Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO Exam Analysis 2023...

IBPS RRB PO परीक्षा विश्लेषण 2023 (IBPS RRB PO Exam Analysis 2023), शिफ्ट-4, 6 अगस्त– Check Exam Ask Questions, Difficulty-level & Good Attempts

IBPS RRB PO Exam Analysis 2023 Shift 4

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने आईबीपीएस आरआरबी पीओ 2023 परीक्षा (IBPS RRB PO 2023 exam) की shift-4 आयोजित कर ली है. हमारी टीम ने शिफ्ट-4 परीक्षा देकर निकलने वाले उम्मीदवारों से आईबीपीएस आरआरबी पीओ परीक्षा विश्लेषण (IBPS RRB PO exam analysis) कलेक्ट कर लिया है, जिसमें IBPS RRB PO प्रीलिम्स में पूछे गए प्रश्नों की संख्या, परीक्षा के कठिनाई स्तर और गुड अटेम्प्ट्स की संख्या को कवर किया है. यह विश्लेषण हमारी टीम द्वारा परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों से प्राप्त समीक्षाओं और फीडबैक के आधार पर किया गया है. उम्मीदवारों के अनुसार, आईबीपीएस आरआरबी पीओ परीक्षा 2022 की shift-4 Easy to Moderate स्तर की थी. आइए अब विस्तृत आईबीपीएस आरआरबी पीओ परीक्षा विश्लेषण 2023 (IBPS RRB PO Exam analysis 2023) को देखते हैं.

 

IBPS RRB PO Exam Analysis 2023 Shift 4: Difficulty Level

IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा 2023 शिफ्ट-4 का समग्र स्तर (Overall Level) Easy to Moderate स्तर का रहा. IBPS RRB PO प्रीलिम्स की 4 शिफ्ट अब खत्म हो गई है. अब वे सभी उम्मीदवार जो IBPS RRB PO प्रीलिम्स या किसी अन्य आगामी बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं, उन्हें कठिनाई स्तर, परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के प्रकार का आईडिया लेने के लिए विस्तृत परीक्षा विश्लेषण को चेक कर लेना चाहिए, ताकि वे अपनी तैयारी को बेहतर बना सकें. नीचे दी गई टेबल में हम 6 अगस्त 2023 को आयोजित आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स शिफ्ट -4 के कठिनाई स्तर को देखेंगे.

IBPS RRB PO Exam Analysis 2023 Shift 4, 6 August: Difficulty Level
Section  Difficulty Level
Reasoning Ability Easy to Moderate
Quantitative Aptitude Easy to Moderate
Overall Easy to Moderate

IBPS RRB PO Exam Analysis 2023: Good Attempts

आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स 2023 के गुड अटेम्प्ट्स, परीक्षा के कठिनाई स्तर पर निर्भर करते हैं, क्योंकि आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स की चौथी पाली का कठिनाई स्तर आसान था, प्रत्येक शिफ्ट का कठिनाई स्तर अलग-अलग रहता है, इसलिए इसमें, उम्मीदवारों के अंक सामान्य हो जाएंगे. यदि आपकी शिफ्ट कठिन थी, तो उम्मीदवार चिंता न करें, एक सामान्यीकरण प्रक्रिया होगी. गुड अटेम्प्ट्स प्रश्नों की संख्या, परीक्षा के कठिनाई स्तर, रिक्तियों की संख्या आदि पर भी निर्भर करते हैं. उम्मीदवार दिए गए तालिका में विस्तृत सेक्शन-वार गुड अटेम्प्ट्स को देख सकते हैं.

IBPS RRB PO Exam Analysis 2023 Shift 4: Good Attempts
Sections  Number of questions Good attempts
Reasoning Ability 40 34-37
Quantitative Aptitude 40 26-28
Overall 80 64-67

 

IBPS RRB PO Exam Analysis 2023 Shift 4: Section Wise

IBPS RRB PO परीक्षा सेक्शन-वाइज विश्लेषण नीचे दिया गया है. यहां उम्मीदवार प्रत्येक सेक्शन में पूछे गए सभी विषयों को चेक कर सकते हैं. हमने प्रत्येक सेक्शन से परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के प्रकार और प्रश्नों की संख्या प्रदान की है जो उम्मीदवारों को आगामी पाली (अगले दिन) में उनकी परीक्षा में मदद करेंगे।

IBPS RRB PO Exam Analysis 2023 Shift 4: Reasoning Ability

आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स चौथे शिफ्ट के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के अनुसार, रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन Easy to Moderate स्तर का था। रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन में प्रश्न पज़ल, कोडिंग-डिकोडिंग, ब्लड रिलेशन आदि से थे। रीजनिंग सेक्शन का कुल गुड अटेम्प्ट्स 34-37 हैं.

 

IBPS RRB PO Exam Analysis 2023: Reasoning Ability
Name Of The Topic No. Of Questions
Floor Based Puzzle (7 Persons, Variable-Country) 5
Age Based Puzzle(Base Year-2023) 5
 Box Based Puzzle (10 Boxes) 5
Square Seating Arrangement(Corner-Inside, Middle-Outside) 5
Inequality 4
Syllogism 5
Direction & Distance 3
Coding-Decoding 4
Odd One Out 1
Pair Formation(Credible) 1
Vowel/Consonant(Compartment) 1
Meaningful Word 1
Total 40

 

IBPS RRB PO Exam Analysis 2023: Quantitative Aptitude

IBPS RRB PO Prelims 2023 के क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन में 40 प्रश्न थे और सेक्शन का समग्र कठिनाई स्तर Easy to Moderate था. उम्मीदवारों से प्राप्त समीक्षा के अनुसार, हमने आज की आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों पर चर्चा की है.

 

IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis 2023: Quantitative Aptitude
Name Of The Topic No. Of Questions
Approximation 5
Q1-Q2 5
Wrong Number Series 5
Caselet DI 5
Arithmetic(Partnership, Profit & Loss, etc.) 10
Double Pie Chart(Rabbit+ Frog-3000, Rabbit-1800) 5
Line DI(Laptop/Desktop) 5
Total 40

IBPS RRB PO Exam Analysis 2023, Shift 4: Video Analysis

IBPS RRB PO Prelims Exam Pattern 2023

उम्मीदवार नीचे टेबल में आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न 2023 को देख सकते हैं-

IBPS RRB PO Prelims Exam Pattern 2023 
Section Number of questions Total marks Time allotted
Reasoning  40 80 45 Minutes
Quantitative Aptitude  40 80
Total  80 80

pdpCourseImg

Related Posts 
IBPS RRB PO Syllabus IBPS RRB Clerk Syllabus
IBPS RRB PO Salary IBPS RRB Clerk Salary
IBPS RRB PO Eligibility IBPS RRB Clerk Eligibility Criteria
IBPS RRB PO Cut Off IBPS RRB Clerk Cut Off
IBPS RRB PO Previous Year Papers  IBPS RRB Apply Online 2023
IBPS RRB Vacancy 2023 IBPS RRB Participating Banks 2023


IBPS RRB PO परीक्षा विश्लेषण 2023 (IBPS RRB PO Exam Analysis 2023), शिफ्ट-4, 6 अगस्त– Check Exam Ask Questions, Difficulty-level & Good Attempts | Latest Hindi Banking jobs_4.1

FAQs

मुझे शिफ्ट 4 का डिटेल IBPS RRB PO परीक्षा विश्लेषण 2023 कहां मिल सकता है?

इस आर्टिकल में शिफ्ट 4 का डिटेल IBPS RRB PO परीक्षा विश्लेषण 2023 दिया गया है.

IBPS RRB PO परीक्षा 2023, शिफ्ट 4, 6 अगस्त का समग्र कठिनाई स्तर क्या है?

IBPS RRB PO परीक्षा 2023, शिफ्ट 4, 6 अगस्त का समग्र कठिनाई स्तर आसान से मध्यम (Easy to Moderate) है.

IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2023 में क्या-क्या कवर किया गया है?

IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2023 में कठिनाई स्तर, गुड एटेम्पट और अनुभाग-वार विश्लेषण कवर किया गया हैं.

IBPS RRB PO परीक्षा विश्लेषण 2023 शिफ्ट 4, 6 अगस्त के अनुसार गुड एटेम्पट क्या हैं?

IBPS RRB PO परीक्षा विश्लेषण 2023 शिफ्ट 4, 6 अगस्त के अनुसार गुड एटेम्पट 64-67 हैं.

IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा 2023 में कौन-कौन से सेक्शन पूछे जाते हैं?

IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा 2023 में Reasoning Ability and Quantitative Aptitude सेक्शन से प्रश्न पूछे जाते हैं.