Latest Hindi Banking jobs   »   SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट...

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ – भारत में हुआ अब तक का सबसे अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (India Receives Highest Ever FDIs)


SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ – भारत में हुआ अब तक का सबसे अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (India Receives Highest Ever FDIs) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

India Receives Highest Ever FDIs: Current Affairs Special Series

हम सभी जानते है कि IBPS PO और SBI PO मेंस सहित कई अन्य बैंकिंग परीक्षाओं के रिजल्ट जारी हो चुके हैं Adda247 ने SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 देने वाले सभी उम्मीदवारों के एक नई कर्रेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ की शुरुआत की है, इस सीरीज़ में, रोज़ाना (daily basis) पर Candidates को SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स के टॉपिक्स में किसी एक टॉपिक के बारे में Detailed information दी जाएगी, जिससे न केवल उनकी जनरल अवेयरनेस में सुधार होगा, बल्कि उम्मीदवारों इंटरव्यू में कर्रेंट अफेयर्स विषय से पूछे जाने वाले सवाल का जवाब Confident के साथ दे सकेगे.

 

इसी कड़ी में आज का हमारा कर्रेंट अफेयर्स टॉपिक है- भारत में हुआ अब तक का सबसे अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (India Receives Highest Ever FDIs) यदि आप किसी Goverment Bank Job में जाना चाहते है तो ये बहुत ही जरुरी हो जाता है कि आपको   भारत के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) जैसे करेंट अफेयर्स की अच्छी Knowledge हो. 


भारत में हुआ अब तक का सबसे अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (India Receives Highest Ever FDIs)

  • भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अनुसार, भारत में चालू वित्त में अब तक का सबसे अधिक 67 अरब अमरीकी डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी ( Foreign Direct investment –FDI)  निवेश हुआ हैं। 
  • इसका मतलब है कि वैश्‍विक निवेशकों के बीच भारत एक पसंदीदा निवेश गंतव्‍य बना हुआ है। 
  • यह वृद्धि चालू वित्तीय वर्ष के पहले 9 महीने में देखी गई है। Equity के रूप में यह वृद्धि पिछले बार की तुलना में 40% अधिक है। सन् 2019-20 के पहले तिमाही की तुलना में 2020-21 मे यह वृद्धि दर 37% रही।
  • दिसंबर 2019 की तुलना में दिसंबर 2020 में FDI प्रवाह में 24% की सकारात्मक वृद्धि रही। 
  • सरकार द्वारा एफडीआई नीति में सुधार, निवेश प्रक्रिया सरल  और बिजनेस करना आसान करने जैसे उठाए गए कदमों का ही परिणाम है कि देश में एफडीआई प्रवाह बढ़ गया है।
  • अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि के कारण भी निवेशक  आकर्षित हुए हैं। 
  • सरकार द्वारा पिछले 6 वर्षों के मे विदेशी निवेशों, निवेशक अनुकूल नीतियों और कई अन्य चीजों को आकर्षित करने की दिशा में उठाए गए महत्वपूर्ण निर्णय का फलस्वरूप यह आकड़ा प्राप्त हुआ है। 
  • वर्तमान में वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल हैं। 

इससे  पहले कवर किये गये टॉपिक्स : 

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ – भारत में हुआ अब तक का सबसे अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (India Receives Highest Ever FDIs) | Latest Hindi Banking jobs_4.1


 अगर आप मेन्स परीक्षा क्लियर कर चुके हैं और अब IBPS या SBI का इंटरव्यू देने वाले उम्मीदवार है, तो adda247 के इस नई पहल Current Affairs Special Series के साथ जुड़े रहें और खुद को अपडेट रखें.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *