तार्किक क्षमता से आप परीक्षा में अपने प्रदर्शन को और बेहतर बना सकते हैं, यह एक स्कोरिंग सेक्शन है। आप सभी को अपने बेसिक्स स्पष्ट करने की जरूरत है और साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस की जानकारी रखना भी महत्त्वपूर्ण है। आपको दैनिक रूप से मॉक और तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी प्रदान की जा रही है ताकि आप उचित स्ट्रेटेजी अपना सकें। इसके अलावा, आगामी महीनों में होने वाली परीक्षा की तैयारियों के लिए स्टडी प्लान बेहद जरूरी है। उसी प्लान के तहत, यहाँ तार्किक क्षमता की प्रश्नोत्तरी दी जा रही है।
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
दस व्यक्ति जनवरी, फरवरी, जून, सितंबर, दिसंबर की 20वीं और 25वीं तारिख को प्रतियोगिता के लिए जा रहे हैं लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. वे सभी विभिन्न खेल खेलते हैं – तीरंदाजी, मुक्केबाजी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल, गोल्फ, टेनिस, शूटिंग, तैराकी और वॉलीबॉल.
जो 20 सितंबर को जाता है वह शूटिंग खेलता है. V, एक महीने की 25 तारीख को जाता है जिसमें 31 दिन से कम दिन होते हैं लेकिन फरवरी में नहीं. V और W जो फुटबॉल खेलता है उनके बीच तीन व्यक्ति जा रहे हैं. X सितम्बर में नहीं जा रहा है. Y और S एक ही माह में जा रहे हैं. Y, तैराकी खेलता है. U, V के ठीक बाद जाता है. U और T जो न तो तीरंदाजी न ही मुक्केबाजी करता है उनके मध्य तीन व्यक्ति जा रहे हैं. उनमें से एक जो जून में जा रहा है वह टेनिस खेलता है. W अंतिम दिन प्रतियोगिता के लिए नहीं जा रहा हैं. वह व्यक्ति जो बैडमिंटन खेलता है और जो तीरंदाजी खेलता है, वह एक ही तारिख पर प्रतियोगिता के लिए नहीं जा रहे हैं. R और P जो गोल्फ खेलता है उनके मध्य दो व्यक्ति जा रहे हैं. R, P से पहले प्रतियोगिता के लिए जा रहा है और वह मुक्केबाजी नहीं खेलता है. टेनिस खेलने वाले व्यक्ति और वॉलीबॉल खेलने वाले व्यक्ति के मध्य तीन व्यक्ति जा रहे हैं. दो व्यक्ति X और Q के मध्य जा रहे हैं और उनमें से कोई भी जनवरी और फ़रवरी में नहीं जा रहा है. Y एक विषम संख्या वाली तिथि पर नहीं जा रहा है. वह व्यक्ति जो बैडमिंटन खेलता है वह किसी भी महीने की 20वीं तारिख को नहीं जा रह है. T टेनिस नहीं खेलता है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन वॉलीबॉल खेलता है?
(a) V
(b) T
(c) P
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. वह व्यक्ति जो 25 फ़रवरी को खेलने जाता है वह निम्नलिखत में से कौन सा खेल खेलता है?
(a) टेनिस
(b) गोल्फ़
(c) बैडमिंटन
(d) मुक्केबाज़ी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. U के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?
(a) 25 -बैडमिंटन
(b) दिसंबर -तैराकी
(c) सितंबर – शूटिंग
(d) 20 -तीरंदाजी
(e) जून – टेनिस
Q4. X निम्नलिखित में से किस महीने में जाता है?
(a) जनवरी
(b) फरवरी
(c) जून
(d) सितंबर
(e) दिसंबर
Q5. T और Q के मध्य कितने व्यक्ति जाते हैं?
(a) दो
(b) चार
(c) छह
(d) तीन
(e) छह से अधिक
Solutions (1-5):
S1. Ans.(d)
S2. Ans.(b)
S3. Ans.(c)
S4. Ans.(c)
S5. Ans.(b)
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:
इनपुट: first 31 practice linear 22 47 sound 11 62 magic 35
चरण I: 11 first 31 practice linear 22 47 sound 62 35 magic
चरण II: 11 31 first practice linear 22 47 62 35 sound magic
चरण III: 11 31 47 first linear 22 62 35 practice sound magic
चरण IV: 11 31 47 22 first 62 35 linear practice sound magic
चरण V: 11 31 47 22 35 62 first linear practice sound magic
और चरण IV उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है. ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.
इनपुट: wait 17 48 bad back 23 relation 61 25 puzzle 16
Q6. चरण IV में बाएं छोर से तीसरे तत्व और दाएं छोर से पाँचवें तत्व के ठीक मध्य कौन-सा तत्व है?
(a) 48
(b) back
(c) wait
(d) bad
(e) 16
Q7. चरण II में, ‘17’, ‘back’ से सम्बंधित है और ‘wait’, ‘61’ से सम्बंधित है, तो इसी समान क्रम में ‘relation’ किससे सम्बंधित है?
(a) 25
(b) bad
(c) 23
(d) puzzle
(e) 48
Q8. निम्नलिखित में से किस चरण में तत्व “48 25 relation” इसी क्रम में है?
(a) चरण I
(b) चरण IV
(c) चरण III
(d) चरण II
(e) ऐसा कोई चरण नहीं है
Q9. चरण II में, बाएं छोर से चौथे तत्व और दाएं छोर से तीसरे तत्व का योग कितना है?
(a) 79
(b) 88
(c) 37
(d) 80
(e) 64
Q10. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व उस तत्व के बाएं से तीसरे स्थान पर है, जो चरना III में दाएं छोर से छठा है?
(a) 61
(b) wait
(c) back
(d) 16
(e) 48
Solutions (6-10):
S6. Ans.(c)
S7. Ans.(d)
S8. Ans.(b)
S9. Ans.(e)
S10. Ans.(a)
Directions (11–15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक व्यक्ति बिंदु X से दक्षिण दिशा की ओर चलना शुरू करता है और बिंदु Y पर पहुचने के लिए 10मी चलता है. बिंदु Y से वह दायें मुड़ता है और 12मी चलता है और बिंदु Z पहुचता है. वह बिंदु Z से उत्तर दिशा में 5मी चलता है और बिंदु U पर पहुचता है वहां से वह दायें मुड़ता है और बिंदु V पर पहुचने के लिए वह 24मी चलता है. बिंदु V से वह बाएं मुड़ता है और बिंदु W पर पहुचने के लिए 10मी चलता है. बिंदु W से वह पूर्व की ओर मुड़ता है और बिंदु P पर पहुचने के लिए 8मी चलता है.
Q11. बिंदु Z के संदर्भ में बिंदु P किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पश्चिम
(b) उत्तर-पूर्व
(c) पूर्व
(d) उत्तर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. U और X के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 8 मीटर
(b) 10 मीटर
(c) 15 मीटर
(d) 13 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. यदि M, U और V का मध्य बिंदु है, तो M से X के मध्य कितनी दूरी है?
(a) 5 मीटर
(b) 10 मीटर
(c) 18 मीटर
(d) 20 मीटर
(e)इनमें से कोई नहीं
Q14. बिंदु V के संदर्भ में बिंदु Y किस दिशा में और उनके मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 20 मीटर, दक्षिण-पूर्व
(b) 15 मीटर, उत्तर-पूर्व
(c) 13 मीटर, दक्षिण-पश्चिम
(d) 17 मीटर,उत्तर-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. बिंदु U के संदर्भ में W किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण
(d) उत्तर-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions (11-15):
S11. Ans.(b)
S12. Ans.(d)
S13. Ans.(a)
S14. Ans.(c)
S15. Ans.(d)
You may also like to Read: