Maharashtra alert on Covid-19 situation: Adda247 ने SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 देने वाले सभी उम्मीदवारों के एक नई कर्रेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ की शुरुआत की है, इस सीरीज़ में, रोज़ाना (daily basis) पर Candidates को SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स के टॉपिक्स में किसी एक टॉपिक के बारे में Detailed information दी जाएगी, जिससे न केवल उनकी जनरल अवेयरनेस में सुधार होगा, बल्कि उम्मीदवारों इंटरव्यू में कर्रेंट अफेयर्स विषय से पूछे जाने वाले सवाल का जवाब Confident के साथ दे सकेगे. इसी कड़ी में आज का हमारा कर्रेंट अफेयर्स टॉपिक – महाराष्ट्र में Covid-19 की मौजूदा स्थिति (Maharashtra alert on Covid-19 situation) है. यदि आप किसी Goverment Bank Job में जाना चाहते है तो ये बहुत ही जरुरी हो जाता है कि आपको भारत की मौजूदा Covid-19 स्थिति के बारे में जानकरी हो. इस आर्टिकल में आगे महाराष्ट्र की Covid-19 की मौजूदा स्थिति (Maharashtra alert on Covid-19 situation) से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी यानी बेसिक फैक्ट्स पर चर्चा करेंगे.
महाराष्ट्र में Covid-19 की मौजूदा स्थिति (Maharashtra alert on Covid-19 situation)
हाल ही में महाराष्ट्र में Covid-19 के case मे लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक बयान में कहा कि यह स्थिति विचारणीय है तथा इसके लिए आने वाले दिनों में case बढ़ने पर कड़े कदम उठाए जा सकते है। महाराष्ट्र में कोरोना के नये रूप strain का पता आने वाले 2 सप्ताह में चल जायेगा। महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों में रोज लगभग 5000 नये case सामने आ रहे हैं। सोमवार को यह आकड़ा बढ़कर लगभग 6000 पहुँच गया था जो राज्य की गंभीर स्थिति को दर्शाता है।
- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, BMC ( Brihanmumbai Municipal Corporation) के साथ मीटिंग कर जरुरी कदम उठाने के लिये दिशा-निर्देश दिए है।
- राज्य के कई क्षेत्रों जैसे मुंबई, नागपुर, कल्याण आदि में इसकी वृद्धि ज्यादा देखने को मिली है।
- ऐसे क्षेत्र जहाँ ज्यादा case सामने आ रहे हैं वहाँ गाइडलाइन का कठोरता से पालन किया जायेगा।
- राज्य में आवश्यक सेवा तथा कार्य में कोई पाबंदी नहीं है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के सभी नागरिकों से covid-19 गाइडलाइन का पालन सख्ती से करने का आग्रह किया है।
- महाराष्ट्र जनसंख्या (2011 की जनगणना) की दृष्टि से दूसरा सबसे बड़ा राज्य है।
- इसके आलावा यह भी उम्म्मीद जताई जा रही है कि टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त कर भी कोरोना मे कमी देखने को मिलेगी।
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री- उद्धव ठाकरे ( दल – शिवसेना)
उप मुख्यमंत्री- अजीत पवार ( दल- NCP)
महाराष्ट्र राज्यपाल- भगत सिंह कोश्यारी
इससे पहले कवर किये गये टॉपिक्स :
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़ – भारतीय निर्यात-आयात बैंक (Export Import Bank of India)
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़ – भारतीय रिज़र्व बैंक ने डिजिटल भुगतान के लिए बनाए नियम (RBI set rules on Digital Payments)
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ – QUAD विदेश मंत्रियों की बैठक (QUAD Foreign Minister’s meeting)
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ – बैंकों का निजीकरण (Privatization of the Banking Sector)
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ – पेट्रोलियम की कीमत में बदलाव के कारण
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़- भारतीय निर्यात ऋण गारण्टी निगम (ECGC)
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तमिलनाडु एवं केरल यात्रा (PM Modi visits in Tamil Nadu and Kerala)
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़- मुद्रा बाजार तथा पूँजी बाजार के बेसिक फैक्ट्स (Basics of Money Market and Capital Market)
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़ – नाबार्ड (NABARD)
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ भारतीय नौसेना का सबसे बड़ा युद्ध अभ्यास (Indian Navy’s largest war game (Tropex 21) )
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए स्पेशल सीरीज़ -किसान उत्पादन संगठन (FPO) | New Central Sector Scheme – FPO
अगर आप मेन्स परीक्षा क्लियर कर चुके हैं और अब IBPS या SBI का इंटरव्यू देने वाले उम्मीदवार है, तो adda247 के इस नई पहल Current Affairs Special Series के साथ जुड़े रहें और खुद को अपडेट रखें.