Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Clerk Prelims 2020 :...

IBPS RRB Clerk Prelims 2020 : टॉप 5 रीजनिंग टॉपिक्स

IBPS RRB Clerk Prelims 2020 : टॉप 5 रीजनिंग टॉपिक्स | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Most Important 5 Reasoning Topics To Practice For IBPS RRB Clerk 2020 Prelims Exam

हमें उम्मीद है कि उम्मीदवारों ने IBPS RRB 2020 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन दे दिया होगा और अब समय है अपनी प्रिपरेशन में फोकस करने का. जैसे कि हम सस्भी जानते हैं कि बैंकिंग परीक्षाओं के लिए तार्किक क्षमता अर्थात रीजनिंग सेक्शन बहुत महत्वपूर्ण होता है. IBPS RRB 2020 परीक्षा के लिए यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि IBPS RRB परीक्षा में सिर्फ 2 सेक्शन ही होते हैं – क्वांट और रीजनिंग. इस लेख के माध्यम से हम IBPS RRB क्लर्क 2020 के लिए रीजनिंग के 5 सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक्स बताएँगे जिनकी मदद से आप IBPS RRB क्लर्क 2020 प्रीलिम्स परीक्षा क्रैक कर सकते हैं. 
IBPS RRB क्लर्क 2020 प्रीलिम्स परीक्षा में रीजनिंग सेक्शन 40 अंकों का होगा, जिसमें 40 प्रश्न पूछे जायेंगे. यहाँ हम प्रीलिम्स परीक्षा का पैटर्न दे रहे हैं जिससे यह समझने में मदद मिले कि कितना महत्वपूर्ण हैं रीजनिंग सेक्शन –
IBPS RRB Office Assistant Preliminary Exam Pattern


S. No. Section Question Marks Duration
1 Reasoning 40 40 Composite time of 45 mins
2 Numerical Ability 40 40
Total 80 80
यह भी देखें – 


IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स 2020 : टॉप 5 रीजनिंग टॉपिक्स


पिछले वर्षों की परीक्षाओं के आधार पर हम यहाँ कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक्स बता रहें हैं जो सबसे  अधिक पूछें जाते हैं.

Syllogism: न्याय

यह एक आसान विषय है लेकिन प्रश्न के कठिनाई स्तर को बढ़ाकर इसे मुश्किल भी बनाया जा सकता है. इस टॉपिक्स से 4-5 प्रश्नों की उम्मीद की जा सकती है. इस प्रकार के प्रश्नों में, आमतौर पर 2-3 कथनों के बाद 2-3 निष्कर्ष होते हैं. इसका अच्छे से अभ्यास करें तो आप आसानी से इस टॉपिक में पकड़ बना सकते हैं 
यह भी पढ़ें – 

Inequality : असमानता 

असमानता बैंकिंग परीक्षाओं के imporatant topic में से एक है. इस  परीक्षा में आप इस टॉपिक से 5 प्रश्नों की उम्मीद कर सकते हैं. यह एक स्कोरिंग टॉपिक है. क्योंकि आप इसमें आसानी से बेहतर स्कोर कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो coded inequalities के लिए भी खुद को तैयार रखें. 

Coding – Decoding: कोडिंग – डिकोडिंग 

यदि आप इस टॉपिक का अच्छे से  अभ्यास  करें तो आसानी से इसमें भी पकड़ बना सकते हैं. लेकिन कई बार ऐसा  भी देखा गया है कि  coding-decoding के  प्रश्न का  स्तर काफी अधिक हो जाता है. ऐसे में आपको हर परिस्थिति के लिए खुद को तैयार रखना चाहिए. इस विषय से कुल 5 प्रश्नों की उम्मीद की जा सकती है. परीक्षा में, आमतौर पर 3-4 कथनों का एक सेट उनके कोडित शब्दों के साथ दिया जाता है और आपको किसी विशेष शब्द के लिए कोड को डीकोड करना होता है.



Seating arrangements and Puzzles: बैठने की व्यवस्था और पज़ल्स 

बैंकिंग परीक्षाओं के लिए  यह सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक है सबसे अधिक वेटेज इसी टॉपिक का होता है. इस परीक्षा में 10-15 प्रश्नों की उम्मीद आप इसी टॉपिक से कर सकते हैं. इस पर बिना अच्छी पकड़ के आप बैंकिंग परीक्षा नहीं क्रैक कर सकते हैं. यह हम पज़ल्स के प्रकार बता रहे हैं जो इस  परीक्षा में पूछे जा सकते हैं .
  • Linear seating arrangement
  • Dual Row seating arrangement
  • Circular seating arrangement
  • Floor based puzzles
  • Scheduling – Day/week/year/date
  • Tabulation



Miscellaneous: विविध 

इसके अंतर्गत आने वाले  टॉपिक्स बहुत आसान है जिनमें आप आसानी से बेहतर स्कोर कर सकते हैं. RRB Prelims exam में इससे 10-12 प्रश्न आ सकते हैं. इसका नियमित अभ्यास करें और टेस्ट सीरीज से प्रैक्टिस करते रहें. इसके अंतर्गत आने वाले टॉपिक्स इस प्रकार हैं जो परीक्षा के  लिए important हैं.
  • Blood Relations: 2-3 Questions
  • Direction and distance: 2-3 Questions
  • Alpha Numeric series/ Alphabet Test: 5 questions
  • Order and Ranking: 1-2 questions.


Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें.

      नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:
      IBPS RRB Clerk Prelims 2020 : टॉप 5 रीजनिंग टॉपिक्स | Latest Hindi Banking jobs_3.1

      TOPICS:

      Leave a comment

      Your email address will not be published. Required fields are marked *