Home   »   IBPS Clerk Syllabus 2023 in Hindi:...

IBPS Clerk Syllabus 2023 in Hindi: आईबीपीएस क्लर्क सिलेबस PDF और परीक्षा पैटर्न, देखें प्रीलिम्स और मेन्स का सिलेबस परीक्षा पैटर्न

IBPS Clerk Syllabus 2023 in Hindi

IBPS क्लर्क एक प्रतिष्ठित बैंकिंग परीक्षा है, जो बैंकिंग क्षेत्र के उम्मीदवारों के बीच बहुत अधिक लोकप्रिय है. जिसका मुख्य कारण अच्छा वेतन, भत्ते और जॉब सिक्योरिटी (salary, allowances and job security) है. IBPS क्लर्क परीक्षा में लाखों हर साल लाखों की संख्या में छात्र बैठते हैं. हालंकि क्लर्क परीक्षा को क्वालीफाई करना इतना भी आसान नही होता है लेकिन कड़ी मेहनत और बेहतर तैयारी के साथ आप इसमें सफलता हासिल कर सकते हैं और इसके लिए सबसे जरुरी है आपको IBPS क्लर्क के प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा के सिलेबस की जानकारी होना, इसलिए आज इस आर्टिकल में आज हम IBPS क्लर्क प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा 2023 के डिटेल सिलेबस(IBPS Clerk Syllabus 2023 in Hindi), परीक्षा पैटर्न और भर्ती प्रक्रिया पर चर्चा करेंगे.

 

IBPS Clerk Syllabus 2023

आईबीपीएस क्लर्क सिलेबस 26, 17 अगस्त और 02 सितंबर 2023 को होने वाली परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए महत्वपूर्ण है.  आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा में पूछे जाने वाले विषयों को तैयार करने के लिए उम्मीदवारों को आईबीपीएस क्लर्क पाठ्यक्रम 2023 (IBPS Clerk syllabus 2023) के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए. उम्मीदवारों के लिए आईबीपीएस क्लर्क सिलेबस (IBPS Clerk Syllabus 2023 in Hindi) के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना महत्वपूर्ण है. विस्तृत सिलेबस जानने से आपको प्रत्येक विषय को समझने और उसकी तैयारी करने में मदद मिलेगी और आप अपनी तैयारी के लिए पूरा प्लान बना सकेंगे. इस लेख में हमने प्रारंभिक और साथ ही मुख्य परीक्षा के लिए आईबीपीएस क्लर्क सिलेबस 2023 (IBPS Clerk Syllabus 2023 for prelims ) को कवर किया है.

 

IBPS Clerk Syllabus 2023: Overview

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में IBPS क्लर्क सिलेबस 2023 (IBPS Clerk Syllabus 2023) का पूरा विवरण देख सकते हैं-

IBPS Clerk Syllabus 2023: Overview
Organization Institute of Banking Personnel Selection
Exam Name IBPS Clerk Exam 2023
Post Clerk
Vacancy 7035
Notification Date July 2023
Application Date July 2023
Exam Date Prelim 26, 17 August, 02 September 2023
Official website @ibps.co.in

IBPS Clerk Syllabus

पाठ्यक्रम जानने से पहले आपको आईबीपीएस क्लर्क चयन प्रक्रिया के बारे में पता होना चाहिए. आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2023 के लिए चयन प्रक्रिया नीचे दी गई है-

  • प्रीलिम्स परीक्षा- आईबीपीएस क्लर्क सिलेबस में तीन सेक्शन हैं – क्वांट, अंग्रेजी और रीजनिंग
  • मेन्स परीक्षा- परीक्षा में कुल 4 सेक्शन पूछे जाते हैं – क्वांट, इंग्लिश, रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस.

नीचे आर्टिकल में हमने IBPS क्लर्क प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम दिया है-

IBPS Clerk Syllabus 2023: Prelims

IBPS क्लर्क 2023 प्रीलिम्स परीक्षा सिलेबस (IBPS Clerk 2023 Prelims Exam Syllabus)

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में तीन सेक्शन – अंग्रेजी भाषा, रीजनिंग और क्वांट से प्रश्न पुछे जाते हैं. IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में DI (आकड़ों का विश्लेषण) संख्यात्मक अभियोग्यता का महत्वपूर्ण विषय है वहीं रीज़निंग में PUZZEL सबसे महत्वपूर्ण विषय माना जाता है. उपरोक्त दोनों विषयों पर अभ्यर्थियों को सबसे ज्यादा ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता है, क्योंकि यह दोनों परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए सबसे ज्यादा अवश्यक हैं. अंग्रेजी सेक्शन में Reading comprehension से 7-8 प्रश्न पूछे जाते हैं.

IBPS Clerk Syllabus English Language

Aspirants can check topic wise English Language syllabus of the IBPS Clerk in the given table.

English Language 
Vocabulary Grammar Reading Comprehension
  • Homonyms
  • Antonyms
  • Synonyms
  • Word Formation
  • Spelling
  • Spotting Errors
  • Phrases and idioms
  • Direct and Indirect speech
  • Active/ Passive voice
  • Theme Detection
  • Passage completion
  • Topic rearrangement of passage
  • Deriving Conclusion

IBPS Clerk Syllabus Reasoning

उम्मीदवार दिए गए तालिका में रीजनिंग सिलेबस चेक कर सकते हैं-

Reasoning Ability
Verbal Reasoning Non-Verbal Reasoning
  • Analogy
  • Classification
  • Word formation
  • Statement and conclusions Syllogism
  • Statement and assumptions
  • Statement and arguments
  • Coding-Decoding
  • Blood Relations
  • Passage and conclusions
  • Alphabet test
  • Series Test
  • Number, Ranking and time sequence
  • Direction sense Test
  • Decision-making test
  • Figure series
  • Input/output
  • Assertion and reasoning
  • Sitting Arrangement
  • Series test
  • Odd figure Out
  • Analogy
  • Miscellaneous Test

IBPS Clerk Syllabus Quantitative Aptitude

उम्मीदवार दिए गए तालिका में क्वांट सिलेबस चेक कर सकते हैं.

 Quantitative Aptitude
  • Simplification and Approximation
  • Quadratic Equation
  • Arithmetic Problems
  • Volumes
  • Basic Calculation
  • Problems on L.C.M and H.C.F
  • Quadratic Equations
  • Probability
  • Profit and Loss
  • Time & Work
  • Speed Time & Distance
  • Simple Interest & Compound Interest
  • Data Interpretation
  • Number Series

 

 

 

IBPS क्लर्क मेंस परीक्षा सिलेबस 2023 (IBPS Clerk Mains Exam Syllabus 2023)

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स और IBPS क्लर्क मेंस के लिए सिलेबस लगभग समान हैं. मेंस परीक्षा में एक अन्य विषय सामान्य जागरूकता के रूप में जोड़ा गया है. इसके अतिरिक्त अन्य विषयों में एक-दो टॉपिक और जोड़े गएँ हैं. उम्मीदवारों को GA के लिए पिछले 6 महीनों के बैंकिंग जागरूकता, सामान्य  जागरूकता और करेंट अफेयर को अच्छी नॉलेज होना जरुरी है. मेंस परीक्षा में DI और पज़ल और बैठक व्यवस्था पर अपना सारा ध्यान केंद्रित करें. मेंस परीक्षा का स्तर तुलनात्मक रूप से कठिन है. नीचे दिए गए विस्तृत IBPS क्लर्क सिलेबस को ध्यान से पढ़ें.

 

IBPS क्लर्क मेंस परीक्षा सिलेबस 2023 (IBPS Clerk Mains Exam Syllabus 2023)

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स और IBPS क्लर्क मेंस के लिए सिलेबस लगभग समान हैं. मेंस परीक्षा में एक अन्य विषय सामान्य जागरूकता के रूप में जोड़ा गया है. इसके अतिरिक्त अन्य विषयों में एक-दो टॉपिक और जोड़े गएँ हैं. उम्मीदवारों को GA के लिए पिछले 6 महीनों के बैंकिंग जागरूकता, सामान्य  जागरूकता और करेंट अफेयर को अच्छी नॉलेज होना जरुरी है. मेंस परीक्षा में DI और पज़ल और बैठक व्यवस्था पर अपना सारा ध्यान केंद्रित करें. मेंस परीक्षा का स्तर तुलनात्मक रूप से कठिन है. नीचे दिए गए विस्तृत IBPS क्लर्क सिलेबस को ध्यान से पढ़ें.

IBPS Clerk Syllabus 2023: Mains
S. No. Subject Syllabus
1. General English Reading comprehension, Fillers( Double fillers, Multiple Sentence Fillers, Sentence Fillers), New Pattern Cloze Test, Phrase Replacement, Odd Sentence Out cum Para Jumbles,Inference, Sentence Completion,Connectors, Paragraph Conclusion, Phrasal Verb Related Questions, Error Detection Questions, Word usage/ Vocab Based Questions.
2. Reasoning and Computer Aptitude

Puzzles & Seating Arrangements, Direction Sense, Blood Relation, Syllogism, Order and Ranking, Coding-Decoding, Machine Input-Output, Inequalities, Alpha-Numeric-Symbol, Series, Data Sufficiency, Logical Reasoning , Introduction to Computer Organisation, Computer Memory, Computer Hardware and I/O Devices, Computer Software, Operating System, Computer Network, Internet, MS Office Suit and Short cut keys, Basics of DBMS, Computer and Network Security.

3. Quantitative Aptitude

Data Interpretation (Bar Graph, Line Chart, Tabular, Caselet, Radar/Web, Pie Chart), Inequalities (Quadratic Equations, Quantity 1, Quantity 2), Number Series, Approximation and Simplification, Data Sufficiency, Number system, Miscellaneous Arithmetic Problems (HCF and LCM, Profit and Loss, SI & CI, Problem on Ages, Work and Time, Work and Wages, Speed Distance and Time, Probability, Mensuration, Permutation and Combination, Average, Ratio and Proportion, Partnership, Problems on Boats and Stream, Problems on Trains, Mixture and Allegation, Pipes and Cisterns).

4. General/ Financial Awareness

Banking and Insurance Awareness, Financial Awareness, Govt. Schemes and Policies, Current Affairs, Static Awareness.

 

IBPS Clerk 2023: परीक्षा पैटर्न Exam Pattern

IBPS क्लर्क 2023 एक दो-स्टेज परीक्षा प्रोसेस है जिसमें प्रीलिम्स परीक्षा के बाद मेंस परीक्षा आयोजित की जाती है, उम्मीदवार नीचे आईबीपीस क्लर्क 2023 परीक्षा पैटर्न देख सकते हैं।

 

IBPS Clerk 2023 Prelims Exam Pattern:

  • आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा में 3 विषय होते हैं जो अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक योग्यता और तर्क क्षमता हैं.
  • उम्मीदवारों को परीक्षा पूरी करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा.
S.No. Name of Tests(Objective) No. of Questions Maximum Marks    Duration
1 English Language 30 30 20 minutes
2 Quantitative Aptitude 35 35 20 minutes
3 Reasoning Ability 35 35 20 minutes
Total 100 100 60 minutes

 

IBPS Clerk 2023 Mains Exam Pattern:

  • IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.
  • आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा में 4 सेक्शन होते हैं जिसके लिए उम्मीदवारों के पास परीक्षा पूरी करने के लिए 160 मिनट का समय होगा.
Sr. No Name of Tests

 

(NOT BY SEQUENCE)

No. of

 

Questions

Maximum

 

Marks

Medium of Exam Time allotted for each

 

test (Separately timed)

1 General/ Financial Awareness 50 50 English & Hindi 35 minutes
2 English Language 40 40 English 35 minutes
3 Reasoning Ability & Computer Aptitude 50 60 English & Hindi 45 minutes
4 Quantitative Aptitude 50 50 English & Hindi 45 minutes
Total 190 200 160 minutes

Important Note – 

  • फाइनल मेरिट लिस्ट के लिए उम्मीदवार के IBPS क्लर्क 2023 मेंस परीक्षा में प्राप्त अंकों को देखा जायेगा.
  • दोनों लिखित परीक्षाओं में नेगटिव मार्किंग है, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर पर चौथाई अंक अर्थात .25 अंक आपके प्राप्त अंकों के घटा दिया जायेगा

 

 

IBPS क्लर्क के लिए One stop Solution, जानें आवेदन, एग्जाम पैटर्न समेत IBPS क्लर्क से जुड़े 10 ज़रूरी फैक्टर

Tips and Tricks for IBPS Clerk 2023 Exam Preparation

Just preparing from the syllabus provided is not enough. The candidates need to prepare in a smart way to crack through the exam. Some of the tricks that surely help are:

  • Creating a timetable so that all the subjects and topics are covered up properly.
  • Reading English newspapers and similar sections regularly. 
  • Practicing maths and similar topics on a regular basis. 
  • Practicing mock tests to understand the paper well and to manage time well. 

The exams for IBPS Clerk are a difficult one as lakhs of candidates apply for it to secure a position. Hence, it is important for the candidates to understand the syllabus and question paper well and prepare accordingly. 

Related Posts:

IBPS Clerk Syllabus  IBPS Clerk Previous Year Papers
IBPS Clerk Cut Off IBPS Clerk Salary

 

IBPS Clerk Syllabus 2023 in Hindi: आईबीपीएस क्लर्क सिलेबस PDF और परीक्षा पैटर्न, देखें प्रीलिम्स और मेन्स का सिलेबस परीक्षा पैटर्न |_50.1