Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO/Clerk मेंस 2022 Reasoning...

IBPS RRB PO/Clerk मेंस 2022 Reasoning क्विज : 20th September – Puzzles and Data sufficiency

IBPS RRB PO/Clerk मेंस 2022 Reasoning क्विज : 20th September – Puzzles and Data sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Topic – Puzzles and Data sufficiency

Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

अलमारी बनाने के लिए कुछ बॉक्स को एक के ऊपर एक रखा जाता है। प्रत्येक बॉक्स में अलग-अलग संख्या में पेन हैं। बॉक्स S और बॉक्स W, जो सबसे ऊपर है, के मध्य 5 बॉक्स हैं। बॉक्स S और बॉक्स Q के मध्य दो बॉक्स हैं। बॉक्स Q और बॉक्स P, जो उस बॉक्स के ठीक ऊपर है जिसमें 15 कलम हैं, के मध्य एक बॉक्स है। बॉक्स T, जिसमें 10 पेन हैं, बॉक्स R के ठीक नीचे और बॉक्स U के ठीक ऊपर रखा गया है। बॉक्स R, बॉक्स Q और बॉक्स V, जो सबसे निचले स्थान पर है, के ठीक मध्य में है। बॉक्स Q और बॉक्स R के मध्य अधिकतम तीन बॉक्स हैं। बॉक्स P और बॉक्स T के मध्य कम से कम छह बॉक्स हैं। जिन बॉक्स को R से दो बॉक्स ऊपर और R के तीन बॉक्स नीचे रखा गया है, उसमें क्रमश: 14 और 8 पेन हैं। बॉक्स P और बॉक्स W के मध्य 6 बॉक्स नहीं रखे गए हैं।

Q1. अलमारी में बॉक्स की कुल संख्या क्या है?

(a) 12

(b) 14

(c) 16

(d) 18

(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. बॉक्स P के ऊपर कितने बॉक्स रखे गए हैं?

(a) 1

(b) 5

(c) 7

(d) 11

(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. बॉक्स Q का स्थान क्या है?

(a) बॉक्स P के दो बॉक्स ऊपर

(b) बॉक्स S के तीन बॉक्स नीचे

(c) ऊपर से चौथा

(d) ऊपर से दूसरा

(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. बॉक्स T के नीचे कितने बॉक्स रखे गए हैं?

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4

(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. बॉक्स S और बॉक्स P के मध्य कितने बॉक्स रखे गए हैं?

(a) 1

(b) 5

(c) 4

(d) 0

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

आठ पर्यटक नामत: A, B, C, D, E, F, G और H एक ही वर्ष में फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में ताज देखने के लिए भारत आते हैं। वे इन महीनों की 4 या 26 तारीख को ताज देखने की योजना बना रहे हैं। ये पर्यटक चार अलग-अलग देशों अर्थात इटली, रूस, अमेरिका और स्वीडन के हैं। केवल एक देश से तीन पर्यटक हैं, जबकि कम से कम एक लेकिन अधिकतम दो पर्यटक अन्य तीन देशों में से प्रत्येक के हैं।

A उस महीने की 4 तारीख को ताज का देखने के लिए आता है जिसमें न्यूनतम दिन नहीं होते हैं। A और H, जो स्वीडन से है, के मध्य तीन व्यक्ति आते हैं। H और D, जो 4 फरवरी को नहीं आता है, के मध्य केवल एक व्यक्ति ताज देखने आता है। D के ठीक बाद ताज देखने वाला व्यक्ति G, जो A के समान देश से संबंधित है, है। G से पहले ताज देखने वाला दूसरा व्यक्ति और G के बाद ताज देखने वाला दूसरा व्यक्ति समान देश से संबंधित है। B, जो इटली से है, उसी महीने में F के ठीक बाद ताज देखने आता है। F और रूस से संबंधित व्यक्तियों में से एक के मध्य दो व्यक्ति ताज देखने आते हैं। D स्वीडन और अमेरिका से संबंधित नहीं है। फरवरी के महीने में आने वाले व्यक्तियों में से एक रूस से है। C, जो D के बाद आया, A के ठीक बाद नहीं आया।

Q6. सबसे अंत में ताज कौन आता है?

(a) H

(b) G

(c) C

(d) E

(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. 26 अप्रैल को ताज कौन देखने आता है?

(a) E

(b) G

(c) C

(d) B

(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह बनाते हैं। वह ज्ञात कीजिए जो उस समूह से संबंधित नहीं है।

(a) E

(b) F

(c) A

(d) H

(e) D

Q9. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?

(a) E इटली से संबंधित है

(b) G 4 अप्रैल को ताज देखने आता है

(c) A रूस से संबंधित है

(d) A और D एक ही महीने में ताज देखने आते हैं

(e) कोई भी सत्य नहीं है

Q10. E निम्नलिखित में से किस देश से संबंधित है?

(a) रूस

(b) इटली

(c) अमेरिका

(d) स्वीडन

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): इस प्रश्न में नीचे दिए गए दो कथन, I और II हैं। आपको यह तय करना है कि कथनों में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं।


Q11. छह व्यक्ति U, V, W, X, Y और Z एक वृत्ताकार मेज पर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं। U के ठीक दायें कौन बैठा है?

कथन:

I. Z और X के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। W, Z के ठीक दायें बैठा है। U और W के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है।

II. U और W के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं। Y, Z के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है।

(a) यदि केवल कथन I में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि केवल कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(b) यदि केवल कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि केवल कथन I में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(c) यदि केवल कथन I या केवल कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

(d) यदि कथन I और II दोनों में डेटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(e) यदि कथन I और II दोनों में डेटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

Q12. एक निश्चित भाषा में, शब्दों को नीचे दिए गए कोड के अनुसार कोडित किया गया है, “passion” के लिए क्या कोड है?

कथन:

I. “Following your passion” को “lla ppa bba” के रूप में कोडित किया गया है और “passion for life” को “dda cca ppa” के रूप में कोडित किया गया है।

II. “Whom passion is cricket” को “ppa ffa tta ssa” के रूप में कोडित किया गया है और “life is about passion” को “ppa cca tta rra” के रूप में कोडित किया गया है।

(a) यदि केवल कथन I में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि केवल कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(b) यदि केवल कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि केवल कथन I में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(c) यदि केवल कथन I या केवल कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

(d) यदि कथन I और II दोनों में डेटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(e) यदि कथन I और II दोनों में डेटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

Q13. छ: डिब्बे M, N, O, P, Q और R को एक के ऊपर एक ढेर की तरह रखा जाता है। डिब्बा M के ठीक नीचे कौन-सा डिब्बा रखा है?

कथन:

I. M और O के मध्य एक डिब्बा रखा गया है। Q को R के ऊपर रखा गया है। P को N के नीचे रखा गया है। R को M के ठीक नीचे नहीं रखा गया है।

II. N और R के मध्य तीन डिब्बे रखे गए हैं। N को R के ऊपर रखा गया है। O को डिब्बा P के ठीक ऊपर नहीं रखा गया है।

(a) यदि केवल कथन I में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि केवल कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(b) यदि केवल कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि केवल कथन I में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(c) यदि केवल कथन I या केवल कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

(d) यदि कथन I और II दोनों में डेटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(e) यदि कथन I और II दोनों में डेटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

Q14.  एक परिवार में सात व्यक्ति A, H, I, N, P, S और W हैं, जिनकी तीन पीढ़ियाँ हैं। P, H से किस प्रकार संबंधित है?

कथन: 

I. I, P की सास है। N, H का नेफ्यू है। I की कोई पुत्री नहीं है। S, A से विवाहित है। P पुरुष नहीं है।

II. I, H, जो विवाहित नहीं है, की माता है। W की केवल एक पुत्री है जो A है। H, W का सहोदर है।

(a) यदि केवल कथन I में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि केवल कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(b) यदि केवल कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि केवल कथन I में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(c) यदि केवल कथन I या केवल कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

(d) यदि कथन I और II दोनों में डेटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(e) यदि कथन I और II दोनों में डेटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।


Q15. सात व्यक्ति A, X, C, Y, E, Z और G एक रैखिक पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं। X के दायें बैठे व्यक्तियों की संख्या, Y के बायें बैठे व्यक्तियों की संख्या के समान है। A और E के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

कथन: 

I. C और Y के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं। E, Y के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। E और G एक दूसरे के आसन्न बैठे हैं। Z, A के बायें बैठा है। या तो C या Y अंतिम छोर पर बैठा है। Y और Z के मध्य दो से अधिक व्यक्ति नहीं बैठे हैं।

II. A और G के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं। Y और G एक दूसरे के आसन्न बैठे हैं। C, X के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। न तो A और न ही G अंतिम छोर पर बैठा है। E और Z के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं।

(a) यदि केवल कथन I में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि केवल कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(b) यदि केवल कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि केवल कथन I में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(c) यदि केवल कथन I या केवल कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

(d) यदि कथन I और II दोनों में डेटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(e) यदि कथन I और II दोनों में डेटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

SOLUTIONS:

IBPS RRB PO/Clerk मेंस 2022 Reasoning क्विज : 20th September – Puzzles and Data sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1