Banking Awareness 2020
Banking Awareness For All Bank Exams (बैंकिंग अवेयरनेस इन हिंदी)
बैंकिंग जागरूकता यानी Banking Awareness एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय (important topic ) है, जो न केवल सामान्य जागरूकता सेक्शन (General awareness) को क्रैक करने में बल्कि आपके साक्षात्कार (interview ) को क्रैक करने में सभी बैंकिंग उम्मीदवारों (banking aspirants ) के लिए सहायक (helpful ) होता है. इंटरव्यू में बैठे किसी भी Candidate से expect किया जाता है कि उसे कम से कम बैंकिंग से संबंधित बेसिक शब्दावली (basic terms related to banking) की knowledge हो. इसीलिए, साक्षात्कार (interview) में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न बैंकिंग जागरूकता (banking awareness terms) से संबंधित होते हैं. हमने यहाँ आपके लिए बैंकिंग जागरूकता से संबंधित बेस्ट और लेटेस्ट स्टडी मेटीरियल (best and updated study material) तैयार करने का प्रयास किया है. हम इस Page पर एक सेक्शन के रूप में सभी महत्वपूर्ण बैंकिंग जागरूकता प्रश्न (all important banking awareness questions) भी दे रहे हैं. हम यहाँ समय के साथ साथा न्यूज़ में यानी चर्चा में रहने वाले terms (all the terms currently in news) को भी शामिल करते हैं, उनके बारे में आपको informative articles प्रोवाईड किये जाते रहेंगे. ये आर्टिकल्स IBPS PO, Clerk, RRB, SBI Bank Clerical, और PO परीक्षाओं जैसे विभिन्न परीक्षाओं को क्रैक करने में सहायक होंगे.
Important Topics Banking Awareness in Hindi
(बैंकिंग अवेयरनेस टॉपिक्स इन हिंदी):
- All The First In Banking (Banking History and all the first in Banking)
- RBI : History, Structure and Function
- List of Public Sector Banks
- Governors of The Reserve Bank of India
- TYPES OF BANK ACCOUNTS and Interest Rates
- Basic Terms of Banking
- Nationalization Of Banks
- Banking Ombudsman Scheme (बैंकिंग लोकपाल योजना)
- Moratorium meaning in Hindi
- MSME full Form
- difference between write off and loan waiver
- Currency Circulation and Management in India- Lending Rates
- भारतीय मौद्रिक नीति (Monetary policy)
- Types of Cheques
- Financial Inclusions
- NBFC क्या है
- Banking Awareness: Difference Between CRR And SLR Rate
- Marginal Cost of Funds based Lending Rate (MCLR)
- Non-Performing Assets (NPA)
- Securitization and Reconstruction of Financial Assets and Enforcement of Security Interest (SARFAESI) Act
- Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation (DICGC)
- Accounts of NRI/PIO
- Codes used in the Banking Sector
- Transfer System in India
- ATM in India
- Types of Cards
- Risks in Banking Sector
- Role of Banking Ombudsman in Banking Sector
- Basel III Accord
- Banking Related Schemes
- Types of Money and Measures of Money Supply
- Financial Markets in India
- Negotiable Instruments (NI)
- Government Securities Market in India
- Inflation-Indexed Bonds (IIBs)
- Financial Institutions (FIs) and Financial Regulators in India
- Non-Banking Financial Company (NBFC)
- Ratings of Banks
- Foreign Investment in India
- External Commercial Borrowings (ECB) and Trade Credits
- Rupee Denominated Bonds
- Remittances (Money Transfer Service Scheme (MTSS) and Rupee Drawing Arrangement (RDA)
Frequently Asked Questions: Banking Awareness 2020
Q. बैंकिंग जागरूकता के लिए best book कौन सी है?
Ans. बैंकिंग जागरूकता के लिए सबसे best book Adda247 Banking awareness है, यह हिंदी और English दोनों भाषाओं में available है.
Q. बैंकिंग अवेयरनेस की तैयारी कैसे करें?
Ans. बैंकिंग जागरूकता को update-source से तैयार की गयी है ताकि आप नवीनतम तथ्यों और आंकड़ों (latest facts and figures) को जान सकें.
Q. क्या बैंकिंग जागरूकता ही वित्तीय जागरूकता है (Is Banking Awareness and Financial Awareness)?
Ans. आदर्श रूप से वे अलग-अलग हैं, लेकिन हम अपने परीक्षा बिंदु (exam point of view) से देखें , तो बैंकिंग के ही एक भाग के रूप में वित्तीय जागरूकता का अध्ययन किया जाता है।
Q. बैंकिंग जागरूकता के महत्वपूर्ण विषय क्या हैं? (What are the important topics of Banking Awareness?)
Ans.बैंकिंग का इतिहास (Banking History) और बैंकिंग में होने वाले सभी पहले कार्य(all the first in Banking), RBI structure and Function (RBI संरचना और कार्य), Currency Circulation and Management in India (भारत में मुद्रा परिसंचरण और प्रबंधन)- Lending Rates (उधार की दरें), Nationalisation of Banks in India (भारत में बैंकों का राष्ट्रीयकरण), Monetary Policy (मौद्रिक नीति), Types of Bank Accounts in India (भारत में बैंक खातों के प्रकार), Financial Inclusions (वित्तीय समावेशन), Marginal Cost of Funds based Lending Rate (मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR)), Non-Performing Assets (NPA), Securitization and Reconstruction of Financial Assets and Enforcement of, Security Interest (SARFAESI) Act, Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation (DICGC) (नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (एनपीए), सिक्यूरिटाइजेशन एंड रिकंस्ट्रक्शन ऑफ फाइनेंशियल एसेट्स एंड एनफोर्समेंट इन सिक्योरिटी इंटरेस्ट (SARFAESI) एक्ट, डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी निगम (DICGC)नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (एनपीए), सिक्यूरिटाइजेशन एंड रिकंस्ट्रक्शन ऑफ फाइनेंशियल एसेट्स एंड एनफोर्समेंट इन सिक्योरिटी इंटरेस्ट (SARFAESI) एक्ट, डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी निगम (DICGC)) आदि.
