जैसा की अब SBI PO 2018 की परीक्षा समाप्त हो चुकी है, तो आप सभी ने मेन्स परीक्षा के लिए तैयारी करना शुरू कर दिया होगा जो की एक महीने में आयोजित होने वाली है. जैसा की यह परीक्षा आपको SBI PO बनने के आपके सपने को पूरा करने में आपको एक कदम नज़दीक ले जाती है, तो आपको इसके लिए एक निर्धारित रणनीति के अनुसार तैयारी करनी होगी ताकि आप SBI PO की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पायें. Adda247, आपकी जरूरतों के समझते हुए आपके लिए लाया है SBI PO Mains Examination 2018 के लिए 25 दिन की रणनीति जिसका अनुसरण करके आप इस परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.
How to prepare for SBI PO Mains 2018 in 25 days:
डेटा विश्लेषण और व्याख्या
संख्यात्मक अभियोग्यता में आप केवल एक चीज से ही बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. मूल अवधारणाओं का अभ्यास कीजिये, बैंकिंग परीक्षा में मूल अवधारणाएं ट्रिक की बजाय हैंडी होंगी. समझदारी से प्रश्नों का चयन कीजये और किसी भी एक प्रश्न पर अपना अधिक समय नष्ट मत कीजिये. अधिक से अधिक प्रश्नों का अभ्यास करने के बजाय आपको सटीकता से प्रश्नों को हल करना है.
तार्किक क्षमता और कंप्यूटर अनुभाग
तार्किक क्षमता ट्रिकी हो सकता है और इसमें आपको बीतते समय के साथ सटीकता के साथ अधिक से अधिक प्रश्नों का अभ्यास करना है. अधिक से अधिक अभ्यास आपको इस अनुभाग में बेहतर प्रदर्शन करने में सहायता करेगा. तार्किक क्षमता में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए आपको अभ्यास और केवल अभ्यास करने की आवश्यकता है. जैसा की आप जानते हे हैं practice makes a man perfect. कंप्यूटर अनुभाग के लिए आपको कंप्यूटर की मूल भूत बातों के बारे में जानने की आवश्यकता है.
अंग्रेजी भाषा
अंग्रेजी अनुभाग में बेहतर अंक प्राप्त करना विभिन्न व्यक्तियों पर निर्भर करता है की उसकी ताकत और कमजोरी क्या है. यदि आप vocab और reading में अच्छे हैं तो आपको पहले reading comprehension करना चाहिए और उसके बाद Cloze Test और अन्य मिश्रित प्रश्न जैसे Error Detection, Para Jumbles, Phrase Replacement, Double Fillers, आदि करने चाहिए. लेकिन यदि आप grammar, में अच्छे हैं तो Reading Comprehension का अभ्यास अंत में कीजिये.
सामान्य / अर्थव्यवस्था / बैंकिंग जागरूकता
जैसा की आप जानते हैं रोज काफी सारी घटनाएं हमारे सामने आती हैं और जब तक इन बदलावों और घटनाओं से अपने आप को परिचित नहीं रखेंगे तब तक आप सामन्य ज्ञान के भाग में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं. एक व्यस्त व्यक्ति मुश्किल से ही सभी ख़बरों का अध्यन कर पाता है. आप अंतिम दिनों में इनका करेंगे अपने आप को यह बता कर दैनिक ख़बरों को नज़रअंदाज करने की आदत को छोड़ दीजिये, अंत में आपके पास समय की कमी के कारण आप सभी ख़बरों का अध्यन नहीं कर पायेंगे. आप Current Affairs और बैंकिंग जागरूकता के लिए प्रदान की जाने वाले Monthly Capsules से इनका अध्यन कर सकते हैं, जैसा की परीक्षा के लिए केवल 25 दिन का समय शेष है.
25 Days Study Plan for SBI PO Mains Examination 2018:
All the best!!