तार्किक क्षमता से आप परीक्षा में अपने प्रदर्शन को और बेहतर बना सकते हैं, यह एक स्कोरिंग सेक्शन है। आप सभी को अपने बेसिक्स स्पष्ट करने की जरूरत है और साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस की जानकारी रखना भी महत्त्वपूर्ण है। आपको दैनिक रूप से मॉक और प्रश्नोत्तरी प्रदान की जा रही है ताकि आप उचित स्ट्रेटेजी अपना सकें। इसके अलावा, आगामी महीनों में होने वाली परीक्षा की तैयारियों के लिए स्टडी प्लान बेहद जरूरी है। उसी प्लान के तहत, यहाँ तार्किक क्षमता की प्रश्नोत्तरी दी जा रही है। सुनिश्चित करें कि कोई भी महत्त्वपूर्ण विषय न चूकें।
Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
दस व्यक्ति विभिन्न महीनों अर्थात् जनवरी, फरवरी, जून, सितम्बर, दिसम्बर की 20 और 25 तारीख पर प्रतियोगिता के लिए जाते हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि सभी समान क्रम में हों। वे सभी विभिन्न खेल अर्थात् आर्चरी, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल, गोल्फ, टेनिस, शूटिंग, स्विमिंग और वॉलीबॉल खेलते हैं।
20 सितम्बर को जाने वाला व्यक्ति शूटिंग खेलता है। V महीने की 25 तारीख को जाता है जिसमें 31 से कम दिन होते हैं लेकिन फरवरी में नहीं जाता है। V और W, जो फुटबॉल खेलता है, के मध्य तीन व्यक्ति जाते हैं। X सितम्बर में नहीं जाता है। Y और S एक ही महीने में जाते हैं। Y स्विमिंग खेलता है। U, V के ठीक बाद जाता है। U और T, जो न तो आर्चरी खेलता है और न ही बॉक्सिंग खेलता है, के मध्य तीन व्यक्ति जाते हैं। जून में जाने वाले व्यक्तियों में से एक टेनिस खेलता है। W अंतिम दिन पर प्रतियोगिता के लिए नहीं जाता है। बैडमिंटन खेलने वाला व्यक्ति और आर्चरी खेलने वाला व्यक्ति प्रतियोगिता के लिए समान तारीख पर नहीं जाता है। R और P, जो गोल्फ खेलता है, के मध्य दो व्यक्ति जाते हैं। R, P से पहले प्रतियोगिता के लिए जाता है और वह बॉक्सिंग नहीं खेलता है। टेनिस खेलने वाले व्यक्ति और वॉलीबॉल खेलने वाले व्यक्ति के मध्य तीन व्यक्ति जातें हैं। X और Q के मध्य दो व्यक्ति जाते हैं और उनमें से कोई भी जनवरी और फरवरी में प्रतियोगिता के लिए नहीं जाते हैं। Y विषम संख्या पर प्रतियोगिता के लिए नहीं जाता है। बैडमिंटन खेलने वाला व्यक्ति किसी भी महीने की 20 तारीख पर प्रतियोगिता के लिए नहीं जाता है। T टेनिस नहीं खेलता है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन वॉलीबॉल खेलता है?
(a) V
(b) T
(c) P
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. वह व्यक्ति जो 25 फरवरी को जाता है, निम्नलिखित में से कौन-सा खेल खेलता है?
(a) टेनिस
(b) गोल्फ
(c) बैडमिंटन
(d) बॉक्सिंग
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से U के सन्दर्भ में कौन-सा सत्य है?
(a)25-बैडमिंटन
(b) दिसम्बर-स्विमिंग
(c) सितम्बर-शूटिंग
(d)20-आर्चरी
(e) जून-टेनिस
Q4. X निम्नलिखित में से किस महीने में जाता है?
(a)जनवरी
(b)फरवरी
(c)जून
(d)सितम्बर
(e) दिसम्बर
Q5. T और Q के मध्य में कितने व्यक्ति जाते हैं?
(a) दो
(b) चार
(c) छह
(d) तीन
(e)छह से अधिक
Solution (1-5):
S1. Ans.(d)
S2. Ans.(b)
S3. Ans.(c)
S4. Ans.(c)
S5. Ans.(b)
Direction (6-8): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ व्यक्ति K, L, M, N, O, P, Q और R दो पीढ़ियों से हैं और चार विवाहित युगल हैं। Q और N विवाहित युगल हैं, K, O के फादर-इन-लॉ है, O जो L की सिस्टर-इन-लॉ है। L और P विवाहित युगल हैं। P, R की पुत्रवधू है। M और L समान लिंग के सहोदर हैं। N, P की माता है।
Q6. P, M से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) दामाद
(b) पुत्र
(c)सिस्टर-इन-लॉ
(d) पुत्री
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. यदि J, L की इकलौती संतान है, तो N, J से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) नानी
(b) माता
(c) आंट
(d) पिता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. L, K से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पुत्र
(b) दामाद
(c) ब्रदर-इन-लॉ
(d) पिता
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (6-8):
S6. Ans. (c)
S7. Ans. (a)
S8. Ans. (a)
Q9. शब्द ‘EVERYTHING’ में सभी व्यंजनों को उनके पहले आने वाले वर्ण के रूप में लिखा जाता है और सभी स्वरों को उनके बाद आने वाले वर्ण के रूप में लिखा जाता है। अब सभी वर्णों को वर्णमाला क्रम में बाएं से दाएं व्यवस्थित किया जाता है और सभी दोहराए गए वर्णों को हटा दिया जाता है। U और G के मध्य कितने वर्ण हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) चार
(d) तीन
(e) चार से अधिक
Q10. शब्द ‘ENTITRE’ के पहले, तीसरे, पांचवें और सातवें वर्ण से कितने शब्द बनेगें?
(a) एक
(b) दो
(c) चार
(d) पाँच
(e) कोई नहीं
S9. Ans. (c)
S10. Ans. (e)
Directions (11-13): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
छह मित्रों A, B, C, D, E और F में से, प्रत्येक को परीक्षा में विभिन्न अंक प्राप्त होते हैं। D विषम संख्या में अंक प्राप्त करता है। D, E से अधिक अंक प्राप्त प्राप्त करता है और वह सबसे अधिक अंक प्राप्त नहीं करता है। C F से अधिक लेकिन D से कम अंक प्राप्त करता है। C, E से कम अंक प्राप्त नहीं करता है। E, F और A से अधिक अंक प्राप्त करता है। A विषम संख्या में अंक प्राप्त नहीं करता है। सबसे कम अंक प्राप्त करने वाला व्यक्ति 31 अंक प्राप्त करता है और सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाला व्यक्ति 90 अंक प्राप्त करता है।
Q11. निम्नलिखित में से किसने सबसे कम अंक प्राप्त किए?
(a) F
(b) D
(c) A
(d) B
(e) C
Q12. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति ने तीसरे सबसे अधिक अंक प्राप्त किए?
(a) A
(b) C
(c) B
(d) E
(e) या तो (a) या (d)
Q13. यदि C ने 64 अंक प्राप्त किए तो D के संभावित अंक कितने हैं?
(a) 70
(b) 60
(c) 68
(d) 92
(e) 65
Direction(11-13):
B(90)>D>C>E>A>F(31)
S11. Ans(a)
S12. Ans(b)
S13. Ans(e)
Q14. दी गई संख्या ‘83175653426’ में, यदि प्रत्येक विषम अंक में 2 जोड़ा जाए और प्रत्येक सम अंक में से 1 घटाया जाए तो प्राप्त परिणामी संख्या में कितने अंकों का दोहराव नहीं होगा?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं
S14.Ans.(b)
Sol. ‘83175653426’ changes to ‘75397575315’ two numbers i.e. 9 and 1 are not repeated.
Q15. P, Q, R, X और Y में से, प्रत्येक विभिन्न आयु के हैं, Q केवल एक व्यक्ति से आयु में बड़ा है। X केवल R से छोटा है। X, P और Y से आयु में बड़ा है। निम्नलिखित में से कौन आयु में तीसरा सबसे बड़ा व्यक्ति है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) Y
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
S15. Ans.(e)
Sol R>X>P/Y>Q>P/Y