Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO तार्किक क्षमता क्विज: 22...

IBPS PO तार्किक क्षमता क्विज: 22 नवम्बर, 2019

IBPS PO तार्किक क्षमता क्विज: 22 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS PO REASONING ABILITY QUIZ  

तार्किक क्षमता से आप परीक्षा में अपने प्रदर्शन को और बेहतर बना सकते हैं, यह एक स्कोरिंग सेक्शन है। आप सभी को अपने बेसिक्स स्पष्ट करने की जरूरत है और साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस की जानकारी रखना भी महत्त्वपूर्ण है। आपको दैनिक रूप से मॉक और प्रश्नोत्तरी प्रदान की जा रही है ताकि आप उचित स्ट्रेटेजी अपना सकें। इसके अलावा, आगामी महीनों में होने वाली परीक्षा की तैयारियों के लिए स्टडी प्लान बेहद जरूरी है। दिसम्बर महीने में होने वाली IBPS क्लर्क प्राम्भिक परीक्षा के लिए स्टडी प्लान हमने पहले ही जारी कर दिया है। उसी प्लान के तहत, यहाँ तार्किक क्षमता की प्रश्नोत्तरी दी जा रही है। सुनिश्चित करें कि कोई भी महत्त्वपूर्ण विषय न चूकें। 

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

सात व्यक्तियों के जन्मदिन सात अलग-अलग महीनों की सात भिन्न-भिन्न तारीखों पर आता है, अर्थात् – जून, जुलाई, अगस्त, सितम्बर, अक्टूबर, नवम्बर और दिसम्बर. F का जन्मदिन 12 को है. F और D के जन्मदिन की तारीखों के मध्य का अंतर 6 है. A और B की जन्मदिन की तारीखों के मध्य का अंतर 10 दिन से अधिक और 14 दिन से कम है. G का जन्मदिन सम संख्या वाले दिनों के महीने में आता है, लेकिन न तो जून और न ही नवम्बर में आता है. B का जन्मदिन 30 से अधिक दिनों वाले महीने में आता है. D का जन्मदिन, F से ठीक पहले वाले महीने में आता है, लेकिन जिस महीने में 30 दिन होते हैं.   
A का जन्मदिन, D के जन्मदिन से पहले वाले किसी महीने में, लेकिन ठीक पहले नहीं आता है. जिस व्यक्ति का जन्मदिन सितम्बर में आता है, 26 तारीख को आता है. D और G के जन्मदिन की तारीखों के मध्य का अंतर 10 से अधिक नहीं है. जिसका जन्मदिन जून की किसी तारीख में आता है, वह G के जन्मदिन से ठीक बाद आती है. A का जन्मदिन एक विषम तारीख पर आता है. जिसका जन्मदिन अगस्त में किसी सम तारीख को आता है, वह तारीख B के जन्मदिन की तारीख के बाद आती है. E और G के के जन्मदिन की तारीखों के मध्य का अंतर G और C के जन्मदिन की तारीखों के मध्य के अंतर के समान है. C का जन्मदिन उस महीने की 30 तारीख को आता है, जिसमें 31 दिन होते हैं.     

Q1. निम्न में से कौन नवम्बर में जन्मदिन मनाता है?
(a) B
(b) D
(c) E
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्न में से कौन महीने की 18 तारीख को जन्मदिन मनाता है?
(a) D
(b) G
(c) F
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्न में से B किस महीनें में जन्मदिन मनाता है? 
(a) अक्टूबर 
(b) अगस्त 
(c) जून 
(d) दिसम्बर  
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्न में से C और F के मध्य कितने व्यक्ति जन्मदिन मनाते हैं?
(a) चार 
(b) एक 
(c) दो 
(d) तीन  
(e) कोई नहीं 

Q5. निम्न में से F के सन्दर्भ में कौन सा समुच्चय सत्य है? 
(a) 22nd- अक्टूबर 
(b) 12th- दिसम्बर  
(c) 27th- जून 
(d) 26th- जुलाई 
(e) सत्य नही है 
Solutions (1-5):
IBPS PO तार्किक क्षमता क्विज: 22 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

S1. Ans.(b)
S2. Ans.(a)
S3. Ans.(c)
S4. Ans.(d)
S5. Ans.(b)

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

एक निश्चित कूटभाषा में, 
‘Outfit Slogan Plank’ को ‘L18 H26 K13’ लिखा जाता है, 
‘Partner Reason Control’ को ‘I12 K22 X12’ लिखा जाता है,
‘Known Direction Temple’ को ‘W12 P4 G15’ लिखा जाता है,

Q6. दी गयी कूटभाषा में  ‘Alliance’ के लिए क्या कूट है?  
(a) O23
(b) Z22
(c) Z23
(d) l23
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q7. दी गयी कूटभाषा में  ‘Speaking’ के लिए क्या कूट है?  
(a) H14
(b) W13
(c) H13
(d) K13
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q8. दी गयी कूटभाषा में  ‘Working’ के लिए क्या कूट है?  
(a) M13
(b) D14
(c) E12
(d) W13
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q9. दी गयी कूटभाषा में  ‘Value Chain’ के लिए क्या कूट है?  
(a) O6 X18
(b) E6 X16
(c) L18 X6
(d) E6 X18
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q10. ‘Condemn’ के लिए क्या कूट है? 
(a) X14
(b) Y14
(c) C13 
(d) X13
(e) इनमें से कोई नहीं 

Solution (6-10):
S6. Ans.(e)
S7. Ans.(c)
S8. Ans.(e)
S9. Ans.(d)
S10. Ans.(a)

Directions (11-12): नीचे दिया गया प्रत्येक प्रश्न दी गयी जानकारी पर आधारित है:

(i) A & B का अर्थ है कि A, B से  6 मी पश्चिम में है.  
(ii) A @ B का अर्थ है कि A, B से 3 मी पूर्व में है.
(iii) A % B का अर्थ है कि A, B से 4 मी उत्तर में है.
(iv) A # B का अर्थ है कि A, B से 5मी दक्षिण में है.

Q11. यदि व्यंजक ‘Y%T&R%E&C#B@N’ सत्य है, तो T  के सन्दर्भ में N की दिशा क्या है? 
(a) पश्चिम 
(b) पूर्व 
(c) उत्तर-पश्चिम  
(d) दक्षिण-पश्चिम 
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. यदि व्यंजक ‘Q&S#V%B@M#N’ सत्य है, तो V और N के मध्य की न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 10m
(b) √3m
(c) √10m
(d) √13m
(e) 12m

Solutions(11-12):

S11. Ans(e)
Sol. 
S12. Ans(c)

Directions (13-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 

P&Q (3)- P, Q के उत्तर में 8 मी दूर है  
P%Q (5)- P, Q के दक्षिण में 10 मी दूर है  
P@Q (7)- P, Q के पूर्व में 12 मी दूर है  
P#Q (4)- P, Q के पश्चिम में 9 मी दूर है  

D&T(6), R%U(6),  E&M(4), U#T(2), T&W(5), D#M(3)   

Q13. बिंदु  W के सन्दर्भ में बिंदु R के मध्य की न्यूनतम दूरी और दिशा क्या है? 
(a) 50मी, दक्षिण –पश्चिम  
(b) 5√2  मी, दक्षिण –पश्चिम  
(c) 10 मी, दक्षिण –पूर्व  
(d) 25 मी, उत्तर 
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. बिंदु U के संदर्भ में बिंदु D की दिशा क्या है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण
(c) उत्तर
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. यदि बिंदु A, बिंदु E से 8 मीटर पश्चिम में है, तो W के सन्दर्भ में A की दिशा क्या है?
(a) दक्षिण
(b) उत्तर-पूर्व
(c) उत्तर
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं 

Solution(13-15):
S13.Ans(b)
S14.Ans(a)
S15.Ans(c)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *