Latest Hindi Banking jobs   »   SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट...

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ – New IT rules: डिजिटल मीडिया (New IT Rules for governing Digital Media)

 

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ – New IT rules: डिजिटल मीडिया (New IT Rules for governing Digital Media) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

New IT Rules for governing Digital Media

Adda247 ने SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 देने वाले सभी उम्मीदवारों के एक नई कर्रेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ की शुरुआत की है, इस सीरीज़ में, रोज़ाना (daily basis) पर Candidates को SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स के टॉपिक्स में किसी एक टॉपिक के बारे में Detailed information दी जाएगी, जिससे न केवल उनकी जनरल अवेयरनेस में सुधार होगा, बल्कि उम्मीदवारों इंटरव्यू में कर्रेंट अफेयर्स विषय से पूछे जाने वाले सवाल का जवाब Confident के साथ दे सकेगे. 


इसी कड़ी में आज का हमारा कर्रेंट अफेयर्स टॉपिक है- New IT rules: डिजिटल मीडिया (New IT Rules for governing Digital Media)यदि आप किसी Goverment Bank Job में जाना चाहते है तो ये बहुत ही जरुरी हो जाता है कि आपको  डिजिटल मीडिया लिए जारी किए गए नए नियमों के बारे में अच्छी Knowledge हो. इस आर्टिकल में आगे डिजिटल मीडिया के लिए जारी New IT rules से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी यानी बेसिक फैक्ट्स पर चर्चा करेंगे.

डिजिटल प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया के लिए नए नियम (New IT Rules for governing Digital Media)

भारत सरकार ने हाल ही मे digital media तथा social media आदि के regulation के लिए नियम बनाए है जिससे इनके गलत उपयोग होने पर रोक रहेगी, यानि अब Googlefacebook, Twitter, आदि social media company को इन नियमों का पालन करना होगा। समाचार पत्रों और TV के जैसे ही अब डिजिटल मीडिया को नियम के अंतर्गत कार्य करना होगा। इसके अंतर्गत OTT प्लेटफॉर्म जैसे Netflix और Amazon Primeआदि भी आएंगे। इसके अंतर्गत कम्पनी अपने प्लेटफॉर्म पर डलने वाले content के लिए जिम्मेदार होगी तथा ऐसे contents जो गाइड लाइन के अंतर्गत नही आता है उसके हटाने की दिशा में काम करेगी।

 

भारत में internet users की संख्या बहुत बड़ी है जिस कारण इस प्रकार की गाइड लाइन internet के सही use को सुनिश्चित करेगा। केंद्रीय संचार मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद के अनुसार कम्पनी को शिकायत निपटान के लिए एक अधिकारी की नियुक्ति करनी होगी जो गलत content को 24 घंटे के अंदर हटाने के लिए कार्य करेगा तथा 24 घंटे के अन्दर शिकायत लेकर उसका निराकरण 15 दिन के अंदर करेगा। इसके निवारण हेतु त्रिस्तरीय व्यवस्था की गयी है।

 

इससे  पहले कवर किये गये टॉपिक्स : 

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ – New IT rules: डिजिटल मीडिया (New IT Rules for governing Digital Media) | Latest Hindi Banking jobs_4.1


 अगर आप मेन्स परीक्षा क्लियर कर चुके हैं और अब IBPS या SBI का इंटरव्यू देने वाले उम्मीदवार है, तो adda247 के इस नई पहल Current Affair Special Series के साथ जुड़े रहें और खुद को अपडेट रखें.