Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB/SBI Clerk Mains Exam 2021:...

IBPS RRB/SBI Clerk Mains Exam 2021: जानिए, IBPS RRB क्लर्क मेन्स और SBI क्लर्क मेन्स परीक्षाओं के लिए कैसे करें जनरल अवेयरनेस की तैयारी? (How to Prepare General Awareness for Main Exam? )

IBPS RRB/SBI Clerk Mains Exam 2021: जानिए, IBPS RRB क्लर्क मेन्स और SBI क्लर्क मेन्स परीक्षाओं के लिए कैसे करें जनरल अवेयरनेस की तैयारी? (How to Prepare General Awareness for Main Exam? ) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

General Awareness Tips for IBPS RRB Clerk Main Exam 2021: जैसा कि आप सभी जानते है कि बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) आगामी 17 अक्टूबर 2021 को IBPS RRB क्लर्क मेन्स परीक्षा आयोजित करेगा. साथ ही, SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा (SBI Clerk Mains Exam 2021) भी 17 अक्टूबर को ही  आयोजित की जायेगी. इन दोनों ही परीक्षाओं में, सामान्य जागरूकता अनुभाग (general awareness section) बहुत ही महत्वपूर्ण रोल निभाता है क्योंकि IBPS RRB क्लर्क मेन्स में ये 40 अंकों का पार्ट होता है, तो SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा में यह 50 Marks का सेक्शन होता है.  इसलिए, आज हम इस आर्टिकल में IBPS RRB क्लर्क मेन्स 2021 और SBI क्लर्क मेन्स परीक्षाओं में शामिल होने वालो स्टूडेंट्स के लिए जनरल  अवेयरनेस के टिप्स दे रहे है, ताकि वे परीक्षा में इस सेक्शन में अच्छा स्कोर कर सकें. अगर अब आप IBPS RRB 2021/ SBI Clerk 2021 में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं आपको इस समय पूरा फोकस मेंस की प्रिपरेशन में रखना चाहिए.  

बैंक मेन्स परीक्षा 2021 के लिए सामान्य जागरूकता की तैयारी कैसे करें?(How to Prepare General Awareness for Bank Mains Exam 2021?)

दो मूल बातें जो आपको किसी भी विषय या सेक्शन की तैयारी में मदद करेंगी, वे हैं अच्छी अध्ययन सामग्री और रिवीजन(good study material and revision)। इन दो बुनियादी बातों को फॉलो करने वाले उम्मीदवार सामान्य जागरूकता अनुभाग (general awareness section) के लिए भी कुशलता से तैयारी कर सकते हैं। फिर भी कुछ अन्य टिप्स और strategies  हैं जिनका उम्मीदवारों को सामान्य जागरूकता अनुभाग ( general awareness section) में अधिकतम अंक प्राप्त करने के लिए Follow करना चाहिए। आइए, अब उन Best तरीकों को देखें जिनसे आप जनरल अवेयरनेस की तैयारी कर सकते हैं।

 Prepare With:




मेंस परीक्षा की पूरी जानकारी के लिए IBPS RRB परीक्षाओं के मेंस सिलेबस को समझना बहुत जरुरी है, इसके बाद ही आप तैयारी शुरू कर सकते हैं. जो उम्मीदवार ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक में सेवा करने के इच्छुक हैं, उन्हें IBPS RRB परीक्षा में सफल होना  होगा, जिसके माध्यम से वे ग्रामीण भारत की वित्तीय संस्था में भर्ती हो सकते हैं. 




IBPS RRB Syllabus: General Awareness/Financial Awareness.


मेंस परीक्षा के लिए जनरल अवेयरनेस तथा फाइनैंशियल अवेयरनेस का सिलेबस निम्नांकित है-



GENERAL AWARENESS


भारत तथा अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स

(India and International Current Affairs)

बैंकिंग अवेयरनेस

(Banking Awareness)

देश तथा मुद्रा

(Countries and Currencies)

राष्ट्रीय पार्क तथा वन्यजीव अभ्यारण्य

(National Parks and Wildlife Sanctuaries)

Banking Terms and Abbreviations

खेल

(Sports)

RBI

सरकारी नीतियाँ

(Government policies)

वित्त

(Finance)

सरकारी योजनाएँ

(Government schemes)

पुस्तक तथा लेखक

(Books and Authors)

कृषि

(Agriculture)

Fiscal Policies

बजट (Budget)

 

FINANCIAL AWARENESS

Latest Topics in News in Financial World Monetary Policy

Budget and Economic Survey

Overview of Banking and Banking Reforms in India

Bank Accounts and Special Individuals

Organizations Deposits Credit

Loans

Advanced Non Performing Assets

Asset Reconstruction Companies

NPAs

Restructuring of Loans

Bad Loans

Risk Management

BASEL I

BASEL II

BASEL II

ACCORDS


सामान्य जागरूकता (GA) आरआरबी की मेंस परीक्षा का एक important पार्ट है. सामान्य जागरूकता अनुभाग अच्छे अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्योंकि इन प्रश्नों के उत्तर देने में सबसे कम समय लगता है, अगर हम इस भाग को अच्छे से तैयार कर लेते हैं तो परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना बहुत आसान हो जाता है. इस खंड को आमतौर पर उम्मीदवार द्वारा कम से कम महत्व दिया जाता है यही कारण है कि अधिकांश उम्मीदवार मेंस परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने में असफल होते हैं. GA न केवल मेंस में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए भी बहुत उपयोगी है. हम आपको आज एक ऐसा प्लान बताएँगे जिससे आप सामान्य जागरूकता अनुभाग में अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं.


जनरल अवेयरनेस प्रिपरेशन स्ट्रेटेजी 2021


किसी भी बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए,सबसे जरुरी होता एक सटीक स्ट्रेटेजी होना. इसलिए आज इस आर्टिकल में, हम उम्मीदवारों की, सामान्य जागरूकता सेक्शन में मदद करने के लिए एक सटीक स्ट्रेटेजी दे रहे है जिसे फॉलो करने से उन्हें अपना लक्ष्य प्राप्त करने में मदद कर मिलेगी.

Last year’s papers and mock tests:पिछले साल के पेपर्स और मॉक टेस्ट

सामान्य जागरूकता में प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए आपको अधिक से अधिक अभ्यास करने का प्रयास करना चाहिए. पिछले वर्ष के पेपरों के माध्यम से न केवल आपको विषयों के प्रकार की जानकारी मिलेगी, बल्कि आपके ज्ञान में भी वृद्धि होगी। IBPS RRB के लिए मॉक टेस्ट और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र का अभ्यास आपको सफलता के मार्ग में दो कदम और आगे बढ़ा देता है.


Reading newspapers :समाचार- पत्र पढ़ना 

जनरल अवेयरनेस के अंतर्गत स्टेटिक और करेंट अफेयर्स दोनों आते हैं. करेंट अफेयर्स से खुद को अपडेट रखने के लिए प्रतिदिन समाचार पत्र जरुर पढ़ें. समाचार पत्रों को पढ़ने से आपको, आपके आसपास होने वाली किसी घटना के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त होती है. मेंस परीक्षा के साथ यह आपको साक्षात्कार दौरे के लिए भी महत्वपूर्ण है. इकोनॉमी करेंट अफेयर्स पर ज्यादा फोकस करें.


डेली क्विज़ेज :

गलती होने की संभावना को कम करने के लिए प्रतिदिन 5-10 क्विज़ करने की कोशिश करें. कभी-कभी क्विज़ कुछ अतिरिक्त जानकारी भी प्रदान कर देती है, कुछ ऐसे सामान्य जागरूकता जिनके बारे में हमने नहीं पढ़ा होता, वह भी क्विज के माध्यम से हम तक पहुँच जाती है. आप सामान्य जागरूकता के लिए हमारे हिंदी bankersadda quiz section से भी जुड़ सकते हैं. इसमें वन-लाइनर से लेकर करंट अफेयर क्विज तक की सभी क्विज जोड़ी गई हैं. 


स्टैटिक GK : 


अन्य स्टैटिक GK के लिए, हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई पत्रिकाएं या नोट्स पढ़ें जो आपको विषय के व्यापक रूप से समझने में मदद करते हैं. बैंकिंग संस्थानों और उनके कामकाज के बारे में सभी जानकारियों को ध्यान से पढ़ें.



IBPS RRB MAINS Exam 2021 के लिए सामान्य जागरूकता के महत्वपूर्ण टॉपिक्स 

सामान्य जागरूकता (जनरल अवेयरनेस) एक ऐसा विषय है, जिसे किसी सीमा में बांधा नहीं जा सकता. इसलिए यह असंभव है कि आप सामान्य जागरूकता विषय पूरा पढ़ सकें और फिर उसमें आने वाले सभी टॉपिक भी महत्वपूर्ण नहीं है. सब कुछ का ज्ञान रखना अच्छा है, लेकिन जब आप एक परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे होते हैं तो जरुरी हो जाता है कि आप मुख्य टॉपिक पर अपना ध्यान केन्द्रित करें. जो विशेष परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं. IBPS RRB परीक्षा विशेष रूप से एक बैंकिंग परीक्षा है जो ग्रामीण क्षेत्रों में उम्मीदवारों की भर्ती करती है. इसका सामान्य जागरूकता खंड लगभग कवर किया जा सकता है.

परीक्षा के अनुसार इस पर ध्यान केन्द्रित करें : Important Topics for General Awareness

 
स्टैटिक GK
  • राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभ्यारण्य
  • देश और मुद्रा
  • भारतीय संस्कृति
  • महत्वपूर्ण हवाई अड्डा और स्टेडियम


करेंट अफेयर
  • सरकारी योजनाएं और नीतियां
  • बैंकिंग और अर्थव्यवस्था से संबंधित समाचार
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के समाचार
  • प्रसिद्ध पुस्तक और उनके लेखक
  • महत्वपूर्ण तिथियां और घटनाएँ
  • महत्वपूर्ण रोजमर्रा की घटना

वित्तीय और बैंकिंग जागरूकता

  • RBI और इसके कार्य
  • विनिमय दरें
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार
  • अन्य महत्वपूर्ण वित्तीय संस्थानों जैसे NABARD, SEBI, आदि के कार्य
  • बैंकिंग के टर्म्स (Banking Terms)


    अर्थव्यवस्था

    • संघ और राज्य का बजट
    • सकल घरेलू उत्पाद
    • RBI आदि के समाचार मानक


    सामान्य जागरूकता, घटनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने में मदद कर सकती है और आपके स्कोर को भी बढ़ाएगी. इन बातों पर ध्यान देते हुते, सामान्य जागरूकता परीक्षा की तैयारी शुरू करें तो अवश्य लाभ फायदेमंद होगा. IBPS RRB मेंस 2021 के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट HINDI bankersadda  पर हमारे साथ बने रहें.



      

    adda247

     
    IBPS RRB/SBI Clerk Mains Exam 2021: जानिए, IBPS RRB क्लर्क मेन्स और SBI क्लर्क मेन्स परीक्षाओं के लिए कैसे करें जनरल अवेयरनेस की तैयारी? (How to Prepare General Awareness for Main Exam? ) | Latest Hindi Banking jobs_5.1