Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Prelims 2022 Reasoning क्विज...

IBPS PO Prelims 2022 Reasoning क्विज : 21st September – Seating Arrangement, Direction

IBPS PO Prelims 2022 Reasoning क्विज : 21st September – Seating Arrangement, Direction | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Topic –  Seating Arrangement, Direction 

Direction (1-2): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

बिंदु A, बिंदु B से 200मी पूर्व में है। बिंदु C, बिंदु B से 350 मीटर दक्षिण में है।बिंदु D, बिंदु C से 200 मीटर पश्चिम में है।बिंदु E, बिंदु D से 170 मीटर उत्तर में है। बिंदु F, बिंदु G से 350मी उत्तर में है। बिंदु E, बिंदु F से 180मी पूर्व में है। 

Q1.  बिंदु C और बिंदु E के मध्य कुल दूरी कितनी है?

(a) 350मी

(b) 370मी

(c) 380मी

(d) 340मी

(e) 300मी

Q2. बिंदु D के संदर्भ में, बिंदु B की दिशा क्या है?

(a) उत्तर-पूर्व

(b) दक्षिण-पश्चिम

(c) दक्षिण

(d) उत्तर 

(e)इनमें से कोई नहीं 

Direction (3-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

बिंदु G, बिंदु E के 5 किमी उत्तर में है. बिंदु B, बिंदु G के 8 किमी पूर्व में है. बिंदु C, बिंदु H के 8 किमी पश्चिम में है. बिंदु B, बिंदु H के 14 किमी उत्तर में है. बिंदु D, बिंदु F के 6 किमी पश्चिम में है. बिंदु A, बिंदु D के 5 किमी उत्तर में है. बिंदु E, बिंदु A के 12 किमी पूर्व में है.

Q3. बिंदु A और बिंदु B के मध्य कुल दूरी कितनी है?

(a) 22 किमी  

(b) 2500 मी 

(c) 25 किमी 

(d) 20 किमी 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q4. बिंदु G के सन्दर्भ में, बिंदु D किस दिशा में है?

(a) दक्षिण- पश्चिम

(b) दक्षिण-पूर्व

(c) उत्तर 

(d) दक्षिण

(e) उत्तर-पश्चिम 

Q5. बिंदु A और बिंदु G के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?

(a) 11 किमी

(b) 13 किमी

(c) 14 किमी

(d) 18 किमी

(e) इनमें से कोई नहीं 

Directions (6-10): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिये।

आठ व्यक्ति एक वृत्ताकार मेज पर बैठे है, कुछ केंद्र की ओर उन्मुख हैं और कुछ केंद्र के बाहर की ओर उन्मुख हैं। D, G के बाएँ से तीसरे स्थान पर बैठा है। F और H के बीच केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। C, A के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, A जो B के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। C, G का निकटतम पड़ोसी नहीं है। E, H के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, लेकिन F का निकटतम पड़ोसी नहीं है। H बाहर की ओर उन्मुख है। F, G के बाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है। B, E का निकटतम पड़ोसी नहीं है। D और F एक दूसरे के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। D, G के समान दिशा की ओर उन्मुख है। A और C केंद्र की ओर उन्मुख है। G के निकटतम पड़ोसी एक दूसरे के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। F केंद्र की ओर उन्मुख नहीं है।

Q6. C के दाएं से गिने जाने पर D और C के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) तीन 

(b) दो 

(c) चार 

(d) एक  

(e) कोई नहीं 

Q7. निम्नलिखित में से कौन G के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है? 

(a) E

(b) C

(c) H

(d) D

(e) A

Q8. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान है, वह एक ज्ञात कीजिये जो उस समूह से सम्बंधित नहीं है?  

(a) A

(b) D

(c) C

(d) E

(e) G

Q9. H के ठीक दाएं स्थान पर कौन बैठा है?

(a) F

(b) A

(c) D

(d) B

(e) C

Q10. यदि A और B अपना स्थान एक-दूसरे से बदलते हैं, तो A के बाएँ से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है? 

(a) C

(b) F 

(c) E

(d) D

(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H जो इस प्रकार एक पंक्ति में बैठे हैं जिनमें से कुछ दक्षिण की और कुछ उत्तर की ओर उन्मुख हैं. F और D, B के समान दिशा की ओर उन्मुख हैं. D, A के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. C और E निकटतम पडोसी हैं लेकिन दोनों एकदूसरे के सन्दर्भ में विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं. A किसी एक कोने पर बैठा है. H, C के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है. B और F के मध्य तीन से अधिक व्यक्ति बैठे हैं. G, H के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. C, न तो A का न ही D का निकटतम पडोसी है. E किसी भी छोर पर नहीं बैठा है. F, D के ठीक दायें बैठा है. G, E के समान दिशा की ओर उन्मुख है, E जो दक्षिण की ओर उन्मुख नहीं है.

Q11. निम्नलिखित में से कौन H के ठीक दायें बैठा है?

(a) G

(b) C

(c) E

(d) F

(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. D और E के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) चार

(b) एक 

(c) तीन 

(d) दो

(e) कोई नहीं

Q13. निम्नलिखित में से कौन G के दायें से तीसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के ठीक बाएं बैठा है? 

(a) H

(b) F

(c) A

(d) E

(e) कोई नहीं

Q14. F के संदर्भ में, A का स्थान क्या है?

(a) ठीक दायें

(b) बायें से तीसरा

(c) दायें से दूसरा

(d) ठीक बाएं 

(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. निम्नलिखित में से कौन B के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है? 

(a) G

(b) A

(c) F

(d) C

(e) इनमें से कोई नहीं

 Topic – Seating Arrangement, Direction 

Direction (1-2): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

बिंदु A, बिंदु B से 200मी पूर्व में है। बिंदु C, बिंदु B से 350 मीटर दक्षिण में है।बिंदु D, बिंदु C से 200 मीटर पश्चिम में है।बिंदु E, बिंदु D से 170 मीटर उत्तर में है। बिंदु F, बिंदु G से 350मी उत्तर में है। बिंदु E, बिंदु F से 180मी पूर्व में है। 

Q1.  बिंदु C और बिंदु E के मध्य कुल दूरी कितनी है?

(a) 350मी

(b) 370मी

(c) 380मी

(d) 340मी

(e) 300मी

Q2. बिंदु D के संदर्भ में, बिंदु B की दिशा क्या है?

(a) उत्तर-पूर्व

(b) दक्षिण-पश्चिम

(c) दक्षिण

(d) उत्तर 

(e)इनमें से कोई नहीं 

Direction (3-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

बिंदु G, बिंदु E के 5 किमी उत्तर में है. बिंदु B, बिंदु G के 8 किमी पूर्व में है. बिंदु C, बिंदु H के 8 किमी पश्चिम में है. बिंदु B, बिंदु H के 14 किमी उत्तर में है. बिंदु D, बिंदु F के 6 किमी पश्चिम में है. बिंदु A, बिंदु D के 5 किमी उत्तर में है. बिंदु E, बिंदु A के 12 किमी पूर्व में है.

Q3. बिंदु A और बिंदु B के मध्य कुल दूरी कितनी है?

(a) 22 किमी  

(b) 2500 मी 

(c) 25 किमी 

(d) 20 किमी 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q4. बिंदु G के सन्दर्भ में, बिंदु D किस दिशा में है?

(a) दक्षिण- पश्चिम

(b) दक्षिण-पूर्व

(c) उत्तर 

(d) दक्षिण

(e) उत्तर-पश्चिम 

Q5. बिंदु A और बिंदु G के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?

(a) 11 किमी

(b) 13 किमी

(c) 14 किमी

(d) 18 किमी

(e) इनमें से कोई नहीं 

Directions (6-10): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिये।

आठ व्यक्ति एक वृत्ताकार मेज पर बैठे है, कुछ केंद्र की ओर उन्मुख हैं और कुछ केंद्र के बाहर की ओर उन्मुख हैं। D, G के बाएँ से तीसरे स्थान पर बैठा है। F और H के बीच केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। C, A के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, A जो B के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। C, G का निकटतम पड़ोसी नहीं है। E, H के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, लेकिन F का निकटतम पड़ोसी नहीं है। H बाहर की ओर उन्मुख है। F, G के बाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है। B, E का निकटतम पड़ोसी नहीं है। D और F एक दूसरे के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। D, G के समान दिशा की ओर उन्मुख है। A और C केंद्र की ओर उन्मुख है। G के निकटतम पड़ोसी एक दूसरे के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। F केंद्र की ओर उन्मुख नहीं है।

Q6. C के दाएं से गिने जाने पर D और C के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) तीन 

(b) दो 

(c) चार 

(d) एक  

(e) कोई नहीं 

Q7. निम्नलिखित में से कौन G के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है? 

(a) E

(b) C

(c) H

(d) D

(e) A

Q8. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान है, वह एक ज्ञात कीजिये जो उस समूह से सम्बंधित नहीं है?  

(a) A

(b) D

(c) C

(d) E

(e) G

Q9. H के ठीक दाएं स्थान पर कौन बैठा है?

(a) F

(b) A

(c) D

(d) B

(e) C

Q10. यदि A और B अपना स्थान एक-दूसरे से बदलते हैं, तो A के बाएँ से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है? 

(a) C

(b) F 

(c) E

(d) D

(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H जो इस प्रकार एक पंक्ति में बैठे हैं जिनमें से कुछ दक्षिण की और कुछ उत्तर की ओर उन्मुख हैं. F और D, B के समान दिशा की ओर उन्मुख हैं. D, A के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. C और E निकटतम पडोसी हैं लेकिन दोनों एकदूसरे के सन्दर्भ में विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं. A किसी एक कोने पर बैठा है. H, C के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है. B और F के मध्य तीन से अधिक व्यक्ति बैठे हैं. G, H के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. C, न तो A का न ही D का निकटतम पडोसी है. E किसी भी छोर पर नहीं बैठा है. F, D के ठीक दायें बैठा है. G, E के समान दिशा की ओर उन्मुख है, E जो दक्षिण की ओर उन्मुख नहीं है.

Q11. निम्नलिखित में से कौन H के ठीक दायें बैठा है?

(a) G

(b) C

(c) E

(d) F

(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. D और E के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) चार

(b) एक 

(c) तीन 

(d) दो

(e) कोई नहीं

Q13. निम्नलिखित में से कौन G के दायें से तीसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के ठीक बाएं बैठा है? 

(a) H

(b) F

(c) A

(d) E

(e) कोई नहीं

Q14. F के संदर्भ में, A का स्थान क्या है?

(a) ठीक दायें

(b) बायें से तीसरा

(c) दायें से दूसरा

(d) ठीक बाएं 

(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. निम्नलिखित में से कौन B के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है? 

(a) G

(b) A

(c) F

(d) C

(e) इनमें से कोई नहीं

SOLUTIONS:


IBPS PO Prelims 2022 Reasoning क्विज : 21st September – Seating Arrangement, Direction | Latest Hindi Banking jobs_4.1


IBPS PO Prelims 2022 Reasoning क्विज : 21st September – Seating Arrangement, Direction | Latest Hindi Banking jobs_5.1






Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1