Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk-SBI PO Mains Preparation |...

SBI Clerk-SBI PO Mains Preparation | SBI Mains 25-Day Study Plan: Day 20

जैसा की अब SBI PO 2018 की परीक्षा समाप्त हो चुकी है, तो आप सभी ने मेन्स परीक्षा के लिए तैयारी करना शुरू कर दिया होगा जो की एक महीने में आयोजित होने वाली है. जैसा की यह परीक्षा आपको SBI PO बनने के आपके सपने को पूरा करने में आपको एक कदम नज़दीक ले जाती है, तो आपको इसके लिए एक निर्धारित रणनीति के अनुसार तैयारी करनी होगी ताकि आप SBI PO की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पायें. Adda247, आपकी जरूरतों के समझते हुए आपके लिए लाया है  SBI PO Mains Examination 2018 के लिए 25 दिन की रणनीति जिसका अनुसरण करके आप इस परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.


SBI Clerk-SBI PO Mains Preparation | SBI Mains 25-Day Study Plan: Day 20 | Latest Hindi Banking jobs_2.1

How to prepare for SBI PO Mains 2018 in 25 days: 

डेटा विश्लेषण और व्याख्या

संख्यात्मक अभियोग्यता में आप केवल एक चीज से ही बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. मूल अवधारणाओं का अभ्यास कीजिये, बैंकिंग परीक्षा में मूल अवधारणाएं ट्रिक की बजाय हैंडी होंगी. समझदारी से प्रश्नों का चयन कीजये और किसी भी एक प्रश्न पर अपना अधिक समय नष्ट मत कीजिये. अधिक से अधिक प्रश्नों का अभ्यास करने के बजाय आपको सटीकता से प्रश्नों को हल करना है.

तार्किक क्षमता और कंप्यूटर अनुभाग

तार्किक क्षमता ट्रिकी हो सकता है और इसमें आपको बीतते समय के साथ सटीकता के साथ अधिक से अधिक प्रश्नों का अभ्यास करना है. अधिक से अधिक अभ्यास आपको इस अनुभाग में बेहतर प्रदर्शन करने में सहायता करेगा. तार्किक क्षमता में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए आपको अभ्यास और केवल अभ्यास करने की आवश्यकता है. जैसा की आप जानते हे हैं practice makes a man perfect. कंप्यूटर अनुभाग के लिए आपको कंप्यूटर की मूल भूत बातों के बारे में जानने की आवश्यकता है.

अंग्रेजी भाषा 

अंग्रेजी अनुभाग में बेहतर अंक प्राप्त करना विभिन्न व्यक्तियों पर निर्भर करता है की उसकी ताकत और कमजोरी क्या है. यदि आप vocab और reading में अच्छे हैं तो आपको पहले reading comprehension करना चाहिए और उसके बाद Cloze Test और अन्य मिश्रित प्रश्न जैसे Error Detection, Para Jumbles, Phrase Replacement, Double Fillers, आदि करने चाहिए. लेकिन यदि आप grammar, में अच्छे हैं तो Reading Comprehension का अभ्यास अंत में कीजिये. 

सामान्य / अर्थव्यवस्था / बैंकिंग जागरूकता

जैसा की आप जानते हैं रोज काफी सारी घटनाएं हमारे सामने आती हैं और जब तक इन बदलावों और घटनाओं से अपने आप को परिचित नहीं रखेंगे तब तक आप सामन्य ज्ञान के भाग में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं. एक व्यस्त व्यक्ति मुश्किल से ही सभी ख़बरों का अध्यन कर पाता है. आप अंतिम दिनों में इनका करेंगे अपने आप को यह बता कर दैनिक ख़बरों को नज़रअंदाज करने की आदत को छोड़ दीजिये, अंत में आपके पास समय की कमी के कारण आप सभी ख़बरों का अध्यन नहीं कर पायेंगे. आप Current Affairs और बैंकिंग जागरूकता के लिए प्रदान की जाने वाले Monthly Capsules से इनका अध्यन कर सकते हैं, जैसा की परीक्षा के लिए केवल 25 दिन का समय शेष है. 
25 Days Study Plan for SBI PO Mains Examination 2018:
S. No Quantitative Aptitude Reasoning English Language
1. Number Series, Tabular DI & Percentage Miscellaneous Miscellaneous
2. Simplification, Mix DI &Ratio and Proportion Miscellaneous Sentence improvement
3. Approximation, Mix DI & Partnership Logical Reasoning Word Association(Synonyms, Antonyms)
4. Quadratic Equations, Mix DI & Profit and Loss Input Output Reading Comprehension
5. Wrong Number Series, Mix Pie Chart DI & Problems on Ages Reverse Syllogism Error Spotting
6. Simplification, Data Sufficiency & Mixture and Allegation Data Sufficiency Parajumbles/Sentence Rearrangement
7. Approximation, Caselet & Time and Work Linear Puzzle Reading Comprehension
8. Quantity-based questions, Mix DI & Speed, Time and Distance Direction Sense Miscellaneous
9. Missing Number Series, Mix DI & Boats and Stream Short Puzzle Statement and Paragraph Completion
10. Simplification, Mix DI & Permutation and combination Order and Ranking&Blood Relation Odd one out/Theme Based Questions
11. Approximation, Mix DI & Probability Miscellaneous Reading Comprehension
12. Quantity-based questions, Caselet & Pipes and Cisterns Circular Puzzle Sentence Connectors
13. Wrong Number Series, Mix DI & Mensuration Coded Syllogism Sentence Completion
14. Simplification, Mix DI & Problems on Trains Logical Reasoning Reading Comprehension
15. Approximation, Mix DI & SI and CI Input-Output Miscellaneous
16. Quantity-based questions, Mix DI &Percentage Floor-based Puzzle Cloze Test
17. Missing Number Series, Caselet & Ratio and Proportion Coded Inequality Odd one out/Theme Based Questions
18. Simplification, Mix DI & Partnership Coded Blood Relation Reading Comprehension
19. Approximation, Mix DI & Data Sufficiency MiscellaneousPuzzle &Input-Output Error Spotting
20. Quadratic Equations, Mix DI & Boat and Stream Miscellaneous Quiz Statement and Paragraph Completion
21. Wrong Number Series, Mix DI & Data Sufficiency Practise Set-I Practise Set-I
22. Simplification, Caselet & Time and Work Practise Set-II Practise Set-II
23. Approximation, Mix DI & Profit and Loss Practise Set-III Practise Set-III
24. Quantity-based questions, Mix DI & Data Sufficiency Practise Set-IV Practise Set-IV
25. Missing Number SeriesMix DI & P&C and Probability Practise Set-V Practise Set-V

All the best!!

SBI Clerk-SBI PO Mains Preparation | SBI Mains 25-Day Study Plan: Day 20 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

TOPICS: