Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Preparation 2020 : घर...

IBPS RRB Preparation 2020 : घर बैठे कैसे करें तैयारी , वो भी बिलकुल फ्री?

IBPS RRB Preparation 2020 : घर बैठे कैसे करें तैयारी , वो भी बिलकुल फ्री? | Latest Hindi Banking jobs_2.1
IBPS RRB 2020: कोरोना संकट के बाद अब अखारिकार IBPS ने बैंकिंग स्टूडेंट्स को बैंक में जॉब के लिए बड़ा अवसर दिया है. इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल एंड सेलेक्शन ने 30 जून को IBPS RRB 2020 नोटिफिकेशन जारी कर दिया  है. 1 जुलाई से ऑनलाइन  application process शुरू हो गया है. बैंकिंग सेक्टर में जॉब करने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स को जल्द से जल्द आवेदन कर देना चाहिए. आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 है पर आप जिनती जल्दी आवेदन करेंगे, उतना  जल्दी आप अपनी प्रिपरेशन पर फोकस कर सकते हैं. आप नीचे दिए गए लिंक की मदद से विस्तृत नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.  

IBPS RRB भर्ती 2020 : जानें आईबीपीएस ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर भर्ती की योग्यता, वैकेंसी, सिलेबस, परीक्षा पैटर्न

IBPS RRB Exams Preparation : Free में कैसे करें तैयारी 

IBPS RRB 2020 के लिए आप फ्री में तैयारी कैसे कर सकते हैं. इस लेख के  माध्यम से हम आपको बताएँगे. Adda247 हमेशा से स्टूडेंट्स की मदद के लिए हर संभव प्रयास करता है. हम हर तरह से स्टूडेंट्स की मदद करते हैं और बेस्ट मटेरियल भी उपलब्ध करते हैं. अगर आप उन स्टूडेंट्स में है जो आगामी बैंकिंग परीक्षा IBPS RRB 2020 में बैठने की सोच रहे हैं पर तैयारी में पैसा नहीं खर्च करना चाहते हैं तो आपको बस Adda247 ऐप डाउनलोड करना है. जिसकी मदद से आप  निशुल्क तैयारी कर सकते हैं. 

Download Add247 App

Adda247 App और इसके Features

  • पहला कदम Adda247 ऐप डाउनलोड करें और लॉगिन या रजिस्टर करें
  • फिर, उस परीक्षा का चयन करें जिस बैंकिंग परीक्षा के लिए तैयार कर रहे हैं

Adda247 की विशेषता

Test Series: Adda247 ऐप पर उपलब्ध सभी टेस्ट सीरीज़ यहां दिखाई देंगी. आप पिछली सभी परीक्षाओं के free Memory based test का लाभ उठा सकते हैं. इसके साथ ही free tests भी है, जिनसे प्रैक्टिस कर सकते हैं और निर्णय ले सकते हैं कि अन्य टेस्ट खरीदने हैं या नहीं. 
Video Courses: इस विकल्प में, आपको मुफ्त वीडियो भी मिलेंगे जिन्हें आप देख सकते हैं और यह तय कर सकते हैं कि कौन सा शिक्षक आपके अनुसार सबसे अच्छा है. जिसका आपको समझ आता है. इसके साथ ही हमारे पास अपना youtube चैनल भी है जहाँ हम हर दिन प्रत्येक विषय की क्लासेज उपलब्ध कराते हैं. आप उन वीडियो को सीधे हमारे ऐप में देख सकते हैं और रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें – 


Current Affairs: Adda247 अपने करंट अफेयर्स और विशेष रूप से पॉवर कैप्सूल के लिए जाना जाता है. हमारी मदद से बैंक परीक्षाओं में  सफलता प्राप्त करने वाले हजारों स्टूडेंट्स का मानना है कि उनकी सफलता में free current affairs material में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. आपको यहाँ डेली वन लाइनर्स, वीकली वन-लाइनर्स, मंथली वन लाइनर्स मिलेंगे साथ ही परीक्षाओं के अनुसार GA पॉवर कैप्सूल का PDF भी प्रदान करते हैं. इसके साथ ही आपकी प्रैक्टिस के लिए दैनिक, साप्ताहिक रूप से क्विज भी उपलब्ध कराते हैं. मंथली हिन्दू रिव्यु और प्रश्नोत्तरी भी उपलब्ध कराई जाती हैं.


Job Alerts:अगर आपको इस बात की चिंता है कि आप नए job alert नहीं प्राप्त कर पाते या समय पर न मिलने से आवेदन नहीं दे पाते तो adda247 app डाउनलोड करने के बाद आपको ऐसी किसी भी चीज की टेंशन लेने की जरुरत नहीं है. हम सभी  all the departments, State recruitment, Central Level recruitment का जॉब अलर्ट अपडेट करते हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि आपको विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के लिए अलग-अलग app डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है, क्योंकि हम यहाँ सभी परीक्षाओं से  सम्बंधित अपडेट देते हैं.

Power Capsules: यह बैंकिंग परीक्षाओं का महत्वपूर्ण सेक्शन है, power capsules आसानी से इस सेक्शन के लिए आपको तैयार कर सकता है. इस power capsules को आप कभी भी कहीं भी बिल्कुल फ्री पढ़ या सुन सकते हैं. पावर कैप्सूल को भारत से प्रतिष्ठित समाचार पत्र “द हिंदू” से संकलित हैं. ये इतने powerful है की इनकी मदद से आप आसानी से अच्छा स्कोर कर सकते  हैं. 

यह भी पढ़ें – 

Notes & Articles: आपकी प्रिपरेशन में मदद के लिए फ्री में नोट्स और आर्टिकल भी उपलब्ध कराये जाते हैं. नोट्स से जहाँ आपको अपनी प्रिपरेशन के लिए मटेरियल मिलता है. वहीँ article की मदद से आपको स्ट्रेटेजी बनाने एम् मदद मिलती है. 
Daily Quiz: इस सेक्शन में आपको दैनिक रूप से क्विज प्राप्त कर सकते हैं. ये डेली क्विज आपकी प्रिपरेशन में एक निरंतरता बनाए रखती हैं.

Subject-wise Quiz: आपकी मदद के लिए quiz का एक और सेक्शन है, जिसमें subject-wise प्रश्न उपलब्ध कराये जाते हैं, आप अपनी सुविधा के अनुसार इसका लाभ ले सकते हैं. 

ये उपरोक्त विशेषताएं उन सभी परीक्षाओं के लिए उपलब्ध हैं, जिनकी आप तैयारी कर रहे हैं. एसएससी, रेलवे, टीचिंग, नेट / जेआरएफ, आईआईटी आदि हों. हम भारत में आयोजित होने वाली सभी प्रतिष्ठित परीक्षाओं के लिए उपरोक्त सभी सुविधाओं को प्रदान करते हैं. 

Register here to receive study material and regular updates for IBPS RRB 2020 Exam 


Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें

नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:


SBI PO 2020 IBPS PO 2020 SBI Clerk 2020 IBPS Clerk 2020
RBI Grade B 2020 RBI Assistant 2020 IBPS RRB 2020 SEBI Grade A 2020

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *