Latest Hindi Banking jobs   »   SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट...

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तमिलनाडु एवं केरल यात्रा (PM Modi visits in Tamil Nadu and Kerala)

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तमिलनाडु एवं केरल यात्रा (PM Modi visits in Tamil Nadu and Kerala) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Adda247 ने SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 देने वाले सभी उम्मीदवारों के एक नई कर्रेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ की शुरुआत की है, इस सीरीज़ में, रोज़ाना (daily basis) पर Candidates को SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स के टॉपिक्स में किसी एक टॉपिक के बारे में Detailed information दी जाएगी, जिससे न केवल उनकी जनरल अवेयरनेस में सुधार होगा, बल्कि उम्मीदवारों इंटरव्यू में कर्रेंट अफेयर्स विषय से पूछे जाने वाले सवाल का जवाब Confident के साथ दे सकेगे. इसी कड़ी में आज का हमारा कर्रेंट अफेयर्स टॉपिक  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तमिलनाडु एवं केरल यात्रा (PM Modi visits in Tamil Nadu and Kerala: Current Affairs Series) है.

 

                               

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तमिलनाडु एवं केरल यात्रा (PM Modi visits in Tamil Nadu and Kerala)   

       

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही मे तमिलनाडु और केरल में विभिन्न परियोजनाओ की शुरुआत की। प्रधानमंत्री जी ने राज्य की आधारभूत संरचना को सुधारने के लिए बजट की घोषणा की। राज्य में मछली पालन के साथ साथ कृषि के विकास के लिए भी घोषणा की। इस क्रम मे प्रधानमंत्री मोदी ने चेन्नई मे निम्न शुभारंभ किया

– चेन्नई मेट्रो रेल phase 1 ( कुल लागत 3770 करोड़ रुपये) का शुभारंभ किया।

-चौथी रेल लाइन की शुरुआत की। (चेन्नई बीच से अटीपट्टू)

प्रधानमंत्री जी ने चेन्नई को Automobile Hub बताते हुए तमिलनाडु राज्य को युद्ध टैंक के विनिर्माण हब के रूप में विकसित होने पर बल दिया। इसके लिए पूर्व में ही 8100 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश की बात की गयी है जो इस राज्य के diffence corridor ( रक्षा गलियारा) को विकसित होने मे मदद्  साबित होगा


इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी जी ने रक्षा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में स्वदेशी युद्ध टैंक Arjun MK-1A को आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवाने को सौपा


प्रधानमंत्री मोदी ने केरल के कोच्ची मे राज्य के किसानो के उत्पादन और जल स्रोतों के उचित उपयोग के लिए प्रशंसा की। राज्य के sea food के export को बढ़ाने के लिए लोगों को आगे आने के लिए कहा तथा केरल में पर्यटन को और बढ़ाने के लिए नये start up को आगे आने के लिए प्रेरित किया।



अन्य जानकारी:

केरल की राजधानी – तिरुवनंतपुरम CM – Pinarayi Vijayan

तमिलनाडु की राजधानी – चेन्नई CM – Edappadi K. Palaniswami

 

इससे  पहले कवर किये गये टॉपिक्स : 

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तमिलनाडु एवं केरल यात्रा (PM Modi visits in Tamil Nadu and Kerala) | Latest Hindi Banking jobs_4.1

 अगर आप मेन्स परीक्षा क्लियर कर चुके हैं और अब IBPS या SBI का इंटरव्यू देने वाले उम्मीदवार है, तो adda247 के इस नई पहल Current Affairs Special Series के साथ जुड़े रहें और खुद को अपडेट रखें.