Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO मेंस परीक्षा 2021...

IBPS RRB PO मेंस परीक्षा 2021 में पूछे गये सामान्य जागरूकता के प्रश्न (GA Questions Asked in IBPS RRB PO Mains 2021?) with solutions

IBPS RRB PO मेंस परीक्षा 2021 में पूछे गये सामान्य जागरूकता के प्रश्न (GA Questions Asked in IBPS RRB PO Mains 2021?) with solutions | Latest Hindi Banking jobs_3.1
GA Questions Asked in IBPS RRB PO Mains 2021 with Solution

इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection) ने 30 जनवरी 2021 को IBPS RRB PO मेंस परीक्षा 2021 का आयोजन किया। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ज़रूर अब  IBPS RRB PO Mains 2021 परीक्षा के जीए सेक्शन (general awareness section) में पूछे गये सामान्य जागरूकता के प्रश्नों के बारे में जानना चाहते होंगे. 

IBPS RRB PO Mains Analysis 2021: IBPS RRB PO मेंस परीक्षा 2021 परीक्षा विश्लेषण, समीक्षा, कठिनाई स्तर और अच्छे प्रयास

हम आपको बताना चाहते हैं कि BankersAdda की टीम ने आपके लिए, एग्जाम सेंटर से परीक्षा देकर लौटे स्टूडेंट्स से मिलकर लाइव reviews  इकट्ठे किये हैं, और उन सभी कैंडीडेट से उनके पेपर में आये प्रश्नों के बारे में भी बात की गयी, जो RRB PO mains examination 2021 के जीए सेक्शन में पूछे गये. इस परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स के अनुसार, इस सेक्शन का difficulty level सरल से मध्यम (easy to moderate level)  था. इस सेक्शन में 40 अंकों के 40 प्रश्न होते हैं. लेकिन उससे पहले IBPS RRB PO mains exam pattern को जान लेते हैं : 

IBPS RRB PO mains exam pattern 2021

(IBPS RRB PO मेंस परीक्षा 2021 का एग्जाम पैटर्न) 

IBPS RRB PO मेंस परीक्षा 2021 का आयोजन 30 जनवरी 2021 को किया गया है. इस परीक्षा में 5 sections होते हैं, जिसके लिए तय समय सीमा 2 hours की होती है. नीचे detailed exam pattern दिया गया है , जो इस प्रकार है :

S. No.

Section

Question

Marks

1

Reasoning Paper

40

50

2

General Awareness Paper

40

40

3

Numerical Ability Paper

40

50

4

English Language / Hindi Language

40

40

5

Computer Knowledge Paper

40

20

Total

200

200

 IBPS RRB PO मेंस परीक्षा 2021 में पूछे गये सामान्य जागरूकता के प्रश्न (General Awareness questions asked in IBPS RRB PO Mains Examination):

IBPS RRB PO Mains परीक्षा में पूछे गए सामान्य जागरूकता प्रश्न (General Awareness questions asked in IBPS RRB PO Mains Examination) :
1. 2019 विश्व कप इंग्लैंड टीम के कप्तान: इयोन मोर्गन।
2. विश्व जनसंख्या दिवस: 11 जुलाई।
3. इंटरनेशनल माउंटेन डे थीम: माउंटेन बायोडायवर्सिटी।
4. MUDRA तरुण सीमा: 5 लाख से ऊपर के ऋण को कवर करना और 10 लाख तक।
5. लघु वित्त बैंक (एसएफबी) स्थापित करने के लिए न्यूनतम पूंजी: 200 करोड़ रु।
6. आईडीबीआई बैंक के संस्थापक: भारत सरकार।
7. इलाहाबाद बैंक का विलय: भारतीय बैंक।
8. विश्व पर्यटन दिवस: 27 सितंबर।
 9. सांग ऑफ इंडिया पुस्तक: रस्किन बॉन्ड।
10. शिवालिक मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक: RBI ने एसएफबी में परिवर्तित करने के लिए शिवालिक मर्केंटाइल को सैद्धांतिक मंजूरी दी
11. जी -20 थीम : Realizing Opportunities of 21st Century for All
12. 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची पर भारतीय नौसेना द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन का नाम क्या था? – ऑपरेशन ट्राइडेंट (Operation Trident) 
13. फ्रेट कॉरिडोर: उत्तर प्रदेश में खुर्जा और भाऊपुर के बीच।
14. स्कूल बैग पॉलिसी (भार ): छात्रों के बॉडीवेट का 10% से अधिक नहीं होना चाहिए।
15. खेती की राशि का बजट: 2.83 लाख करोड़
16. एनबीएफसी: गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां। (NBFC: Non-Banking Financial Companies.)
17. रक्षा क्षेत्र के लिए वित्त वर्ष 2020-21 में बजट आवंटन क्या था: 4,71,378 रुपये।
18. How to be a writer:  रस्किन बॉन्ड।
19. पहला SFB कहाँ खोला गया –   जलंधर 
20. MNREGA: Mahatma Gandhi Employment Guarantee Act 2005.
21. चैंपियन पोर्टल किससे संबंधित है: MSMEs।
22. 51 मिनट लोन, PSB  ऋण राशि: 1 लाख रु से 5 करोड़ रु तक  
23. स्टेचू ऑफ़ यूनिटी किस जिले में स्थित है – नर्मदा 
23. किस जिले में मूर्ति एकता: नर्मदा।
24. IIT कानपुर ने classroom-to-home teaching setup ‘Mobile Masterjee’. (मोबाइल मास्टरजी’) विकसित किया है।
25. सर्वाइकल कैंसर को खत्म करने के लिए डब्ल्यूएचओ की वैश्विक रणनीति किस वर्ष तक दुनिया को सही राह पर ले जाएगी ? – 2030
26.  ‘Digital Quality Life Index 2020’ में कौन सा देश शीर्ष स्थान पर है? – डेनमार्क
27. विशेष आहरण अधिकार अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा बनाए गए थे
28. “Who will cry when you die”: रॉबिन शर्मा
29. Aspirational India theme parts: Budget 2020   
30. विकल्पों में से कौन सी योजना शिक्षा से संबंधित नहीं है? – PRASAD
31. RBI के अनुसार, संपार्श्विक-मुक्त कृषि ऋणों की सीमा क्या है? – 1.6 लाख
32. आरबीआई किस राशि से अधिक की बैंकिंग धोखाधड़ी पर आगे आता है: 50 करोड़।
33. आरोग्यसेतु   
34. NITI आयोग का आरम्भ   
35. विश्व स्वास्थ्य संगठन से सम्बंधित एक प्रश्न 
36. POS ( Point Of Sale)
37. UNESCO
38. Education sector related sector till 2024-25
 
">IBPS RRB PO मेंस परीक्षा 2021 में पूछे गये सामान्य जागरूकता के प्रश्न (GA Questions Asked in IBPS RRB PO Mains 2021?) with solutions | Latest Hindi Banking jobs_4.1

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *