेकंड
(c) 58/7 सेकंड
(d) 62/7 सेकंड
(e) 60/7 सेकंड
Q4. 108 किमी/घंटा की गति से दौड़ती हुई ट्रेन A, 12 किमी/घंटा की गति से विपरीत दिशा में दौड़ रहे एक व्यक्ति को 7.2 सेकंड में पार करती है। यदि ट्रेन A की गति में 25% की वृद्धि होती है और यह अन्य ट्रेन B को 48 सेकंड में पार करती है, जो समान दिशा में 90 किमी/घंटा की गति से दौड़ रही है। तो ट्रेन B की लम्बाई ज्ञात कीजिए।
(a) 280 मीटर
(b) 360 मीटर
(c) 180 मीटर
(d) 160 मीटर
(e) 220 मीटर
Q5. एक 240 मीटर लम्बी ट्रेन, विपरीत दिशा में चलने वाली 210 मीटर लम्बी ट्रेन को 6 सेकेंड में पार करती है। लम्बी ट्रेन और छोटी ट्रेन की गति के मध्य का अनुपात 7 : 8 है। यदि तेज़ गति वाली ट्रेन एक प्लेटफार्म को 9 सेकंड में पार करती है, तो धीमी गति वाली ट्रेन को, प्लेटफार्म से 60 मीटर लम्बे ब्रिज को पार करने में कितना समय लगेगा?
(a) 142/7 सेकंड
(b) 136/7 सेकंड
(c) 90/7 सेकंड
(d) 148/7 सेकंड
(e) 42/7 सेकंड
Q.6. नाव-A धारा के प्रतिकूल 80 किमी की यात्रा 2.5 घंटे में तय करती है। शांत जल में नाव-B की गति, धारा के अनुकूल नाव-A के गति की 75% है। यदि दोनों नाव के लिए धारा की गति समान है अर्थात् 4 किमी/घंटा, तो धारा के अनुकूल नाव-B द्वारा 102 किमी की यात्रा तय करने में कितना समय लगेगा?
(a) 5 घंटे
(b) 2 घंटे
(c) 3 घंटे
(d) 9 घंटे
(e) 7 घंटे
Q.7. एक नाव धारा के प्रतिकूल, दूरी ‘D’ को तय करने में, धारा के अनुकूल समान दूरी को तय करने से 4 घंटे अधिक समय लेती है और नाव धारा के अनुकूल 98 किमी की दूरी को 3.5 घंटे में तय करती है, तो ‘D’ का मान ज्ञात कीजिए, यदि धारा की गति 8 किमी/घंटा है।
(a) 100 किमी
(b) 93 किमी
(c) 84 किमी
(d) 90 किमी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q8. एक नदी में नाव A द्वारा धारा के प्रतिकूल एक निश्चित दूरी तय करने और नाव B द्वारा धारा की दिशा में समान दूरी तय करने के लिए लिये गये समय का अनुपात क्रमशः 7: 4 है। नाव A द्वारा धारा के प्रतिकूल अन्य दूरी तय करने में लगने वाला समय उसी नदी में धारा की दिशा में उसी दूरी को पूरा करने में लगने वाले समय से 75% अधिक है। शान्त जल में नाव B की गति, शान्त जल में नाव A की गति का कितना प्रतिशत है?
(a) 150%
(b) 120%
(c) 125%
(d) 80%
(e) 100%
Q9. एक व्यक्ति समय पर अपने कार्यालय पहुंचने के लिए अपनी कार को 45 किमी/घंटा की गति से चलाता है, लेकिन यदि वह कार को 40% अधिक गति से चलाता तो, वह 10 मिनट पहले अपने कार्यालय पहुँच जाता। तो, उसके कार्यालय और घर के मध्य दूरी ज्ञात कीजिए।
(a) 25.40 किमी
(b) 26.25 किमी
(c) 25.85 किमी
(d) 26.90 किमी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q10. एक नाव द्वारा धारा के प्रतिकूल 48 कि.मी. की दूरी तय करने में लिया गया समय, नाव द्वारा धारा के अनुकूल 48 कि.मी. की दूरी तय करने में लिए गये समय का 200% है। यदि नाव द्वारा धारा के प्रतिकूल उपरोक्त दी गई दूरी तय करने में लिया गया समय और धारा के अनुकूल समान दूरी तय करने में लिए गये समय का योग 9 घंटे है, तो नाव की गति ज्ञात कीजिये।
(a) 8 कि.मी./घंटा
(b) 10 कि.मी./घंटा
(c) 12 कि.मी./घंटा
(d) 4 कि.मी./घंटा
(e) 6 कि.मी./घंटा
Direction(11-15)- नीचे दिया गया पाई चार्ट कॉलेज XYZ से 2014-18 बैच के विद्यार्थियों का डिग्री वितरण दर्शाता है।
Q11. आईटी और ईसीई के विद्यार्थियों की कुल संख्या कितनी है, जो गूगल में नियुक्त हुए हैं?
(a) 49
(b) 54
(c) 103
(d) 113
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. यदि ईसीई के 20% विद्यार्थियों को नियुक्त किया जाता है, तो ईसीई से नियुक्त होने वाले विद्यार्थियों की संख्या का, ईसीई से नियुक्त होने वाले उन विद्यार्थियों की संख्या से अनुपात कितना है, जो गूगल में नियुक्त नहीं हुए हैं?
(a) 5 : 9
(b) 2 : 3
(c) 1 : 2
(d) 2 : 5
(e) 7 : 9
Q13. उन विद्यार्थियों का % कितना है, जो कॉलेज से गूगल में नियुक्त हुए हैं?
(a) 8 ⅓%
(b) 12 ½%
(c) 15 ⅔%
(d) 16 ⅔%
(e) 20%
Q14. सीएसई से गूगल में नियुक्ति प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों और डिग्री प्राप्त करने वाले, लेकिन मैकेनिकल से नियुक्ति प्राप्त नहीं करने वाले विद्यार्थियों के मध्य कितना अंतर है?
(a) 110
(b) 90
(c) 121
(d) 100
(e) 99
Q15. यदि 20% विद्यार्थी, जिनकी सीएसई में नियुक्ति नहीं होती है, कहीं अन्य नियुक्त होते हैं। तो सीएसई में नियुक्त होने वाले विद्यार्थियों में से गूगल में नियुक्त होने वाले विद्यार्थियों का % ज्ञात कीजिये।
(a) 10%
(b) 9%
(c) 8.54%
(d) 7.69%
(e) 5.75%
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- 100 MCQs Data Interpretation | Download Free PDF’s of DI
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams