Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Prelims 2020 : रीजनिंग...

IBPS RRB Prelims 2020 : रीजनिंग सेक्शन में कैसे करें High score?

IBPS RRB Prelims 2020 : रीजनिंग सेक्शन में कैसे करें High score? | Latest Hindi Banking jobs_2.1


IBPS RRB Prelims 2020: How to Crack Reasoning Section

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान IBPS ने ऑफिसर स्केल- I, II, III और ऑफिस असिस्टेंट के पदों की भर्ती के  लिए  IBPS RRB 2020 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसे IBPS RRB IX notification भी कह सकते हैं. Institute Of Banking Personnel & Selection ने IBPS RRB 2020 नोटिफिकेशन के तहत 1000 रिक्तियां जारी की हैं.  IBPS RRB अप्लाई ऑनलाइन प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू हो गई है. बाद की परेशानियों से  बचने के  लिए आपको जल्द से  जल्द आवेदन कर देना चाहिए. online apply करने का अंतिम दिन 21 जुलाई है. जल्दी आवेदन करने  का एक अन्य लाभ यह है कि आप उतनी जल्दी अपनी प्रिपरेशन शुरू कर सकते हैं. हम यहाँ आपको नोटिफिकेशन का लिंक दे रहे हैं, जहाँ आप पात्रता, रिक्तियां, परीक्षा पैटर्न, ऑनलाइन आवेदन आदि की जानकारी प्राप्त करके IBPS RRB 2020 के लिए  आवेदन कर सकते हैं. 

IBPS RRB Apply Online 2020 link Active @ibps.in : कैसे करें ऑनलाइन आवेदन? direct link

आवेदन के बाद आपको जल्द से  जल्द अपनी प्रिपरेशन शुरू कर देनी चाहिए. IBPS एक प्रतिष्ठित संस्थान है और IBPS RRB एक बैंकिंग स्टूडेंट्स के लिए लोकप्रिय परीक्षा है. इस लिए लाखों स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठते है और कड़ा कम्पटीशन देखने को मिलता है. हम इस लेख के  माध्यम से आपकी IBPS RRB प्रीलिम्स 2020 प्रिपरेशन में मदद करने के लिए, रीजनिंग सेक्शन की स्ट्रेटेजी लेकर आये हैं. बैंकिंग परीक्षाओं में रीजनिंग सेक्शन बहुत important Section है, जिसमें बिना अच्छा स्कोर किये आप बैंकिंग परीक्षा में सफलता प्राप्त नहीं कर सकते हैं. सबसे पहले IBPS RRB प्रीलिम्स 2020 परीक्षा पैटर्न की मदद से समझते है कि इस परीक्षा के लिए रीजनिंग सेक्शन कितना महत्वपूर्ण है. 

IBPS RRB Prelims 2020 : परीक्षा पैटर्न 

S. No. Section Question Marks Duration
1 Reasoning 40 40 Composite Time of
45 minutes
2 Numerical Ability 40 40
Total 80 80
उपर्युक्त परीक्षा पैटर्न से पता चलता है कि इसमें सिर्फ 2 सेक्शन है, जिसमें से एक तार्किक क्षमता अर्थात Reasoning का है और यह 40 अंकों की महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.  अब रीजनिंग के महत्त्व को समझने के बाद बारी है रीजनिंग सिलेबस को समझने की…

Reasoning syllabus –  तार्किक क्षमता पाठ्यक्रम

IBPS RRB 2019 के लिए रीज़निंग एबिलिटी का पाठ्यक्रम निम्नलिखित है:
  • बैठक व्यवस्था
  • दिशा सूचना 
  • रक्त-सम्बन्ध  
  • न्याय
  • ऑर्डर और रैंकिंग
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • मशीन इनपुट-आउटपुट
  • असमानता
  • अल्फा-न्यूमेरिक-सिंबल सीरीज
  • डेटा पर्याप्तता
  • लॉजिकल रीजनिंग (पैसेज निष्कर्ष, वक्तव्य और धारणा, वक्तव्य और निष्कर्ष, तर्क और कारण और प्रभाव/Passage Inference, Statement and Assumption, Statement & Conclusion, Argument and Cause & Effect)
यह भी देखें – 

IBPS RRB Prelims Reasoning strategy – रीजनिंग सेक्शन को कैसे करें क्रैक

रीज़निंग एबिलिटी  या एक ऐसा खंड है जो एक अत्यधिक अभ्यास की मांग करता है. सवालों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से हल कर पाना मुश्किल हो जाता है. पहले छात्र जटिल पजल को अनदेखा करने की मानसिकता रखते थे, जिससे अन्य प्रश्न हल करने में आसानी होती थी. लेकिन यह स्ट्रेटेजी अब और काम नहीं कर रही है क्योंकि अन्य टॉपिक्स, जैसे दिशानिर्देश आदि से बहुत सारे प्रश्न केवल पजल्स के रूप में पूछे जा रहे हैं. IBPS RRB की आगामी परीक्षा में इस विशेष खंड में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका यह है कि आप अपने पूरे मन से शांत दिमाग के साथ निरंतर अभ्यास करें. 
स्टडी मटेरियल का चुनाव –
आज कोरोना संकट की वजह से सभी कोचिंग संस्थान बंद हैं ऐसे में आपकी प्रिपरेशन के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म ही बेस्ट आप्शन है आप किसी भी भरोसेमंद प्लेटफार्म का चुनाव करके स्टडी मटेरियल का चुनाव कर सकते हैं. वर्षों से Adda247 बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी में स्टूडेंट्स की मदद कर रही है और हजारों स्टूडेंट्स ने हमारे स्टडी मटेरियल की तारीफ भी की है आप सफल उम्मीदवारों की सक्सेस स्टोरी की मदद से समझ सकते हैं. IBPS RRB Prelims 2020 प्रिपरेशन में मदद करने के लिए आप Adda247 में उपलब्ध स्टडी मटेरियल की जाँच नीचे दिए गए लिंक की मदद से कर सकती हैं – 

IBPS RRB 2020 Preparation : बेस्ट स्टडी मटेरियल 

पिछले वर्ष के पेपर: पिछले वर्ष के पेपर अवश्य देखें, क्योंकि वे परीक्षा के स्तर और प्रश्नों के प्रकार को समझने में मदद करते हैं. कम से कम 5-7 वर्षों के प्रश्न पत्र के माध्यम से तैयारी करने पर आप बेहतर स्कोर कर सकते हैं.



मॉक और स्पीड टेस्ट: किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए प्रैक्टिस बहुत जरुरी है. यह सबसे महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि किसी भी कीमत पर आप तार्किक क्षमता को याद करके हल नहीं कर सकते हैं. स्पीड टेस्ट फुल लेंग्थ  के साथ-साथ सेक्शन-वाइज में भी आता है, जिनका अभ्यास जरुर करना चाहिए. आप adda247 की मदद से भी अपनी प्रैक्टिस के लिए मदद ले सकते हैं. यह टाइम मैनेजमेंट के साथ speed और Accuracy बनाए रखने में भी मदद करता है.

प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करें: एक सही स्ट्रेटेजी बनायें और उसके साथ आगे बढ़ें. पज़ल्स और बैठने की व्यवस्था, कोडिंग डिकोडिंग, लॉजिकल रीजनिंग, अल्फाबेट, मशीन इनपुट आउटपुट, आदि महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं जो परीक्षा में आते हैं. इन पर फोकस करें.


स्तर: पिछले कुछ वर्षों से देखा गया है कि बैंकिंग परीक्षाओं का स्तर निरंतर बढ़ रहा है. इस लिए आपको एक बार पिछले वर्षों के पेपर का स्तर देख कर उससे कठिन स्तर के लिए खुद को तैयार करना चाहिए. जितना संभव हो उतना अभ्यास करें और मॉक और सेक्शनल टेस्ट के प्रयास के दौरान होने वाली  गलतियों पर ध्यान केंद्रित करें. 



ट्रिक्स: रीजनिंग सेक्शन प्रश्नों को कम समय में हल करने की ट्रिक्स की मांग करता है. इंटरनेट पर उपलब्ध YouTube वीडियो और अन्य तकनीकों की मदद से आप नए टिप्स सीख सकते हैं, जिससे आप समस्याओं से आसानी निपट सकें. यह आपके समय और ऊर्जा की बचत करेगा. 

तार्किक क्षमता के प्रश्नों को निर्धारित समय में कैसे हल करें?

  • तार्किक क्षमता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रश्नपत्र में दिए गए सभी प्रश्नों को हल करने का प्रयास न करें. ऐसे में आप जल्दबाजी और घबराहट की वजह से आते हुए प्रश्नों में भी गलती कर देंगे.
  • हमेशा परीक्षा की तैयारी के लिए बेस्ट बुक का चुनाव करें.
  • अभ्यास के दौरान आसान की जगह जटिल प्रश्नों को उठाने का प्रयास करें.
  • प्रश्नों का अभ्यास करते समय स्टॉपवाच या घड़ी सामने रखें और कोशिश करें की पिछले दिन के मुकाबले अगले दिन आप कम समय में प्रश्नों को हल करें.
  • परीक्षा में या अभ्यास करते समय प्रश्न को एक बार ध्यान से पूरा जरूर पढ़ें, कभी भी अधूरा प्रश्न पढ़कर हल करना शुरू न करें.
  • नई ट्रिक सीखें, आप खुद भी अपने अनुरूप ट्रिक्स बना सकते है या  adda247 ऑनलाइन क्लासेस से भी जुड़ सकते हैं.
  • परीक्षा के समय किसी एक प्रश्न पर ज्यादा समय बर्बाद न करें. अगर आपका उत्तर नहीं आ रहा तो अगले प्रश्न में बढ़ जाएँ.
  • प्राश्नों को कम से कम समय में हल करने के लिए ग्राफ रीजनिंग ट्रिक्स का सहारा ले सकते हैं.
  • समय-समय पर मॉक टेस्ट दें, इससे आपको आपकी तैयारी के स्तर का पता चलेगा.
  • परीक्षा के समय ज्यादा टेंशन न ले और शांत दिमाग से प्रश्नों को हल करें.
  • बेहतर तैयारी के लिए आप adda247 डेली क्विज से प्रतिदिन प्रैक्टिस कर सकते हैं.
  • समय-समय पर अपना मूल्यांकन करने के लिए बैंकर्सअड्डा(bankersadda) की टेस्ट सीरीज  से भी जुड़ सकते है.


Register here to receive study material and regular updates for IBPS RRB 2020 Exam 


Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें

नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:


SBI PO 2020 IBPS PO 2020 SBI Clerk 2020 IBPS Clerk 2020
RBI Grade B 2020 RBI Assistant 2020 IBPS RRB 2020 SEBI Grade A 2020

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *