Latest Hindi Banking jobs   »   SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के...

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़ – बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE LTD)

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़ – बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE LTD) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

हम सभी जानते है कि SBI CBO, IBPS SO और IBPS RRB PO मेंस सहित कई अन्य बैंकिंग परीक्षाओं के रिजल्ट जारी हो चुके हैं और अब इनका अगला चरण साक्षात्कार (Interview) होगा. बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी सभी परीक्षाओं के साक्षात्कार में अधिकांश सवाल बैंकिंग अवेयरनेस यानि बैंकिंग से जुड़ी हाल ही घटनाओं से पूछे जाते है, ऐसे में उम्मीदवारों के लिए जरुरी है कि वे हाल के Important Banking Event के बारे में अपडेट रहे और इंटरव्यू में पूछे गए सवालों का Confident के जवाब दें. Candidates की इसी बात को समझते हुए Adda247 की टीम ने आपके लिए तैयार की है SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़. 



इस सीरीज़ में, हम रोज़ाना (daily basis) आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण बैंकिंग अवेयरनेस टॉपिक्स लेकर आएंगे, इसी कड़ी में आज की हमारी इस सीरीज़ का टॉपिक-  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE LTD)यदि आप किसी Goverment Bank Job में जाना चाहते है तो ये बहुत ही जरुरी हो जाता है कि आपको – बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के बारे में अच्छी Knowledge हो. इस आर्टिकल में आगे – बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी यानी बेसिक फैक्ट्स दिए जा रहे हैं

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE LTD): बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़

भारत में शेयर बाजार की शुरुआत सन् 1875 मे स्टॉक एक्सचेंज मुंबई के नाम से की गयी थी। साल 2002 में इस का नाम बदलकर BSE ( Bombey stock exchange) कर दिया गया था। इसे Asia का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज होने का गौरव प्राप्त है। शेयर बाजार की कुल बाजार पूँजी के आधार पर यह विश्व में 7 वा स्थान रखता है। इस एक्सचेंज को securities contracting regulation act द्वारा approve है।

 

BSE वर्तमान मे एक public limited company के रूप में कार्य करता है। BSE के कई शेयर सूचकांकों का प्रबंधन किया जाता है जैसे- SENSEX, BSE200, DOLLEX आदि। SENSEX के अंतर्गत 30 शेयर registered होते हैं। SENSEX, senstive Index से मिलकर बना है। BSE Ltd. इसके अलावा S&P BSE Small cap, S&P BSE Midcap, S&P BSE Large cap सूचकांक जारी करता है। भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय एक्सचेंज (India INX) की शुरुआत BSE की सहायता से की गयी। BSE भारत में corporate क्षेत्र में पूँजी निर्माण में सहायता करता है। BSE 200 मे प्रमुख 200 कम्पनी शेयर होते हैं। दीपक मोहोनी ने SENSEX शब्द के बारे में सबसे पहले बताया।

स्थापना- 1875

मुख्यालय- दलाल स्ट्रीट मुंबई

चेयरमैन- विक्रमजीत सेन

इससे  पहले कवर किये गये टॉपिक्स : 

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़ – बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE LTD) | Latest Hindi Banking jobs_4.1


 अगर आप मेन्स परीक्षा क्लियर कर चुके हैं और अब IBPS या SBI का इंटरव्यू देने वाले उम्मीदवार है, तो adda247 के इस नई पहल Banking Awareness Special Series के साथ जुड़े रहें और खुद को अपडेट रखें.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *