Latest Hindi Banking jobs   »   Computer Capsule for IBPS RRB PO...

Computer Capsule for IBPS RRB PO & Clerk Mains 2021: IBPS RRB PO & क्लर्क मेन्स 2021 के लिए कंप्यूटर कैप्सूल – अभी डाउनलोड करें

Computer Capsule for IBPS RRB PO & Clerk Mains 2021: IBPS RRB PO & क्लर्क मेन्स 2021 के लिए कंप्यूटर कैप्सूल – अभी डाउनलोड करें | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS RRB PO & Clerk Mains 2021: जैसा कि आप सभी जानते है कि बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) आगामी 25 सितंबर को IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा जबकि 17 अक्टूबर 2021 को IBPS RRB क्लर्क मेन्स परीक्षा आयोजित करेगा. इन दोनों ही परीक्षाओं में, कंप्यूटर नॉलेज बहुत ही महत्वपूर्ण रोल निभाता है क्योंकि IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा में ये 20 अंक का होता हैं जबकि क्लर्क मेन्स में ये 40 अंकों का होता है. इसलिए इस आर्टिकल में IBPS RRB PO & क्लर्क मेन्स 2021 परीक्षाओं में शामिल होने वालो स्टूडेंट्स के लिए कंप्यूटर कैप्सूल प्रदान कर रहे है, ताकि वे परीक्षा में इस सेक्शन में अच्छा स्कोर कर सकें.



Computer Capsule for IBPS RRB PO & Clerk Mains 2021

वे उम्मीदवार जो IBPS RRB मेन्स परीक्षा को क्रैक करना चाहते हैं, उन्हें इस विषय को भी पर्याप्त समय देना होगा. इसलिए, Adda247, छात्रों की मदद के लिए Bankersadda.com के सहयोग से कंप्यूटर नॉलेज की तैयारी करने के लिए एक त्वरित रिवीजन गाइड लॉन्च कर किया है. जो IBPS RRB PO और क्लर्क मेन्स 2021 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की कंप्यूटर नॉलेज में अधिकतम स्कोर करने में मदद करेगा.

adda247

कंप्यूटर कैप्सूल से कैसे होगा फायदा? (How is the Computer Capsule Beneficial?)

IBPS RRB PO और क्लर्क मेन्स 2021 के लिए तैयार किए गए कंप्यूटर कैप्सूल में उन सभी महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया है जो उम्मीदवारों की कंप्यूटर नॉलेज सेक्शन में अधिकतम अंक लाने के लिए जरुरी है. कंप्यूटर कैप्सूल में कवर किया किया कंटेंट नीचे दिया गया है:

  • Memory Based Questions of Computer Section in IBPS RRB PO & Clerk Mains 2017-2020 (Last 4 Years)
  • History of Computers
  • Generation Of Computers
  • Types Of Computers
  • Hardware And I/O Devices
  • Software And Operating System
  • Computer Languages
  • Memory Management
  • Computer Network
  • Computer Security
  • Microsoft Office
  • Database Management System
  • Glossary
  • Important Questions Based On Microsoft Office
  • Miscellaneous Questions On Computer Knowledge

IBPS RRB PO और क्लर्क मेन्स 2021 के लिए ऐसेसे प्राप्त करें कंप्यूटर कैप्सूल

उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके कंप्यूटर कैप्सूल को प्राप्त कर सकते हैं या वे Adda247 ऐप में कैप्सूल सेक्शन में जाकर भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसे Adda247 ऐप में भी पढ़ सकते हैं.

Click Here to Download the PDF for Computer Capsule

You Must Also Like to Read:

Prepare for IBPS RRB PO & Clerk Mains 2021, Get Study Material, Click Here

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *