Quantitative Aptitude Strategy For IBPS RRB 2020 Exam
IBPS RRB 2020- IBPS RRB 2020 नोटिफिकेशन जारी किया जा चूका है, उम्मीदवारों को जल्द से जल्द आवेदन करके आपनी प्रिपरेशन शुरू कर देनी चाहिए. आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई है पर आप जितनी जल्दी IBPS RRB 2020 के लिए आवेदन देंगे आपको अपनी प्रिपरेशन के लिए उतने ही दिन ज्यादा मिलेंगे. Institute Of Banking Personnel & Selection ने IBPS RRB 2020 नोटिफिकेशन के तहत 1000 रिक्तियां जारी की हैं. अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं दिया है तो हम यहाँ आपको नोटिफिकेशन का लिंक दे रहे हैं, जहाँ आप पात्रता, रिक्तियां, परीक्षा पैटर्न, ऑनलाइन आवेदन आदि की जानकारी प्राप्त करके IBPS RRB 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन के बाद जरुरी है कि आप जल्द से जल्द अपनी प्रिपरेशन शुरू कर दें. इस लेख के माध्यम से हम IBPS RRB 2020 परीक्षा के Quantitative Aptitude Section में High Score करने के लिए टिप्स बताएँगे, पर उससे पहले परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को समझ लेना चाहिए.
IBPS RRB Prelims 2020 : परीक्षा पैटर्न
S. No. |
Section |
Question |
Marks |
Duration |
1 |
Reasoning |
40 |
40 |
Composite Time of
45 minutes |
2 |
Numerical Ability |
40 |
40 |
Total |
80 |
80 |
उपर्युक्त परीक्षा पैटर्न से पता चलता है कि इसमें सिर्फ 2 सेक्शन है, जिसमें से एक संख्यात्मक अभियोग्यता अर्थात क्वांट का है और यह 40 अंकों की महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. अब क्वांट के महत्त्व को समझने के बाद बारी है क्वांट सेक्शन के सिलेबस को समझने की…
संख्यात्मक अभियोग्यता (Quantitative Aptitude) : टिप्स
डेटा इंटरप्रिटेशन : डेटा इंटरप्रिटेशन किसी भी बैंकिंग परीक्षा के क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन का सबसे आवश्यक हिस्सा है. संख्यात्मक अभियोग्यता के कुल प्रश्नों में से एक-चौथाई प्रश्न DI पर आधारित होते हैं. बैंकिंग परीक्षा के पुराने प्रश्नों के आधार पर और नए अनुमानित प्रश्नों के अभ्यास के लिए आप adda247 की मदद भी ले सकते हैं. IBPS RRB 2020 परीक्षा में अपेक्षित DI के प्रकार इस प्रकार हैं –
- Pie Charts
- Line Graph
- Bar Graphs
- Tabular
- Radar DI
- Caselet DI
- Missing DI
- Funnel DI
नंबर सीरीज : बैंक परीक्षा की दृष्टि से भी यह एक महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण टॉपिक है. नंबर सीरीज ज्यादातर दो पैटर्न पर आधारित होती है, यूनिफ़ॉर्म और नॉन-यूनिफ़ॉर्म पैटर्न: यूनिफ़ॉर्म पैटर्न में जोड़, घटाव, अभाज्य संख्या, वर्ग, घन, दशमलव, आदि के आधार पर सीरीज हो सकती है. नॉन-यूनिफ़ॉर्म पैटर्न में सभी का मिश्रण हो सकता. अगर आप नियमित अभ्यास करें तो यह टॉपिक आपके लिए आसान हो सकता है.
सरलीकरण और अनुमान : यदि आप कैलकुलेशन में अच्छे हैं, तो आप आसानी से इस टॉपिक से सम्बंधित प्रश्न हल कर सकते हैं. इसलिए अपनी कैलकुलेशन स्पीड( गणना की गति) में सुधार करें और अभ्यास करते रहें. BODMAS रूल्स को याद रखें और सभी टेबल, क्यूब्स, वर्ग पूरी तरह से समझ लें.
डेटा पर्याप्तता: ये प्रश्न पहले केवल मेंस में पूछे गए थे, लेकिन अब यह प्रीलीम्स में भी देखने को मिल सकते हैं. एकमात्र अंतर कठिनाई का स्तर है. इसलिए आपको उसके अनुसार तैयारी करनी होगी.
द्विघात समीकरण, नंबर सीरीज, असामनता : ये कुछ ऐसे टॉपिक्स हैं जहां आप आसानी अंकों को प्राप्त कर सकते हैं, इन टॉपिक्स का अभ्यास अच्छे से करें और एक्यूरेसी मजबूत करने का प्रयास करें.
विविध विषय: इस विशेष विषय के अंतर्गत आने वाले विषय हैं CI और SI, कार्य और समय, पाइप और टंकी, साझेदारी, लाभ और हानि, अनुपात और तुलना, प्रतिशत, आदि प्रश्न आम तौर पर एक ट्विस्टेड तरीके से तैयार किए जाते हैं और हो सकते हैं जिनमें बहुत समय लग सकता है. अंत में इस भाग का प्रयास करने की कोशिश करें.
नीचे दिए गए पिछले वर्ष के प्रश्नपत्र हैं जो आपको इस खंड की प्रिपरेशन में मदद कर सकते हैं: