Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO तार्किक क्षमता क्विज: 20...

IBPS PO तार्किक क्षमता क्विज: 20 नवम्बर, 2019


IBPS PO तार्किक क्षमता क्विज: 20 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS PO REASONING ABILITY QUIZ  

तार्किक क्षमता से आप परीक्षा में अपने प्रदर्शन को और बेहतर बना सकते हैं, यह एक स्कोरिंग सेक्शन है। आप सभी को अपने बेसिक्स स्पष्ट करने की जरूरत है और साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस की जानकारी रखना भी महत्त्वपूर्ण है। आपको दैनिक रूप से मॉक और प्रश्नोत्तरी प्रदान की जा रही है ताकि आप उचित स्ट्रेटेजी अपना सकें। इसके अलावा, आगामी महीनों में होने वाली परीक्षा की तैयारियों के लिए स्टडी प्लान बेहद जरूरी है। दिसम्बर महीने में होने वाली IBPS क्लर्क प्राम्भिक परीक्षा के लिए स्टडी प्लान हमने पहले ही जारी कर दिया है। उसी प्लान के तहत, यहाँ तार्किक क्षमता की प्रश्नोत्तरी दी जा रही है। सुनिश्चित करें कि कोई भी महत्त्वपूर्ण विषय न चूकें। 



Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक परिवार के आठ व्यक्ति एक वृताकार मेज के चारो ओर बैठे हैं. उनमें से चार केंद्र की ओर उन्मुख है और चार बाहर की ओर उन्मुख हैं. परिवार में केवल तीन विवाहित युगम हैं. उनमें से प्रत्येक को विभिन्न रंग पसंद है. P, R का पुत्र है और वह Q के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, Q पीला पसंद करने वाले के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. P को पीला पसंद नहीं है. W, Q का सन इन लॉ है. V को नीला पसंद है और वह T की नानी है. S, उस व्यक्ति की सिस्टर इन लॉ है जो R से विवाहित है. P, W का निकटतम पडोसी है. Q की केवल एक पुत्री है जो उस व्यक्ति से विवाहित है जिसे गुलाबी पसंद ही. Q के पुत्र को काला पसंद है और वह Q के समान दिशा की ओर उन्मुख है. R, T का मामा है. R, V के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो अपनी पति की निकटतम पडोसी है. वह व्यक्ति जिसे हरा रंग पसंद है वह P के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. Q को हरा रंग पसंद नहीं है. P का केवल एक कजिन है जिसे नारंगी रंग पसंद है. T की माँ और आंटी निकटतम पडोसी हैं. वह व्यक्ति जिसे सफ़ेद रंग पसंद है वह बैंगनी पसंद करने वाले के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. V की बहु को पीला रंग पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जिसे गुलाबी रंग पसंद है वह नीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. R केंद्र की ओर उन्मुख नहीं है और वह T के समान दिशा की ओर उन्मुख है. T की दादी और माँ T के निकटतम पडोसी नहीं है. न तो P न ही U को सफ़ेद रंग पसंद है. W, T के समान दिशा की ओर उन्मुख है. V केंद्र की ओर उन्मुख है. U को हरा रंग पसंद है और वह V के समान दिशा की ओर उन्मुख है. S, U के समान दिशा की ओर उन्मुख है.

Q1. T के पिता को निम्नलिखित में से कौन सा रंग पसंद है?
(a) सफ़ेद
(b) नीला
(c) गुलाबी
(d) हरा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन Q की पुत्री है?
(a) T
(b) S
(c) R
(d) U
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन सफ़ेद रंग पसंद करने वाले के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) वह व्यक्ति जिसे बैंगनी रंग पसंद है
(b) V का पुत्र
(c) वह व्यक्ति जिसे नीला रंग पसंद है
(d) R की बहन
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. F के संदर्भ निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) U, P के विपरीत बैठा है
(b) S, P के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है
(c) P को नारंगी रंग पसंद है
(d) Q, P का दादा है
(e) कोई सत्य नहीं है

Q5. निम्नलिखित में से किसे हरा रंग पसंद है?
(a) वह व्यक्ति जो V के ठीक दायें बैठा है
(b) P की माँ
(c) Q का सन इन लॉ
(d) W
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions (1-5):

IBPS PO तार्किक क्षमता क्विज: 20 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
S1. Ans.(c)

S2. Ans.(b)

S3. Ans.(d)

S4. Ans.(d)

S5. Ans.(b)

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:


एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:
इनपुट: store officer 81 demand 48 anger 19 30 tribal urgent 67
चरण I: anger 30  store officer 81 demand 48 19 tribal urgent 67
चरण II: officer  48  anger 30  store 81 demand 19 tribal urgent 67
चरण III: urgent 81 officer 48 anger 30  store  demand 19 tribal 67
चरण IV: demand 67 urgent 81 officer 48 anger 30  store 19 tribal
चरण V: store 19 demand 67 urgent 81 officer 48 anger 30 tribal
चरण VI: tribal store 19 demand 67 urgent 81 officer 48 anger 30

चरण VI उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है. ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये

इनपुट: values 51 economic 62 force uniform 65 brave 86 order 27


Q6. चरण III में निम्नलिखित में से कौन सा चरण दायें छोर से 8वें के दायें से चौथे स्थान पर होगा? 
(a) order
(b) 51
(c) economic
(d) force
(e) 86

Q7. चरण IV में बाएं छोर से चौथे तत्व और चरण II में दायें से छठे तत्व के मध्य कितना अंतर है?
(a) 20
(b) 15
(c) 24
(d) 14
(e) 10

Q8. चरण V में, निम्नलिखित में से कौन सा शब्द/संख्या बाएं छोर से छठे स्थान पर होगी? 
(a) brave
(b) 65
(c) uniform
(d) order
(e) 51

Q9. निम्नलिखित में से किस चरण में तत्व ‘economic 62 values force’ समान क्रम में पाया जाएगा?
(a) चरण IV
(b) चरण III
(c) चरण II
(d) चरण V
(e) चरण I

Q10. चरण IV में निम्नलिखित में से कौन सा तत्व बाएं से सातवें के दायें से तीसरे स्थान पर है?
(a) 27
(b) force
(c) Values
(d) 65
(e) इनमें से कोई नहीं

Solution (6-10):
Logic of the given Input output is-
A word and number are arranging in each चरण
(ii) for numbers- First all the even number are arranged in ascending order in each चरण then odd number are arrange in descending order from left end.
(iii) for words- First all the words starts with vowels arranged in alphabetical order in each चरण then word start with consonants are arranged in alphabetical order from left end.
इनपुट: values 51 economic 62 force uniform 65 brave 86 order 27
चरण I: economic 62 values 51  force uniform 65 brave 86 order 27
चरण II: order 86 economic 62 values 51  force uniform 65 brave  27 
चरण III: uniform 65 order 86 economic 62 values 51  force  brave  27
चरण IV: brave 51 uniform 65 order 86 economic 62 values force 27
चरण V: force 27 brave 51 uniform 65 order 86 economic 62 values 
चरण VI: values force 27 brave 51 uniform 65 order 86 economic 62
S6. Ans.(b)
S7. Ans.(d)
S8. Ans.(b)
S9. Ans.(a)
S10. Ans.(b)

Direction (11-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:


एक परिवार में नौ सदस्य – A, B, C, D, E, F, G, H और I हैं. इनमें से दो विवाहित युगम हैं और केवल चार पुरुष हैं. C, A से विवाहित है. B, D की इकलौती संतान है. F विवाहित अहि और उसकी एक सास है. H की एक संतान है. D, E का दादा है और E, I का अंकल है. A, E की माँ और G का पिता है. H परिवार की महिला सदस्य नहीं है.

Q11. I, E के भाई से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्र
(b) सन इन लॉ
(c) माँ
(d) पुत्री
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. D, G की बहन से किस प्रकार संबंधित है?
(a) ससुर
(b) सन इन लॉ
(c) सास
(d) पुत्री
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. H की संतान का दादा कौन है?
(a) B
(b) D
(c) F का पति
(d) दोनों (a) और (c)
(e) इनमें से कोई नहीं

IBPS PO तार्किक क्षमता क्विज: 20 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
S11. Ans.(d)
S12. Ans.(c)
S13. Ans.(d)

Directions (14-15): नीचे दिए गये प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित हैं:
(i) Y % Z का अर्थ Y, Z की पुत्री है.
(ii) Y @ Z का अर्थ Y, Z की माँ है.
(iii) Y $ Z का अर्थ Y, Z का पिता है.
(iv) Y * Z का अर्थ Y, Z का पुत्र है.

Q14. निम्नलिखित में से कौन सा समीकरण यह दर्शाता है कि B, G का पिता है?
(a) C % B $ F * E @ G @ Q
(b) B * F $ G @ N@ M $ D
(c) M @B * S * F @ G % D
(d) M @ B @ N @ S*G $ D
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. यदि समीकरण P%Y@G*K*F सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन सा सत्य नहीं है?
(a) G, F के पुत्र का पुत्र है
(b) K, P की माँ का पति है
(c) P, K की पुत्री है
(d) सभी सत्य हैं
(e) Y, K के पिता F की डॉटर इन लॉ है

IBPS PO तार्किक क्षमता क्विज: 20 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

You may also like to Read:

IBPS PO तार्किक क्षमता क्विज: 20 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1  IBPS PO तार्किक क्षमता क्विज: 20 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *