Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains:...

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 5th January 2019 in hindi

प्रिय उम्मीदवार,


Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 5th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains 2019

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) किसी भी बैंकिंग परीक्षा को उत्तीर्ण करने का मौका दे सकता है। सैंपल प्रश्नों के साथ अभ्यास करना एक महत्वपूर्ण कार्य है, जो प्रतियोगी परीक्षा के इस भाग में उत्तीर्ण करेगा। IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 20 जनवरी 2019 को आयोजित होने वाली है। Adda247 यहां उन सभी विषयों पर अभ्यास प्रश्नों के साथ “प्रैक्टिस मैराथन फॉर क्लर्क मेन्स 2018” है, जिन्हें परीक्षा में पूछे जाने की संभावना है। आज आईबीपीएस क्लर्क मेन्स प्रैक्टिस मैराथन का 9 दिन है, इस रीज़निंग क्विज़ से प्रयास कीजिये और लाखों आईबीपीएस क्लर्क उम्मीदवारों से मैराथन जीतिए।.
Watch the Video Solutions Here




Directions (1-5): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 


आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V, W के खाते अलग-अलग बैंकों अर्थात् एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया, केनरा बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, पीएनबी, एसबीआई, यूको बैंक में हैं। T का खाता पीएनबी में है। Q का खाता या तो आईसीआईसीआई या केनरा बैंक में है। W का खाता बैंक ऑफ़ इंडिया और एक्सिस बैंक में नहीं है। P का खाता एसबीआई में है। V का खाता न तो बैंक ऑफ़ इंडिया में है और न ही एक्सिस बैंक में है। न तो R और न ही S का खाता बैंक ऑफ़ इंडिया में है। S का खाता एक्सिस बैंक में नहीं है। V और W का खाता एचडीएफसी बैंक में नहीं है। न तो V और न ही W का खाता आईसीआईसीआई बैंक में है। V का खाता यूको बैंक में नहीं है।


Q1.  निम्न में से किसका खाता केनरा बैंक में है? 

S
W
P
V
 इनमें से कोई नहीं
Solution:

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 5th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q2.  S का खाता किस बैंक में है?

 एसबीआई
 एचडीएफसी बैंक
 पीएनबी
 यूको बैंक
 इनमें से कोई नहीं
Solution:

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 5th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q3.  निम्न में से किसका खाता एक्सिस बैंक में है?

S
W
P
R
 इनमें से कोई नहीं
Solution:

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 5th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q4.  U का खाता किस बैंक में है?

एसबीआई
एचडीएफसी बैंक
बैंक ऑफ़ इंडिया
यूको बैंक
 इनमें से कोई नहीं
Solution:

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 5th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q5.  निम्न में से कौन सा संयोजन सत्य है?

 आईसीआईसीआई बैंक -P
 एचडीएफसी बैंक -V 
 पीएनबी-R
 यूको बैंक -W
बैंक ऑफ़ इंडिया -S
Solution:

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 5th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।  


एक स्कूल में सोमवार से शनिवार तक एक खेल प्रतियोगिता होती है। प्रत्येक दिन छह खेल अर्थात् : फुटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, गोल्फ खेला जाता है। लेकिन आवश्यक नहीं समान क्रम में हो।
वॉलीबॉल सप्ताह के पहले दिन या अंतिम दिन नहीं खेला जाता है। बैडमिंटन और फुटबॉल के बीच में तीन खेल खेले जाते हैं।  बैडमिंटन, फुटबॉल से पहले खेला जाता है। फुटबॉल और क्रिकेट के बीच में कोई खेल नहीं खेला जाता है। वॉलीबॉल बुधवार या बृहस्पतिवार को नहीं खेला जाता है । गोल्फ बुधवार को खेला जाता है। बास्केटबॉल, क्रिकेट से पहले लेकिन वॉलीबॉल के बाद खेला जाता है।


Q6.  सप्ताह के अंतिम दिन कौन सा खेल खेला जाता है? 

 क्रिकेट
 बास्केटबॉल
फुटबॉल
गोल्फ
बैडमिंटन
Solution:

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 5th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Q7. वॉलीबॉल निम्नलिखित में से किस दिन खेला जाता है?

शुक्रवार
बृहस्पतिवार
बुधवार 
मंगलवार
सोमवार
Solution:

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 5th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Q8. बैडमिंटन से ठीक पहले कौन सा खेल खेला जाता है?

क्रिकेट
वॉलीबॉल
गोल्फ 
कोई खेल नहीं
फुटबॉल
Solution:

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 5th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Q9. निम्नलिखित में से कौन सा सही संयोजन दर्शाता है?

सोमवार – क्रिकेट
बृहस्पतिवार – बास्केटबॉल
शुक्रवार – वॉलीबॉल
शनिवार- बास्केटबॉल 
मंगलवार – गोल्फ
Solution:

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 5th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Q10.  निम्नलिखित में से कौन सा युग्म यह दर्शाता है कि पहला खेल, दूसरे खेल से ठीक पहले खेला जाता है? 

क्रिकेट, बैडमिंटन
गोल्फ, फुटबॉल
फुटबॉल, बैडमिंटन
गोल्फ, वॉलीबॉल
फुटबॉल, क्रिकेट 
Solution:

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 5th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Directions (11-15):नीचे प्रत्येक प्रश्न में, एक कथन दिया गया है जिसके बाद दो पूर्वधारणा क्रमांक I और II दी गई हैं। कथन पर विचार कीजिये तथा निर्णय कीजिये कि दिया गई कौन-सी पूर्वधारणा अंतर्निहित है। उत्तर दीजिये: 


Q11. कथन: बैंगलोर से दिल्ली तक हवाई मार्ग से यात्रा अधिक जल्दी होती है।
पूर्वधारणाएं:
I. बैंगलोर और दिल्ली हवाई मार्ग से जुड़े हुए हैं।
II.  बैंगलोर से दिल्ली के लिए परिवहन का कोई अन्य साधन उपलब्ध नहीं है। 

 यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित है

 यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित है
 यदि या तो I या II अंतर्निहित है 
  यदि न तो I न ही II अन्तर्निहित है
  यदि I और II दोनो अंतर्निहित हैं
Solution:

The statement advises to travel by air between the two cities. So, I is implicit. Besides, it talks of air transport being a faster means of travel. This means that other means of transport, slower than air transport, are available. So, II is not implicit.

 Q12. कथन: बैंक ‘A’ ने तत्काल प्रभाव के साथ खुदरा ऋण पर ब्याज दर के आधे प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है।
पूर्वधारणाएं : 
I. अन्य बैंक भी प्रतियोगिता के लिए खुदरा ऋण दरों में कटौती कर सकते हैं।
II.   बैंक ‘A’ खुदरा ऋण लेने वाले अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने में सक्षम हो सकता है। 

 यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित है

 यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित है
 यदि या तो I या II अंतर्निहित है 
  यदि न तो I न ही II अन्तर्निहित है
  यदि I और II दोनो अंतर्निहित हैं
Solution:

Reducing interest rate on loans is surely a step to draw in more customers. But the implications of such a policy on other banks cannot be ascertained, as interest rate is not the only criterion to lure customers. So, only II is implicit.

Q13. कथन: भारत में चीनी के कारखानों की संख्या में वृद्धि होने के बावजूद भी हम निरंतर चीनी का आयात कर रहे हैं। 
पूर्वधारणाएं: 
I.भारत में चीनी के प्रति व्यक्ति उपभोग में वृद्धि हुई है।
II. कई कारखाने इस स्थिति में नहीं हैं कि वे अपनी पूर्ण क्षमता से चीनी का उत्पादन कर सकें। 

 यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित है

 यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित है
 यदि या तो I या II अंतर्निहित है 
  यदि न तो I न ही II अन्तर्निहित है
  यदि I और II दोनो अंतर्निहित हैं
Solution:

Clearly, the need to import sugar could be either due to increase in consumption or the inefficiency of the factories to produce sugar to their fullest capacity. So, either I or II is implicit.

Q14.  कथन: एक विदेशी फिल्म निर्माता ने भारतीय महाकाव्य की गलत व्याख्या के लिए भारतीय समाज के समक्ष माफी मांगी है।
पूर्वधारणाएं:
I. भारतीय अपने महाकाव्य की गलत व्याख्या पर बहुत संवेदनशील हैं। 
II.  महाकाव्य से गलत अर्थ निकालना संभव है।  

  यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित है

 यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित है
 यदि या तो I या II अंतर्निहित है 
  यदि न तो I न ही II अन्तर्निहित है
  यदि I और II दोनो अंतर्निहित हैं
Solution:

From the content of the statement it is clear that both the assumption is implicit in the statement.

Q15. कथन: हमें निश्चित रूप से तीन कार्य दिवसों के भीतर अपने आपूर्तिकर्ताओं को सारा भुगतान करना होगा। 
पूर्वधारणाएं: 
I. बिलों के भुगतान के लिए हमारे खातो में हमेशा आवश्यक धन होगा।
II.  हम कम से कम तीन कार्य दिवसों में बिल अदा करने और समाशोधन करने में सक्षम हैं।

यदि केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित है
यदि केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित है
यदि या तो I या II अंतर्निहित है 
 यदि न तो I न ही II अन्तर्निहित है
 यदि I और II दोनो अंतर्निहित हैं
Solution:

Since the statement talks of making all payments within three days, it is evident that the company has the necessary funds and the bills can be verified and cleared within the stipulated time. So, both I and II are implicit.

               

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 5th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1




Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 5th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1         Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 5th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1



Print Friendly and PDF

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 5th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1