Latest Hindi Banking jobs   »   SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के...

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़: भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI)

 

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़: भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Insurance Regulatory and Development Authority of India (IRDAI): Banking Awareness Special Series

हम सभी जानते है कि SBI CBO, IBPS SO और IBPS RRB PO मेंस सहित कई अन्य बैंकिंग परीक्षाओं के रिजल्ट जारी हो चुके हैं और अब इनका अगला चरण साक्षात्कार (Interview) होगा. बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी सभी परीक्षाओं के साक्षात्कार में अधिकांश सवाल बैंकिंग अवेयरनेस यानि बैंकिंग से जुड़ी हाल ही घटनाओं से पूछे जाते है, ऐसे में उम्मीदवारों के लिए जरुरी है कि वे हाल के Important Banking Event के बारे में अपडेट रहे और इंटरव्यू में पूछे गए सवालों का Confident के जवाब दें. Candidates की इसी बात को समझते हुए Adda247 की टीम ने आपके लिए तैयार की है SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़. 




इस सीरीज़ में, हम रोज़ाना (daily basis) आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण बैंकिंग अवेयरनेस टॉपिक्स लेकर आएंगे, इसी कड़ी में आज की हमारी इस सीरीज़ का टॉपिक- भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI)यदि आप किसी Goverment Bank Job में जाना चाहते है तो ये बहुत ही जरुरी हो जाता है कि आपको भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) के बारे में अच्छी Knowledge हो. इस आर्टिकल में आगे भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी यानी बेसिक फैक्ट्स दिए जा रहे हैं



भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण ( IRDAI): SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़

बीमा क्षेत्र में नियामक के रूप में कार्य करने वाले भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (Insurance Regulatory and Development Authority of India) का गठन R N मल्होत्रा समिति की सिफारिश पर किया गया था। IRDAI की स्थापना अप्रैल 2000 में की गयी थी। इसके लिए एक एक्ट IRDAI Act 1999 बनाया गया। इस संगठन में 10 सदस्य होते हैं। यह बीमित लोगो के हितों की रक्षा हेतु कार्य करता है। इस क्षेत्र में सर्वे करने के लिए गाइड लाइन जारी करता है तथा बीमा कम्पनियों को प्रमाण पत्र जारी करता है। बीमा व्यवसाय में दक्षता को बढ़ावा देना, बीमाकर्ताओं, बिचौलियों और अन्य संबंधित संगठनों की जांच करना, नये नियम बनाना आदि इसके कार्य हैं। इसका मुख्यालय हैदराबाद मे है तथा वर्तमान चेयरमैन सुभाष चन्द्र खूंटिया हैं। 
क्यों हैं चर्चा में? 
  • हाल ही मे भारत सरकार ने केंद्रीय बजट 2021 में बीमा क्षेत्र FDI की सीमा 49 % से बढ़ाकर 74 % कर दिया है। 
  • IRDAI ने बीमा कंपनियों के लिए बीमा विज्ञापन मानदंडों को कड़ा कर दिया है। 
  • IRDAI ने बीमा जारी करने वाली कंपनियों को digi locker जारी करने के लिए कहा है जिससे पॉलिसी धारक अपने डॉक्यूमेंट सुरक्षित रख सके तथा जिसे हर जगह उपलब्ध रहे। 
इससे  पहले कवर किये गये टॉपिक्स : 

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़: भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) | Latest Hindi Banking jobs_4.1


 अगर आप मेन्स परीक्षा क्लियर कर चुके हैं और अब IBPS या SBI का इंटरव्यू देने वाले उम्मीदवार है, तो adda247 के इस नई पहल Banking awareness Special Series के साथ जुड़े रहें और खुद को अपडेट रखें.

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़: भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) | Latest Hindi Banking jobs_5.1