Latest Hindi Banking jobs   »   SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के...

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए स्पेशल सीरीज़ – करेंट अफेयर्स (डिटेल में) किसान उत्पादन संगठन (FPO) | New Central Sector Scheme – FPO

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए स्पेशल सीरीज़ – करेंट अफेयर्स (डिटेल में) किसान उत्पादन संगठन (FPO) | New Central Sector Scheme – FPO | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Adda247 ने SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 देने वाले सभी उम्मीदवारों के एक नई कर्रेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ की शुरुआत की है, इस सीरीज़ में, रोज़ाना (daily basis) पर Candidates को SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स के टॉपिक्स में किसी एक टॉपिक के बारे में Detailed information दी जाएगी, जिससे न केवल उनकी जनरल अवेयरनेस में सुधार होगा, बल्कि उम्मीदवारों इंटरव्यू में कर्रेंट अफेयर्स विषय से पूछे जाने वाले सवाल का जवाब Confident के साथ दे सकेगे. इसी कड़ी में आज का हमारा कर्रेंट अफेयर्स टॉपिक किसान उत्पादन संगठन  (Food Producer Organisation) है. 

FPO : किसान उत्पादन संगठन (Food Producer Organization)


किसान उत्पादन संगठन (FPO) योजना के बारे में:


कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार सरकार ने किसान उत्पादन संगठन(FPO) नामक एक नई केंद्र प्रायोजित योजना शुरू की है, जिसमें 10000 FPO का गठन एवं उनका विकास किया जायेगा. इसके लिए 6,865 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि FPO को क्लस्टर बनाने के लिए develop किया जाना है. इसके अन्तर्गत कृषि और बागवानी उत्पादों को अर्थव्यवस्था का लाभ उठाने और सदस्यों के लिए बाजार पहुंच में सुधार किया जाएगा. 

मंत्रालय के अनुसार प्रत्येक FPO को 18 लाख रुपये,तीन साल की अवधि के लिए  प्रदान किए जाएंगे.  इसमे FPO के प्रति किसान सदस्य को दो लाख रुपये तक इक्विटी अनुदान देने का प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक किसान जो FPO का सदस्य है, को 2000 रुपये दिये जायेंगे जिसकी प्रति FPO अधिकतम सीमा 15 लाख रुपये है. इसके सभी पात्र ऋण संस्थानों से FPO के लिए 2 करोड़ रुपये तक के प्रोजेक्ट लोन की सुविधा है। मंत्रालय के अनुसार  कृषि को आत्मनिर्भर कृषि बनाने के लिए FPO का गठन और संवर्धन पहला कदम है। यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था में भी सुधार लाएगा और गांवों में ही ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगा और यह किसानों की आय में सुधार लाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा क्योकि सरकार का लक्ष्य साल 2022 तक किसानो की आय दोगुना करना है. 

क्यो हैं चर्चा में? 

  • हाल ही में किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के बारे में चर्चा के कारण FPO का concept भी चर्चा मे है। FPO को primary producer जैसे किसान की local level मे एक company की तरह विकसित किया जायेगा। 
  • किसानो की आय मे सुधार के लिए अनेक अन्य योजनाएँ भी चल रही हैं जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना, राज्य सरकार की मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना आदि.
  • E-NAM ( National agriculture market) एवं e- retail, FPO को सही दिशा मे कार्य करने मे मदद् करेगा.

अगर आप मेन्स परीक्षा क्लियर कर चुके हैं और अब IBPS या SBI का इंटरव्यू देने वाले उम्मीदवार है, तो adda247 के इस नई पहल Current Affairs Special Series के साथ जुड़े रहें और खुद को अपडेट रखें