Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO Exam Analysis 2023

IBPS RRB PO Exam Analysis in Hindi: आईबीपीएस आरआरबी पीओ परीक्षा विश्लेषण 2023, देखें अगस्त परीक्षा की सभी शिफ्टों का डिटेल परीक्षा विश्लेषण

IBPS RRB PO Exam Analysis 2023

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन 5 और 6 अगस्त 2023 को कुल 8 शिफ्टों में आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित कर रहा हैं. जो उम्मीदवार इनमें से किसी भी शिफ्ट में उपस्थित होने जा रहे हैं, उन्हें जल्द से जल्द कम्पलीट आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण (IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis) चेक करने के लिए इस पोस्ट को बुकमार्क कर लेना चाहिए. उम्मीदवारों को यहां 5 और 6 अगस्त 2023 की सभी शिफ्टों का कठिनाई स्तर, गुड एटेम्पट प्रयास और सेक्शन-वाइज और कम्पलीट परीक्षा आईबीपीएस आरआरबी पीओ परीक्षा विश्लेषण 2023 (IBPS RRB PO Exam Analysis 2023) मिलेगा.

आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS RRB PO Prelims exam) में 2 सेक्शन यानी Reasoning Ability and Quantitative Aptitude से प्रश्न होते हैं, जिसमें प्रत्येक सेक्शन में 40 प्रश्न होते हैं. इस पोस्ट में, आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2023 (IBPS RRB PO Prelims exam analysis 2023) के सभी सेक्शन के लिए विस्तार से दिया गया है.

IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis 2023: Schedule

IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा का परीक्षा कार्यक्रम नीचे दी गई तालिका में दिया गया है. निम्नलिखित तालिका में सभी शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग समय, परीक्षा प्रारंभ होने का समय और परीक्षा समाप्त होने का समय शामिल है.

Exam Date Activities 1 Shift 2 Shift 3 Shift 4 Shift
5 & 6 August 2023 Reporting Time 8.00 AM 10.15 AM 12.30 PM 2.45 PM
Exam Starts 9.00 AM 11.15 AM 1.30 PM 3.45 PM
Exam Ends 9.45 AM 12.00 PM 2.15 PM 4.30 PM

IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis 2023: All Shifts Exam Review

यहां हमारी एग्जाम एक्सपर्ट और छात्रों के साथ बातचीत के बाद सटीक आईबीपीएस आरआरबी पीओ परीक्षा समीक्षा (IBPS RRB PO Exam Review) प्रदान की जाएगी. उम्मीदवारों को यहाँ कठिनाई स्तर, गुड एटेम्पट और परीक्षा समीक्षा के साथ कम्पलीट आईबीपीएस आरआरबी पीओ परीक्षा विश्लेषण (IBPS RRB PO Exam analysis) मिलेगा.

IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis 2023: 5 & 6 August

नीचे दी गई टेबल में उम्मीदवार 5 और 6 अगस्त को आयोजित सभी शिफ्टों का आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रारंभिक परीक्षा विश्लेषण 2023 (IBPS RRB PO Prelims exam analysis 2023) देख सकते हैं-

IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis 2023: 5 August
IBPS RRB PO Exam Analysis 2023- Shift 1 IBPS RRB PO Exam Analysis 2023- Shift 2
IBPS RRB PO Exam Analysis 2023- Shift 3 IBPS RRB PO Exam Analysis 2023- Shift 4
IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis 2023: 6 August
IBPS RRB PO Exam Analysis 2023- Shift 1 IBPS RRB PO Exam Analysis 2023- Shift 2
IBPS RRB PO Exam Analysis 2023- Shift 3 IBPS RRB PO Exam Analysis 2023- Shift 4

IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis 2023: Previous Year Exam Analysis

उम्मीदवारों के लिए पिछले वर्ष का परीक्षा विश्लेषण जानना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि वे पिछले वर्ष की परीक्षा में पूछे गए टॉपिक और प्रश्नों की तुलना कर सकते हैं. यहां उम्मीदवार पिछले वर्ष की सभी शिफ्टों का आईबीपीएस आरआरबी पीओ परीक्षा विश्लेषण देख सकते हैं-

IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis: 20 August 2022

यहां, आप 20 अगस्त की की सभी शिफ्टों का आईबीपीएस आरआरबी पीओ परीक्षा विश्लेषण 2022 देख सकते हैं-

IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis: 21 August 2022

यहां, आप 21 अगस्त की की सभी शिफ्टों का आईबीपीएस आरआरबी पीओ परीक्षा विश्लेषण 2022 देख सकते हैं-

pdpCourseImg

IBPS RRB PO Prelims Exam Pattern 2023

आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2023 निम्नलिखित पैटर्न के आधार पर सफलतापूर्वक आयोजित की गई है-

Sections Number of Questions Marks
Reasoning Ability 40 40
Quantitative Aptitude 40 40
Total 80 80

IBPS PO Apply Online 2023, Application Starts on 1 August_90.1

FAQs

IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा 2023 कुल कितनी शिफ्ट में आयोजित होगी?

IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा 2023 5 & 6 अगस्त 2023 को कुल 8 में शिफ्ट आयोजित की जा रही हैं.

मैं IBPS RRB PO परीक्षा विश्लेषण 2023 कहां देख सकता हूं?

उम्मीदवार यहाँ पर IBPS RRB PO परीक्षा विश्लेषण 2023 देख सकते हैं, जिसमे कठिनाई स्तर, गुड एटेम्पट प्रयास और सेक्शन-वाइज विश्लेषण को कवर किया गया हैं.