NIACL AO 2021 Exam Date Out for Phase-I exam: NIACL AO के 300 पदों के लिए NIACL AO Admit Card को 04 अक्टूबर 2021 को जारी कर दिया गया है. दि न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने 24 सितंबर 2021 को NIACL की अधिकारिक वेबसाइट पर NIACL AO परीक्षा तिथि (NIACL AO Exam Dates) जारी की है. NIACL 300 एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO) की भर्ती के लिए वेकेंसी जारी की है, जिसके लिए NIACL आगामी 16 अक्टूबर 2021 को NIACL AO (Generalists) परीक्षा आयोजित करेगा. हमें उम्मीद है कि आप अच्छे से अपनी तैयारी कर रहे होंगे, लेकिन अब समय है अपनी तैयारी को और बेहतर बनाने क्योंकि NIACL AO 2021 के लिए लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया इसलिए कॉम्पीटिशन बहुत बढ़ने वाला है. NIACL AO परीक्षा तिथि (NIACL AO Exam Dates) के साथ-साथ उम्मीदवारों को इस आर्टिकल में नीचे दी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे आवेदन लिंक, पात्रता मानदंड, रिक्तियों, वेतन आदि को भी चेक कर लेना चाहिए.
NIACL AO Admit Card 2021, Prelims Call Letter Link
NIACL AO Exam Date 2021 Out
NIACL AO 2021 Exam Date Out for Phase-I exam: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा 24 सितंबर को NIACL AO पदों के लिए NIACL AO परीक्षा तिथि (NIACL AO Exam Dates) 2021 की घोषणा की गई है. NIACL परीक्षा 16 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी. NIACL ने NIACL AO परीक्षा तिथि (NIACL AO Exam Dates) के साथ ही जानकारी दी है कि NIACL AO एडमिट कार्ड, NIACL AO परीक्षा (NIACL AO Exam) से 15 दिन पहले जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार NIACL AO परीक्षा तिथि (NIACL AO Exam Dates) से संबंधित पूरी जानकारी नीचे पढ़ सकते है.
NIACL AO Recruitment Notification
NIACL AO Recruitment Notification 2021: NIACL में ग्रेजुएशन वालों के लिए निकली एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO) के 300 पदों पर भर्ती 2021, देखें NIACL Recruitment 2021 – Notification, Salary, Vacancy
NIACL ने 24 अगस्त 2021 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर NIACL AO भर्ती 2021 के लिए अधिसूचना की है. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से NIACL AO भर्ती 2021 आधिकारिक अधिसूचना से संबंधित डिटेल पढ़ सकते है. दि न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक बहुत अच्छा अवसर है जो बीमा क्षेत्र में जॉब करना चाहते हैं. NIACL AO भर्ती 2021 से संबंधित सभी जानकारी हासिल करने के लिए नीचे दिए गये लिंक से जाकर आप एनआईएसीएल एओ – प्रशासनिक अधिकारियों की भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन (NIACL AO Recruitment Notification 2021) को भी चेक कर सकते हैं :
NIACL AO Recruitment 2021 PDF: Click Here
NIACL AO Exam Dates 2021
NIACL AO परीक्षा तिथि 2021 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां नीचे तालिका में दी गई हैं, सभी उम्मीदवारों को निम्नलिखित तालिका की जांच करनी चाहिए
NIACL AO Exam Dates 2021 |
|
Events |
Dates |
NIACL AO Notification |
24th August 2021 |
NIACL AO Online Application Starts |
1st September 2021 |
Last Date To Application Ends |
21st September 2021 |
NIACL AO Prelims Exam Date |
16 October 2021 |
Mains Exam Date |
November 2021 (Tentatively) |
Interview |
— |
Also Check : NIACL AO Salary 2021 : जॉब प्रोफाइल और सैलरी स्ट्रक्चर, करियर ग्रोथ
NIACL AO Bharti 2021
दि न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO) भर्ती 2021 के लिए जारी वेकेंसी जारी की है. इस प्रतिष्ठित संगठन में प्रशासनिक अधिकारी (Administrative Officer) के पद पर भर्ती होने के लिए हर साल लाखों उम्मीदवार NIACL परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं. आपको बता दें कि NIACL AO 2021 परीक्षा तीन अलग-अलग चरणों में आयोजित की जाएगी: जो इस प्रकार हैं:-
- Preliminary Exam/प्रीलिम्स परीक्षा
- Mains Exam/मेन्स परीक्षा
- Interview Process/साक्षात्कार प्रक्रिया
NIACL AO भर्ती 2021 की ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू हो गयी है , जो 21 सितंबर 2021 तक चलेगी. स्टूडेंट्स NIACL AO भर्ती 2021 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण डिटेल नीचे इस आर्टिकल में चेक कर सकते हैं.
NIACL AO 2021 Apply Online
NIACL AO भर्ती 2021 की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू हो चुकी है और जो ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि यानी 21 सितंबर 2021 तक चलेगी. अभी NIACL एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर पोस्ट का आवेदन लिंक एक्टिव हो गया है. दि न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) की वेबसाइट ऑनलाइन आवेदन विंडो एक्टिव है- NIACL AO भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का सीधा लिंक नीचे दिया गया है।
Apply Online for NIACL AO Recruitment 2021
Also Check :
- NIACL एओ (AO) कट ऑफ 2021, यहाँ देखें NIACL AO की पिछले साल की कट-ऑफ
- NIACL AO Salary 2021 : जॉब प्रोफाइल और सैलरी स्ट्रक्चर, करियर ग्रोथ
NIACL AO Vacancy 2021
NIACL ने दि न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) रिक्रूटमेंट 2021 के तहत NIACL AO 2021 परीक्षा के पद के लिए 300 रिक्तियां जारी की है. उम्मीदवारों नीचे दी गई टेबल में NIACL AO वेकेंसी 2021 की श्रेणी-वार डिटेल चेक कर सकते है.
NIACL AO Vacancy 2021 Category-Wise |
|
Categories |
No. of Vacancies |
SC |
46 |
ST |
22 |
OBC |
81 |
EWS |
30 |
PWD |
17 |
UR |
104 |
Total |
300 |
Also Check : NIACL AO Syllabus 2021 in hindi: डाउनलोड पीडीएफ Syllabus & Exam Pattern
NIACL AO Recruitme2021 Eligibility Criteria
NIACL AO Recruitment 2021: पब्लिक सेक्टर की जनरल इंश्योरेंस कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने प्रशासनिक अधिकारी के 300 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती स्केल -1 के तहत होगी। आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर को शुरू हो गयी और अप्लाई करने की लास्ट डेट 21 सितंबर है।
एनआईएसीएल एओ भर्ती में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
Criteria |
Eligibility |
Nationality |
A candidate must be: (a) a citizen of India, or (b) |
Educational Qualification |
Must be a Graduate/ Post Graduate from a recognized University in any discipline. Must hold at least 60% marks in either of the degree exam for General |
Age Limit |
Minimum Age Required: 21 years
Maximum Age Required: 30 years |
Latest Notifications:
SBI SCO Recruitment 2021 | Union Bank SO Recruitment 2021 | Bank Of India Recruitment 2021 |
|
FAQs: NIACL AO Recruitment 2021
Q1. When will NIACL AO recruitment 2021 be released?
Ans. NIACL AO Recruitment 2021 has been released on 24th August 2021.
Q2. What is the exam date of the NIACL AO exam 2021?
Ans. NIACL exam 2021 is to be scheduled on 16th October 2021.
Q3. What is the age limit for NIACL AO 2021 Recruitment?
Ans. The age limit for NIACL AO 2021 Recruitment is 21 to 30 years.
Q4. What is the number of vacancies for the Administrative Officer post?
Ans. The number of vacancies for the Administrative Officer post is 300.
Q5. What is the last date to apply online for NIACL AO Recruitment 2021?
Ans. The last date to apply online for NIACL AO Recruitment 2021 is 21st September 2021.