Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Regional Languages : IBPS...

IBPS RRB Regional Languages : IBPS RRB 2020 PO और क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में क्षेत्रीय भाषाएं

IBPS RRB Regional Languages : IBPS RRB 2020 PO और क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में क्षेत्रीय भाषाएं | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Regional Languages in IBPS RRB PO and Clerk Prelims Exam- What to choose?


Institute of Banking Personnel Selection (बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान) – IBPS ने हाल ही में IBPS RRB 2020 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसे IBPS RRB IX notification भी कह सकते हैं. 1 जुलाई से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. IBPS ने कुल 10000+ रिक्तियां जारी की है. बैंकिंग सेक्टर में जॉब करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार 1 जुलाई से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई है.




IBPS या इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल एंड सिलेक्शन एक प्रतिष्ठित संस्थान है, जो हर साल पब्लिक सेक्टर बैंक में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए विभिन्न परीक्षाओं को आयोजित कराता है. IBPS हर साल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए  IBPS RRB परीक्षा आयोजित कराता है, जिसमें लाखों स्टूडेंट्स बैठते हैं. ऐसे में जो स्टूडेंट्स इस भर्ती में सफल होना चाहते हैं उन्हें अपनी प्रिपरेशन शुरू कर देनी चाहिए. प्रिपरेशन शुरू करने के लिए जरुरी है कि आपको परीक्षा का पूरा सिलेबस परा हो. इस लेख के माध्यम से हम  IBPS RRB syllabus 2020 प्रदान कर रहे हैं. इसके साथ ही आप नीचे दिए गए लीं की मदद से ऑफिसियल नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं.

Click Here To Download The Notification

IBPS RRB परीक्षा स्टूडेंट्स को अपनी पसंद की क्षेत्रीय भाषा चुनने का विशेषाधिकार देती है. छात्र उस भाषा को चुन सकते हैं जिसमें वे सहज हैं, IBPS RRB 2020 भर्ती बैंकिंग सेक्टर में जॉब करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सबसे अच्छा अवसर है, यह उन स्टूडेंट्स के लिए भी सबसे अच्छा अवसर है, जो क्षेत्रीय भाषा में अधिक सहज हैं. इस लेख के माध्यम से हम बताएँगे कि आईबीपीएस आरआरबी पीओ और क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में किस क्षेत्रीय भाषा का चुनना करना चाहिए. 
यह भी पढ़ें – 

IBPS RRB Officer Scale: Exam Pattern

IBPS RRB Office Assistant और IBPS RRB Officer Scale-1 2020 प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न:

S.
No.
सेक्शन
परीक्षा  का माध्यम
प्रश्न 
अंक
समय-सीमा
1.
तार्किक क्षमता (Reasoning)
Hindi/English/Regional Language*
40
40
कुल समय 45 मिनट
2.
संख्यात्मक अभियोग्यता (Numerical Ability)
Hindi/English/Regional Language*
40
40
कुल
80
80

दोनों सेक्शन में न्यूनतम कट-ऑफ के साथ ओवरआल कट-ऑफ भी क्रैक करनी होगी. प्रीलिम्स परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जायेगा. परीक्षा में कोई अनुभागीय समय नहीं है, लेकिन प्रीलिम्स परीक्षा में अनुभागीय कट-ऑफ है.
जैसा कि आप देख सकते हैं कि IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल 1 परीक्षा में क्षेत्रीय भाषा चुनने का एक विकल्प है, यह उन उम्मीदवारों के लिए एक बहुत बड़ा लाभ है जिनकी अंग्रेजी कमजोर है या जो क्षेत्रीय भाषा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. 
यह भी देखें – 

Regional Languages – क्षेत्रीय भाषाएँ

Office Assistants (Multipurpose)  और Officer Scale I के पदों के लिए CRP RRB IX परीक्षा में राज्यवार भाषा, जिसका चुनाव आप उस विशेष राज्य से आवेदन करते समय कर सकते हैं.  

1. आंध्र प्रदेश
अंग्रेजी, हिंदी और तेलुगु
2. अरुणाचल प्रदेश
अंग्रेजी और हिंदी
3. असम
अंग्रेजी, हिंदी और असमिया
4. बिहार
अंग्रेजी और हिंदी
5. छत्तीसगढ़
अंग्रेजी और हिंदी
6. गुजरात
अंग्रेजी, हिंदी और गुजराती
7. हरियाणा
अंग्रेजी और हिंदी
8. हिमाचल प्रदेश
अंग्रेजी और हिंदी
9. जम्मू और कश्मीर
अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू
10. झारखंड
अंग्रेजी और हिंदी
11. कर्नाटक
अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़
और कोंकणी
12. केरल
अंग्रेजी, हिंदी और मलयालम
13. मध्य प्रदेश
अंग्रेजी और हिंदी
14. महाराष्ट्र
अंग्रेजी, हिंदी, मराठी
और कोंकणी
15. मणिपुर
अंग्रेजी, हिंदी और मणिपुरी
16. मेघालय
अंग्रेजी और हिंदी
17. मिजोरम
अंग्रेजी और हिंदी
18. नागालैंड
अंग्रेजी और हिंदी
19. ओडिशा
अंग्रेजी, हिंदी और ओडिया
20. पुडुचेरी
अंग्रेजी, हिंदी, तमिल,
तेलुगु और मलयालम
21. पंजाब
अंग्रेजी, हिंदी और पंजाबी
22. राजस्थान
अंग्रेजी और हिंदी
23. तमिलनाडु
अंग्रेजी, हिंदी और तमिल
24. तेलंगाना
अंग्रेजी, हिंदी, तेलुगु
और उर्दू
25. त्रिपुरा
अंग्रेजी, हिंदी और बंगाली
26. उत्तर प्रदेश
अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू
27. उत्तराखंड
अंग्रेजी और हिंदी
28. पश्चिम बंगाल
अंग्रेजी, हिंदी और बंगाली

अब एस्पिरेंट्स के दिमाग में एकBasic question उठता है कि हम क्षेत्रीय भाषा(Regional Language) में क्या चुन सकते हैं:- 
  • उस भाषा को चुनें जिसमें आपके पास एक अच्छी कमांड है और जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं
  • यदि आप दो भाषाओं में अच्छे हैं और उनके बीच भ्रमित(confused) हैं, तो उस भाषा का चयन करें जिसमें आप अधिक परिचित(familiar) हैं.
  • अन्य प्रतियोगियों से तुलना करने की कोशिश न करें, आपको अपनी सुविधा के अनुसार चयन करना चाहिए.
  • भाषा को एक लाभ के रूप में लेने की कोशिश करें, उस भाषा को चुनें जिसमें आप बेहतर स्कोर कर सकते हैं. 

Frequently Asked Questions

Q1. RRB PO साक्षात्कार में किस भाषा में प्रश्न पूछते हैं?
Ans:- प्रश्न अंग्रेजी, हिंदी और क्षेत्रीय भाषा से पूछे जाएंगे.


Q2. क्या IBPS RRB 2020 परीक्षा में आवेदन करने के लिए स्थानीय भाषा(local language) जानना आवश्यक है?
Ans:- हां, छात्रों को राज्य / संघ राज्य क्षेत्र की स्थानीय भाषा में दक्ष होना चाहिए. तभी  आरआरबी साक्षात्कार के लिए पात्र है.


Q3.अंग्रेजी या हिंदी के मामले में IBPS RRB परीक्षा में बेहतर विकल्प क्या है?
Ans:-यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है, आपको वह भाषा चुननी चाहिए जिसमें आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें. 




Practice with,

IBPS RRB Regional Languages : IBPS RRB 2020 PO और क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में क्षेत्रीय भाषाएं | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: