Privatization of the Banking Sector: Current Affairs Special Series in Hindi
केंद्रीय वित्त मंत्री- निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री- अनुराग सिंह ठाकुर
हाल ही मे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया। इसी दौरान वर्ष 2021-22 मे 2 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के बारे में कहा गया। ये बैंक छोटे मध्यम पूँजी वाले बैंक हो सकते हैं। कुछ बैंक जैसे बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र, इंडियन ओवरसीज बैंक हो सकते हैं। विश्व स्तर पर फैली महामारी के कारण अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान हुआ है।
इसलिए, इस नुकसान को दूर करने के लिए सरकार द्वारा अनेक कदम उठाये जा रहे हैं जिसके परिणाम अर्थव्यवस्था मे सकारात्मक होंगे। बैंकों को वित्तीय सहायता भी सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जाती है। बैंकों की NPA की समस्या को भी दूर करने के लिये अनेक कदम सरकार द्वारा उठाये गये हैं जिनसे बैंकों की स्थिति मजबूत होगी। बैंकों के निजीकरण से इनकी ग्राहक सुविधा में वृद्धि हो सकती है।
इससे पहले कवर किये गये टॉपिक्स :
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ – पेट्रोलियम की कीमत में बदलाव के कारण
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़- भारतीय निर्यात ऋण गारण्टी निगम (ECGC)
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तमिलनाडु एवं केरल यात्रा (PM Modi visits in Tamil Nadu and Kerala)
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़- मुद्रा बाजार तथा पूँजी बाजार के बेसिक फैक्ट्स (Basics of Money Market and Capital Market)
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़ – नाबार्ड (NABARD)
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ भारतीय नौसेना का सबसे बड़ा युद्ध अभ्यास (Indian Navy’s largest war game (Tropex 21) )
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए स्पेशल सीरीज़ -किसान उत्पादन संगठन (FPO) | New Central Sector Scheme – FPO
अगर आप मेन्स परीक्षा क्लियर कर चुके हैं और अब IBPS या SBI का इंटरव्यू देने वाले उम्मीदवार है, तो adda247 के इस नई पहल Current Affairs Special Series के साथ जुड़े रहें और खुद को अपडेट रखें.