आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.
तमिलनाडु के राज्यपाल ने ई. पलनीसामी को मुख्यमंत्री नियुक्त किया
i. तमिलनाडु के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव ने एआईएडीएमके विधायक दल के नेता और पार्टी महासचिव शशिकला के करीबी ई.के. पलनीसामी को राज्य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया.
ii. पलनीसामी आज शाम मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल ने पलनीसामी को 15 दिन के अंदर विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने का समय दिया है.
कैबिनेट ने एसबीआई में 5 सहयोगी बैंकों के विलय को अनुमति दी
i. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को बताया कि कैबिनेट ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में उसके 5 सहयोगी बैंकों के विलय को अनुमति दे दी है. हालाँकि अभी महिला बैंक के बारे में कोई फैसला नहीं लिया जा सका है.
ii. एसबीआई में स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर और स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद का विलय होगा.
श्रम व वित्त मंत्रालय 8.65% ईपीएफ ब्याज पर सहमत
i. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने मंगलवार को बताया कि वित्त वर्ष 2016-17 के लिए श्रम व वित्त मंत्रालय कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) जमाओं पर 8.65% ब्याज देने के लिए सहमत है.
ii. दत्तात्रेय ने कहा कि इसे लेकर मतभेद नहीं है और वित्त मंत्रालय जल्द इसकी पुष्टि करेगा. गौरतलब है कि 2015-16 के लिए ईपीएफ ब्याज दर 8.8% थी.
ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट ‘मोमेंटम झारखंड’ रांची में शुरू
i. “मोमेंटम झारखंड” के ब्रांड नाम से एक दो दिवसीय मेगा इवेंट ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट झारखण्ड में रांची के खेलगांव में शुरू हुआ. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा सम्मिट को संबोधित किया.
ii. भारतीय और एवं अन्य देशों के उद्योगपतियों समेत 1000 से अधिक प्रतिनिधि सम्मिट में भाग ले रहे हैं. कई केंद्रीय मंत्री भी इस अवसर पर कार्यक्रम में भागीदारी कर रहे हैं.
सुगुना फूड्स, टाटा डोकोमो का करार
i. टाटा डोकोमो डाटा कनेक्टिविटी सलूशन के साथ, सुगुना फूड्स ने ग्रामीण क्षेत्रों में अपने कार्यालयों में परिचालन दक्षता प्राप्त करने का प्रबंधन कर लिया है.
ii. सुगुना फूड्स के पारंपरिक MPLS वाले कोयम्बटूर एवं 42 स्थानों पर तथा एक्सप्रेस वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) वाले 7 स्थानों पर टाटा डोकोमो घरेलू मल्टीप्रोटोकॉल लेबल स्विचिंग (MPLS) उपलब्ध कराएगा.
IMF ने नई दिल्ली में दक्षिण एशिया प्रशिक्षण और तकनीकी सहायता केंद्र शुरू किया
इसरो की मदद से ‘प्लैनेट’ लेगा धरती की 50 ट्रिलियन पिक्सल वाली इमेज
i. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा रिकॉर्ड 104 उपग्रह लॉन्च करने से अमेरिकी इमेजिंग स्टार्टअप ‘प्लैनेट’ को रोज़ाना पृथ्वी के भूभाग की 50 ट्रिलियन पिक्सल वाली तस्वीर जारी करने में मदद मिलेगी.
ii. 15 जनवरी 2017 को प्रक्षेपित किये गए 104 उपग्रहों में 88 उपग्रह प्लैनेट के थे. इसके साथ ही अंतरिक्ष में 149 उपग्रहों के साथ प्लैनेट सर्वाधिक उपग्रह वाली कमर्शियल इकाई बन गई है.
बीएसएफ परिसरों में खुलेंगे 1 दर्जन से अधिक पतंजलि के स्टोर्स
i. योग गुरु रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद और बीएसएफ वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन ने एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत बीएसएफ के विभिन्न परिसरों में एक दर्जन से अधिक पतंजलि स्टोर्स खोले जाएंगे.
ii. ऐसा पहला स्टोर बीएसएफ के तिगरी (दिल्ली) परिसर में खोला गया है. इन स्टोर्स में बीएसएफ जवानों और उनके परिजनों को 15-28% डिस्काउंट पर सामान मिलेगा.
पोर्टब्लेयर में 5-दिवसीय इंडियन पैनोरमा फिल्म महोत्सव आयोजित
i. अंडमान एवं निकोबार प्रशासन के सूचना एवं प्रचार निदेशालय द्वारा भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और फिल्म समारोह निदेशालय/IFFI के साथ पोर्टब्लेयर में पांच दिवसीय ‘भारतीय पैनोरमा फिल्म समारोह’ आयोजित किया जा रहा है.
ii. भारत फिल्म समारोह निदेशालय एक संगठन है जो भारतीय राष्ट्रीय फिल्म समारोह, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और इंडियन पैनोरमा प्रस्तुत करता है.
केरल में अपशिष्ट प्रबंधन हेतु एक समूह द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी
i. केरल में तिरुवनंतपुरम स्थित एक ग्रुप, Thanal, ने जैविक कचरे के निपटान और गैर-जैविकनिम्नीकरण ठोस कचरे के प्रबंधन में तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए एक हेल्पलाइन जारी की है.
ii. हेल्पलाइन नंबर 94001 47150, रसोई के कचरे से कम्पोस्ट बनाने के लिए, टेरेस फार्मिंग, आर्गेनिक फार्मिंग, और जैविक साधनों द्वारा कीट/कवक नियंत्रण हेतु सूचना एवं दिशानिर्देशन प्रदान करेगा.
$6.3 अरब घाटे के बाद तोशिबा के चेयरमैन ने दिया इस्तीफा
i. जापानी कंपनी तोशिबा द्वारा अमेरिका में खरीदी गई न्यूक्लियर इकाई को $6.3 अरब (करीब ₹422 अरब) का घाटा होने के बाद तोशिबा के चेयरमैन शिगेनोरी शिगा ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया.
ii. यह जानकारी देते हुए कंपनी के प्रेज़ीडेंट सतोशी सुनाकावा ने कहा, “शेयरधारकों और निवेशकों को हुए इस भारी नुकसान के लिए मैं माफी मांगता हूं.”
तहमीना जंजुआ बनीं पाकिस्तान की पहली महिला विदेश सचिव
i. पाकिस्तान ने सोमवार को तहमीना जंजुआ को देश का 29वां विदेश सचिव नियुक्त किया है जो इस पद पर नियुक्त होने वालीं पहली महिला राजनयिक होंगी. जंजुआ एजाज चौधरी का स्थान लेंगी जिन्हें अमेरिका में पाकिस्तान का नया राजदूत नियुक्त किया गया है.
ii. जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि जंजुआ मार्च 2017 के पहले हफ्ते में कार्यभार संभालेंगी. वह विदेश मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता एवं इटली में पाकिस्तान के राजदूत के रूप में भी सेवा देंगी.
क्रोम में पेटेंट के उल्लंघन मामले में गूगल को 133.6 करोड़ रु भुगतान का आदेश
i. टेक्सास स्थित एक अमेरिकी अदालत ने गूगल को क्रोम ब्राउज़र में 3 एंटी-मैलवेयर पेटेंट के उल्लंघन मामले में 2 करोड़ अमेरिकी डॉलर (133.6 करोड़ रु) भुगतान के आदेश दिए हैं.
ii. यह मामला कथित तौर पर फ्रेज़ (वाक्यांश) ‘वेब ब्राउज़र प्रोसेस’ की व्याख्या पर केंद्रित था. हालांकि, इस पर गूगल का कहना था कि क्रोम ब्राउज़र एंटी-मैलवेयर पेटेंट की व्याख्या सही नहीं हुई.
वरिष्ठ पत्रकार टी वी परशुराम का निधन
i. प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के पूर्व संवाददाता, टी वी परशुराम का निधन हो गया है. वे 93 वर्ष के थे. परशुराम ने पत्रकारिता के क्षेत्र में हार्वर्ड नीमन फ़ेलोशिप जीती थी.
ii. उन्होंने दो दशकों तक इंडियन एक्सप्रेस के संवाददाता के रूप में सेवा दी थी. परशुराम ने दो पुस्तकें -‘ए मैडल फॉर कश्मीर’, और ‘जेविश हेरिटेज ऑफ़ इंडिया’ भी लिखी थीं.
लीजेंडरी अमेरिकी जैज गायक अल जर्राऊ का निधन
i. लीजेंडरी अमेरिकी जैज गायक अल जर्राऊ (Al Jarreau) का लॉस एंजेल्स में निधन हो गया. वह 76 वर्ष के थे. अल जर्राऊ को उनके गाने के विशिष्ट तरीके के लिए ‘एक्रोबेट ऑफ़ स्काट’ नाम से भी जाना जाता था.
ii. वह अपनी 1981 की एल्बम Breakin’ Away एवं 1980 के टीवी शो मूनलाइट का टाइटल गीत गाने के लिए प्रसिद्ध थे.
भारतीय कप्तान मिताली बनीं वनडे में 5,500 रन बनाने वाली दूसरी महिला
i. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज वनडे क्रिकेट में 5,500 रन बनाने वाली दूसरी महिला बन गई हैं. 34 वर्षीय मिताली ने यह रिकॉर्ड बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महिला विश्व कप के क्वालिफायर मैच में बनाया.
ii. इस सूची में शीर्ष पर इंग्लैंड की कप्तान रहीं शेर्लोट एडवर्ड (Charlotte Edward) हैं जिन्होंने कुल 5992 रन बनाये हैं . मिताली आईसीसी की ताज़ा वनडे रैंकिंग में नंबर-2 बल्लेबाज़ भी बन गई हैं.
मुंबई के कुश भगत को विश्व शतरंज महासंघ का कैंडिडेट मास्टर ख़िताब
i. यूएइ में आयोजित पश्चिमी एशियाई युवा शतरंज चैम्पियनशिप 2016 में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मुंबई निवासी कुश भगत को विश्व शतरंज महासंघ के FIDE द्वारा कैंडिडेट मास्टर (CM) ख़िताब से नवाजा गया है.
ii. हिल स्प्रिंग इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र कुश ने पिछले 6 महीनों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है.
जेहान दारूवाला ने जीता न्यूजीलैंड ग्रां प्री
i. न्यूजीलैंड के मैनफील्ड स्थित क्रिस आमोन सर्किट में आयोजित न्यूजीलैंड ग्रां प्री जीतकर जेहान दारूवाला यह ख़िताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.