Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains:...

Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 4th January 2019 in hindi

प्रिय उम्मीदवार,


Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 4th January 2019

Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains 2019

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) किसी भी बैंकिंग परीक्षा को उत्तीर्ण करने का मौका दे सकता है। सैंपल प्रश्नों के साथ अभ्यास करना एक महत्वपूर्ण कार्य है, जो प्रतियोगी परीक्षा के इस भाग में उत्तीर्ण करेगा। IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 20 जनवरी 2019 को आयोजित होने वाली है। Adda247 यहां उन सभी विषयों पर अभ्यास प्रश्नों के साथ “प्रैक्टिस मैराथन फॉर क्लर्क मेन्स 2018” है, जिन्हें परीक्षा में पूछे जाने की संभावना है। आज आईबीपीएस क्लर्क मेन्स प्रैक्टिस मैराथन का 9 दिन है, इस रीज़निंग क्विज़ से प्रयास कीजिये और लाखों आईबीपीएस क्लर्क उम्मीदवारों से मैराथन जीतिए।
Watch the Video Solutions Here


Directions (1-5): निम्न सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिए- 

आठ व्यक्ति अर्थात्- A, B, C, D, U, V, W और X दो समांतर पक्तियों में बैठे हैं। U, V, W और X पहली पंक्ति में बैठे हैं और उत्तर की ओर उन्मुख हैं। A, B, C और D दूसरी पंक्ति में बैठे हैं और दक्षिण की ओर उन्मुख हैं। वे सभी एक वर्ष के चार भिन्न महीनों में जनवरी से अप्रैल तक (लेकिन समान क्रम में होना आवश्यक नहीं है) प्रत्येक महीने की 22 और 18 तारीख को छुट्टियों पर जाते हैं। प्रत्येक दिन केवल एक व्यक्ति छुट्टी पर जाता है। पंक्ति 1 का प्रत्येक सदस्य, पंक्ति 2 के सदस्य की ओर उन्मुख है।   
U, उस व्यक्ति की ओर उन्मुख है जो C का निकटतम पड़ोसी है। U, छुट्टियों पर अप्रैल में जाता है। बैठक व्यवस्था में X, U का निकटतम पड़ोसी नहीं है। केवल एक व्यक्ति U और D के मध्य छुट्टियों पर जाता है। A, छुट्टियों पर मार्च में जाता है।  केवल एक व्यक्ति C और V के मध्य छुट्टियों पर जाता है। वह व्यक्ति जो 18 जनवरी को छुट्टियों पर जाता है, X का निकटतम पड़ोसी नहीं है। D, छुट्टियों पर जनवरी में नहीं जाता है और B छुट्टियों पर अप्रैल में नहीं जाता है। U, X से पहले छुट्टियों पर जाता है। मार्च में छुट्टियों पर जाने वाले व्यक्तियों के अलावा समान महीने में छुट्टियों पर जाने वाले कोई दो व्यक्ति एक-दूसरे के आसन्न नहीं बैठे हैं। फरवरी में जाने वाला व्यक्ति अंतिम सिरे पर नहीं बैठा है। C, छुट्टियों पर 18 फरवरी को जाता है और D के बाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है। V, उस व्यक्ति का निकटतम पड़ोसी नहीं है जो छुट्टियों पर फरवरी में जाता है।  

Q1.  U, छुट्टियों पर निम्न में से किस तारीख को जाता है?

 22 अप्रैल
 18 मार्च
 22 मार्च
18 अप्रैल
 इनमें से कोई नहीं
Solution:
Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 4th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q2.  वह व्यक्ति जो 22 फरवरी को छुट्टियों पर जाता है, निम्न में से किस व्यक्ति की ओर उन्मुख है?
D
A
C
B
 इनमें से कोई नहीं
Solution:
Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 4th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q3.  निम्न में से कौन सा व्यक्ति 18 मार्च को छुट्टियों पर जाता है?
A
D
C
B
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 4th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q4.  निम्न में से कौन सा व्यक्ति उस व्यक्ति के ठीक बाएँ बैठा है, जो 22 अप्रैल को छुट्टियों पर जाता है?
C
V
U
 इनमें से कोई नहीं
W
Solution:
Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 4th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q5.  निम्न में से कौन सा व्यक्ति D की ओर उन्मुख है?
W
X
U
V
 इनमें से कोई नहीं
Solution:
Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 4th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गई पांच त्रि-अंकीय संख्याओं पर आधारित हैं:
853    581    747    474    398

Q6. यदि प्रत्येक संख्या के सभी अंकों को संख्या में ही अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्याओं की नई व्यवस्था में न्यूनतम संख्या होगी?

853
581
747
398
474
Solution:
474
Q7. यदि सभी संख्याओं को आरोही क्रम में बायें से दायें ओर व्यवस्थित किया जाता है, तो नई व्यवस्था के ठीक मध्य की संख्या के सभी तीन अंकों का योग निम्नलिखित में से कितना होगा? 17
15
14
13
19
Solution:
(5 + 8 + 1) = 14
Q8.अधिकतम संख्या के दूसरे अंक के साथ, न्यूनतम संख्या के तीसरे अंक को गुणा करने का परिणाम क्या होगा?
27
40
20
45
19
Solution:
8 * 5 = 40
Q9. यदि प्रत्येक संख्या के दूसरे और तीसरे अंक को आपस में परिवर्तित किया जाता है, तो इस प्रकार कितनी सम संख्यायें बनेंगी?
कोई नहीं
एक
दो
तीन
चार
Solution:
Two
Q10.  यदि प्रत्येक संख्या के पहले अंक में एक जोड़ दिया जाए, तो इस प्रकार बनीं कितनी संख्यायें तीन से विभाज्य होंगी?
कोई नहीं
एक
दो
तीन
चार
Solution:
Two
Directions (11-13): निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में, दो कथन क्रमांक I और II दिए गए हैं। दोनों कथनों के बीच कारण और प्रभाव का संबंध हो सकता है। ये दोनों कथन किसी समान कारण के या स्वतंत्र कारणों के प्रभाव हो सकते हैं। ये कथन बिना किसी संबंध के स्वतन्त्र कारण हो सकते हैं। प्रत्येक प्रश्न में दोनों कथनों का अध्ययन कीजिए और उत्तर दीजिए 

Q11. I. शहर के नागरिक प्राधिकरण का उद्देश्य अगले दो महीनों में 20% प्रदूषण को कम करना है।

II. शहर में अस्थमा के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 
यदि कथन I कारण है और कथन II इसका प्रभाव है
यदि कथन II कारण है और कथन I इसका प्रभाव है
यदि दोनों कथन I और II स्वतंत्र कारण हैं
यदि दोनों कथन I और II किसी समान कारण के प्रभाव हैं
यदि दोनों कथन I और II स्वतंत्र प्रभाव हैं
Solution:
The increase in number of asthma cases must have alerted the authorities to take action to control air pollution that triggers the disease.
Q12. I. पुलिस प्राधिकरण ने हाल ही घर में सेंध मारने वाले एक समूह को पकड़ा है।
II. उस इलाके के नागरिकों के समूह ने क्षेत्र में रात को निगरानी शुरू कर दी है।
  यदि कथन I कारण है और कथन II इसका प्रभाव है

 यदि कथन II कारण है और कथन I इसका प्रभाव है
 यदि दोनों कथन I और II स्वतंत्र कारण हैं
 यदि दोनों कथन I और II किसी समान कारण के प्रभाव हैं
 यदि दोनों कथन I और II स्वतंत्र प्रभाव हैं
Solution:
Both the statements are clearly backed by a common cause, which is clearly an increase in the number of thefts in the locality.
Q13. I. विश्वविद्यालय प्राधिकरण ने अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत सभी कॉलेजों को कॉलेज परिसर के अंदर किसी भी फोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है।
II. कॉलेजों के अधिकांश शिक्षकों ने कक्षाओं के अंदर सेल फोन रिंग टोन की वजह से हो रही परेशानी के चलते विश्वविद्यालय से शिकायत करने के लिए एक संयुक्त याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं।
  यदि कथन I कारण है और कथन II इसका प्रभाव है

 यदि कथन II कारण है और कथन I इसका प्रभाव है
 यदि दोनों कथन I और II स्वतंत्र कारण हैं
 यदि दोनों कथन I और II किसी समान कारण के प्रभाव हैं
 यदि दोनों कथन I और II स्वतंत्र प्रभाव हैं
Solution:
Clearly, the university’s decision came as a sequel to the complaint received by it from the college teachers against use of mobile phones in the college premises.
Directions (14-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन के बाद तीन या चार तर्क दिए गए हैं, जिनकी संख्या I, II, III और IV है। आपको निर्धारित करना है कि कौन सा/से तर्क ‘प्रबल’ है/हैं और कौन सा/से तर्क कमजोर है/हैं और उसके अनुसार आपको प्रत्येक प्रश्न के नीचे दिए गए विकल्पों में से प्रश्न का उत्तर देना है। 

Q14.कथन: 

क्या भारत में सभी अप्रत्यक्ष करों को सभी वस्तुओं पर संयुक्त एकल कर के रूप में रूपांतरित कर देना चाहिए?
तर्क:
I.  हाँ, यह कर संग्रह प्रणाली को सरल कर देगा एवं इससे कर संग्रह की लागत भी कम होगी। 
II.   हाँ, निर्माताओं और व्यापारियों को इससे लाभ मिलेगा फलस्वरूप कर संग्रह को बढ़ावा मिलेगा। 
III.  नहीं, किसी अन्य देश ने इस प्रणाली को नहीं अपनाया है।
कोई प्रबल नहीं है
केवल I और III प्रबल हैं
केवल II प्रबल है
केवल II और III प्रबल हैं
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Only I and II are strong.
Clearly, Both I and II hold strong, as they provide very convincing reasons, for a single tax system would help get rid of multifarious taxes on a product. Besides, the idea of imitation of other countries in the implementation of a certain policy holds no relevance. So, argument III does not hold strong.
Q15.  कथन:
क्या श्रमिक संघों को पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया जाना चाहिए?
तर्क:
I.  हाँ, श्रमिक उत्पादन पर ध्यान केन्द्रित कर सकते हैं।
II.  नहीं, यह एकमात्र ज़रिया है जिसके माध्यम से श्रमिक अपनी मांग प्रबन्धक के समक्ष रख सकते हैं।
III. हाँ, इन संघों के माध्यम से श्रमिक अपनी अवैध मांगों को मनवाते हैं। 
IV. नहीं, श्रमिक संघों को आर्थिक रूप से उन्नत अन्य देशों में प्रतिबंधित नहीं किया गया है।
केवल I प्रबल है
केवल II प्रबल है
केवल I और II प्रबल हैं 
 केवल I, II और III प्रबल हैं
 इनमें से कोई नहीं
Solution:
Clearly, trade unions provide a common platform for the workers to voice their demands and protests and thus ensure that they are not subdued or exploited. So, argument II holds strong, while I and III do not. Besides, the idea of imitation of other countries in the implementation of a certain policy, holds no relevance. So, argument IV also not hold strong.
               






Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 4th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1         Reasoning Quiz For IBPS Clerk Mains: 4th January 2019 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1


Print Friendly and PDF

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *