Latest Hindi Banking jobs   »   Good News for Banking Aspirants: इन...

Good News for Banking Aspirants: इन 6 बैंकों का नहीं होगा निजीकरण (Banks out of Privatization Plan)

Good News for Banking Aspirants: इन 6 बैंकों का नहीं होगा निजीकरण (Banks out of Privatization Plan) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

 Good News for Banking Aspirants: 6 Banks out of Privatization Plan

भारत सरकार ने अगस्त, 2019 में 10 सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों (PSB- Public Sector Banks) को 4 PSBs में विलय करने की घोषणा की थी जिसके बाद सार्वजनिक बैंकों की संख्या 27 से घटकर 12 हो गई है।

इससे पहले सरकार ने 6 बैंकों- पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, कैनरा बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, को प्राइवेट सेक्टर के हाथों देने का फ़ैसला किया था।

दो दिवसीय हड़ताल 15 मार्च, सुबह 6 बजे से शुरू हुई थी और 16 मार्च को रात 12 बजे तक ज़ारी रहेगी। यह दो दिवसीय हड़ताल केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा की गई उस घोषणा के बाद हुई जिसमें उन्होंने 2 सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों को प्राइवेट करने का कहा था। 2 साल पहले IDBI बैंक को प्राइवेट करने की घोषणा के बाद उसकी ज़्यादातर हिस्सेदारी पर असर पड़ा था।. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक्स यूनियन ने इस देशव्यापी हड़ताल का आव्हान किया था।

 

यूनियन ने कहा कि उनकी ये हड़ताल नवम्बर, 2020 से चल रहे किसान आंदोलन के समान हो सकती है। इस हड़ताल की वजह से देश में कई काम रुक गए हैं जैसे कैश निकालना, कैश जमा करना, चेक क्लियेरन्स तथा बैंकों के अंतर्गत होने वाले विभिन्न काम। 2 करोड़ चेक जिनका कुल मूल्य करीब 16,500 करोड़ रुपए है, हड़ताल के पहले दिन क्लियर नहीं किए गए। हम देख सकते हैं कि सरकार की इन नीतियों का अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ने वाला है।ये क़दम भविष्य में सरकार के द्वारा सुधारों की दिशा में काम करने में सहयोग करेगा।

इस हड़ताल को रद्द करवाने के लिए सरकार ने 6 PSBs को प्राइवेट करने का प्लान ख़त्म करने की घोषणा की है।

 

एक सरकारी अधिकारी ने कहा, “जो PSB विलय का हिस्सा थे, उन्हें अब विलय से बाहर रखा गया है।

इससे  पहले कवर किये गये टॉपिक्स : 



Good News for Banking Aspirants: इन 6 बैंकों का नहीं होगा निजीकरण (Banks out of Privatization Plan) | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *