सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए साप्ताहिक करंट अफेयर्स 2022 PDF
जैसा कि आप जानते हैं कि हर परीक्षा के लिए सामान्य जागरूकता (General Awareness) बहुत महत्वपूर्ण सेक्शन है जिसमें अगर आप अच्छे हैं तो आप आसानी से एक अच्छा स्कोर हासिल कर सकते हैं। अधिकतर छात्र इस सेक्शन की तैयारी के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का इंतेजार करते हैं जो कि तैयारी का एक गलत तरीका है। सामान्य जागरूकता एक ऐसा सेक्शन नहीं है जिसे आप 10-15 दिन में कवर कर लेंगे, इसके लिए जरूरत है निरंतर अभ्यास की और आपकी मेहनत की। इसके लिए आपको रोज समाचार पत्र पढ़ने के साथ ही नोट्स भी बनाते रहने चाहिए जिससे आप परीक्षा से कुछ दिन पहले अपने नोट्स रिवाइज़ कर सकें। नया पढ़ने के साथ ही आपको पुराना भी रिवाइज़ करने रहना चाहिए। किसी भी बैंकिंग परीक्षा के लिए आपको पिछले 6 महीने का करंट अफेयर्स (6 MONTHS CURRENT AFFAIRS) याद होना चाहिये, जिससे आप परीक्षा में अच्छा स्कोर हासिल कर पाएँ। आज इस आर्टिकल में हम आपको प्रत्येक सप्ताह करंट अफेयर्स का पीडीएफ(Download the Weekly Current Affairs PDF for free) देंगे जिससे समाचार पत्र पढ़ने में आपका समय बचेगा और आप अधिक बार नोट्स रिवाइज़ कर पाएँगे। पीडीएफ का लिंक नीचे दिया गया है-
Weekly Current Affairs 2022 PDF For All Banking, SSC Exams | SBI PO, IBPS PO, RBI Etc.
Weekly Current Affairs One Liner 2022-
सामान्य जागरूकता सेक्शन की तैयारी के लिए साप्ताहिक करंट अफेयर्स(Weekly Current Affairs 2022) सबसे अच्छा तरीका है जिससे आपको प्रतिदिन समाचार पत्र पर ज्यादा ध्यान नहीं देना होगा। इन साप्ताहिक वन लाइनर्स की मदद से आप परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर पाएँगे। आप बिना कड़ी मेहनत किये इस सेक्शन((General Awareness Section) में अच्छे अंक हासिल नहीं कर सकते .इसलिए आपको अभी से आगामी बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी कर देनी चाहिए।