Latest Hindi Banking jobs   »   SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट...

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ – शिक्षा क्षेत्र में सुधारों की आवश्यकता (Need for reforms in Education Sector)

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ – शिक्षा क्षेत्र में सुधारों की आवश्यकता (Need for reforms in Education Sector) | Latest Hindi Banking jobs_3.1


हम सभी जानते है कि IBPS PO और SBI PO मेंस सहित कई अन्य बैंकिंग परीक्षाओं के रिजल्ट जारी हो चुके हैं Adda247 ने SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 देने वाले सभी उम्मीदवारों के एक नई कर्रेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ की शुरुआत की है, इस सीरीज़ में, रोज़ाना (daily basis) पर Candidates को SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स के टॉपिक्स में किसी एक टॉपिक के बारे में Detailed information दी जाएगी, जिससे न केवल उनकी जनरल अवेयरनेस में सुधार होगा, बल्कि उम्मीदवारों इंटरव्यू में कर्रेंट अफेयर्स विषय से पूछे जाने वाले सवाल का जवाब Confident के साथ दे सकेगे. 


इसी कड़ी में आज का हमारा कर्रेंट अफेयर्स टॉपिक है- शिक्षा क्षेत्र में सुधारों की आवश्यकता (Need for reforms in Education Sector)यदि आप किसी Goverment Bank Job में जाना चाहते है तो ये बहुत ही जरुरी हो जाता है कि आपको  शिक्षा क्षेत्र में सुधारों की आवश्यकता (Need for reforms in Education Sector) जैसे करेंट अफेयर्स की अच्छी Knowledge हो. 

शिक्षा क्षेत्र में सुधारों की आवश्यकता (Need for reforms in Education Sector) 


भारत सरकार शिक्षा के विकास के लिए लगातार कई कदम उठा रही हैं। इसी दिशा में मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर अब शिक्षा मंत्रालय कर दिया गया है। इस मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक हैं। 

मानव संसाधन विकास मंत्री ने शिक्षा के लिये लगातार विकास की बात कही है। इस क्षेत्र में आधुनिक टेक्नोलॉजी के उपयोग को शामिल करने की आवश्यकता है। इसके अंतर्गत आज के डिजिटल युग में online education, online books आदि कदम उठाये जा रहे हैं। इसी क्रम में अनेक माध्यम से जैसे TV, रेडियो, internet आदि के द्वारा शिक्षित किया जा रहा है। NCERT जैसे संस्थान भी कार्य कर रहे हैं। 

भारत सरकार के द्वारा अनेक योजनाएँ भी चलायी जा रही हैं जैसे PM eVidya Programme जो digital  education को बढ़ावा दे रहे हैं। हाल ही में केंद्रीय मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दिल्ली विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिक्षा क्षेत्र में सुधारों की आवश्यकता का जिक्र किया। दिल्ली विश्वविद्यालय digital education मे सराहनीय कार्य किया। मई 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी शिक्षा के क्षेत्र में technology के use को बढ़ावा देने की बात कही थी। इस क्षेत्र में भी नये start up के द्वारा नये आयाम स्थापित किया जा सकता है। दिल्ली विश्वविद्यालय दूर स्थित संस्थाओ को भी विद्या विस्तार योजना के तहत मदद किया है। 

इससे  पहले कवर किये गये टॉपिक्स : 



SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ – शिक्षा क्षेत्र में सुधारों की आवश्यकता (Need for reforms in Education Sector) | Latest Hindi Banking jobs_4.1


 अगर आप मेन्स परीक्षा क्लियर कर चुके हैं और अब IBPS या SBI का इंटरव्यू देने वाले उम्मीदवार है, तो adda247 के इस नई पहल Current Affair Special Series के साथ जुड़े रहें और खुद को अपडेट रखें. 

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ – शिक्षा क्षेत्र में सुधारों की आवश्यकता (Need for reforms in Education Sector) | Latest Hindi Banking jobs_5.1