Latest Hindi Banking jobs   »   Circular Puzzles for SBI PO/Clerk Mains:20th...

Circular Puzzles for SBI PO/Clerk Mains:20th July 2018 (IN HINDI)

प्रिय उम्मीदवारों,


Short Puzzles for SBI PO/Clerk Mains: 17th July 2018

Reasoning Questions for SBI PO/Clerk Mains 2018 
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है. आगामी  IBPS RRB और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.

Direction (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W एक गोलाकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि वर्णमाला क्रम के अनुसार कोई भी दो व्यक्ति एक साथ नहीं बैठते हैं (जैसे P, Q के साथ नहीं बैठ सकता है) उन्हें लाल, हरा, नीला, पीला, गुलाबी, सफेद, काला और भूरा रंग भी पसंद हैं. वे विभिन्न स्थानों से सम्बंधित हैं जैसे O, X, Y, Z, A, B, M और N उनमें से कुछ केंद्र की ओर उन्मुख हैं जबकि कुछ केंद्र के बाहर की ओर उन्मुख हैं. P, हरे रंग को पसंद करने वाले व्यक्ति के बाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है. W, N से सम्बंधित है और U, M से सम्बंधित है. वह जिसे गुलाबी पसंद है वह O से सम्बंधित है. R, नीले रंग को पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत दिशा में बैठा है और वे दोनों एक दूसरे की विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं. P और R के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. Q को हरा पसंद है. W, R का निकटतम पड़ोसी है और सफ़ेद को पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है. Q केंद्र की ओर उन्मुख नहीं है. एक साथ बैठे दो व्यक्तियों से अधिक व्यक्ति समान दिशा की ओर उन्मुख नहीं है. U, सफ़ेद को पसंद करने वाले व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. S, B से सम्बंधित है. S, A से सम्बंधित व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. जिसे लाल पसंद है, वह काले रंग को पसंद करने वाले व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. P को काला पसंद नहीं है और Y से सम्बंधित है. जिसे भूरा पसंद है वह V की समान दिशा की ओर उन्मुख है जो Z से सम्बंधित है. T, पीला पसंद करने वाले व्यक्ति और लाल पसंद करने वाले व्यक्ति की विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है. V को सफेद पसंद नहीं है और R को गुलाबी पसंद नहीं है.


Q1. निम्नलिखित में से पीला किसे पसंद है? 
(a) R
(b) P
(c) W
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. जिसे हरा पसंद है वह निम्नलिखित में से किस स्थान से सम्बंधित है? 
(a) Z
(b) B
(c) O
(d) X
(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. T के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य है? 
(a) Z-नीला
(b) B-भूरा
(c) O-गुलाबी
(d) A-हरा
(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. T के बाएं से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है? 
(a) जो Y से सम्बंधित है
(b) जिसे भूरा पसंद है
(c) जो N से सम्बंधित है
(d) जिसे लाल पसंद है
(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. कितने व्यक्ति केंद्र की ओर उन्मुख हैं? 
(a) तीन
(b) चार
(c) दो
(d) पांच
(e) इनमें से कोई नहीं


Direction (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानी से अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं. वे सभी अलग-अलग आयु के हैं- 24, 15, 19, 30, 27, 45, 36 और 10. उनमें से चार केंद्र की ओर उन्मुख हैं और शेष केंद्र के बाहर की ओर उन्मुख हैं. B, A के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो G से 6 वर्ष छोटा है, B और A, जो सबसे छोटा नहीं है विपरीत दिशा में उन्मुख है. H की आयु एक पूर्ण वर्ग है. जिसकी आयु 30 वर्ष है, वह B के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. G के दोनों निकटतम पड़ोसी G की विपरीत दिशा में उन्मुख हैं. F, G के दायें से दूसरे स्थान पर बैठता है लेकिन B के बिलकुल निकट नहीं बैठा है. जिसकी आयु एक पूर्ण घन है वह अन्दर की ओर उन्मुख है और E के विपरीत बैठता है, जो F का निकटतम पड़ोसी नहीं है. एक साथ बैठे दो व्यक्तियों से अधिक व्यक्ति समान दिशा की ओर उन्मुख नहीं हैं. H, G के बिलकुल निकट नहीं बैठा है. वह जो सबसे बड़ा है अन्दर की ओर उन्मुख है. D और C की आयु के मध्य 5 वर्ष का अन्तर है. सबसे छोटा व्यक्ति E का निकटतम पड़ोसी नहीं है.
Q6. निम्नलिखित में से सबसे बड़ा व्यक्ति कौन है? 
(a) A
(b) C
(c) B
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं


Q7. निम्नलिखित में से कौन 10 वर्ष का है? 
(a) C
(b) A
(c) D
(d) H
(e) या तो (a) या (c)


Q8. 15 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति के विपरीत निम्नलिखित में से कौन बैठता है? 
(a) H
(b) C
(c) जिसकी आयु 30 वर्ष है
(d) जिसकी आयु 24 वर्ष है
(e) B


Q9. F की आयु कितनी है?
(a) 36
(b) 45
(c) 27
(d) 19
(e) 30


Q10. 19 वर्ष की आयु के व्यक्ति के ठीक बाएं निम्नलिखित में से कौन बैठता है?   
(a) B
(b) A
(c) H
(d) G
(e) C


Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A, B, C, D, E, F. G और H एक वृत्ताकर मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि एक साथ बैठे दो व्यक्ति समान दिशा की ओर उन्मुख नहीं हैं. उनमें से प्रत्येक को अलग-अलग रंग पसंद हैं, जैसे नीला, काला, लाल, भूरा, बैंगनी, हरा, सफेद और गुलाबी. (आवश्यक नहीं की दी गई जानकारी इसी क्रम में हो). C गुलाबी पसंद करने वाले व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. जिसे गुलाबी पसंद है वह बाहर की ओर उन्मुख है. C और H के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठते हैं. जिसे नीला पसंद है वह H के ठीक दायें बैठता है. जिसे बैंगनी पसंद है वह G के दाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठता है. G न तो H का और न ही C का निकटतम पड़ोसी है. G को गुलाबी पसंद नहीं हैं. A और बैंगनी को पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठता है. D, हरे को पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक बाएं बैठता है. G को हरा पसंद नहीं है. E को सफेद पसंद है. E, A का निकटतम पड़ोसी नहीं है. जिसे काला पसंद है वह E का निकटतम पड़ोसी है. जिसे भूरा पसंद है वह F का निकटतम पड़ोसी है.


Q11. नीला पसंद करने वाले के विपरीत निम्नलिखित में से कौन बैठता है? 
(a) जिसे काला पसंद है
(b) D
(c) A
(d) जिसे लाल पसंद है
(e) जिसे भूरा पसंद है


Q12. निम्नलिखित में से कौन बैंगनी पसंद करने वाले के निकटतम पड़ोसियों का प्रतिनिधित्व करता है?
(a) B, F
(b) B, E
(c) C, E
(d) D, F
(e) F, H


Q13. H और B के ठीक मध्य निम्नलिखित में से कौन बैठता है?  
(a) C
(b) जिसे बैंगनी पसंद है
(c) A
(d) G
(e) जिसे लाल पसंद है


Q14. B के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है? 
(a) B, D के निकटतम पड़ोसियों में से एक है.
(b) गुलाबी पसंद करने वाला व्यक्ति B का निकटतम पड़ोसी है 
(c) B, H के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठता है
(d) B नीला पसंद करने वाले व्यक्ति का निकटतम पडोसी है.
(e) B को सफ़ेद पसंद है


Q15. G के सम्बन्ध में हरे रंग को पसंद करने वाले की स्थिति क्या है? 
(a) बाएं से दूसरा
(b) दायें से तीसरा
(c) बाएं से चौथा
(d) दायें से दूसरा
(e) बाएं से तीसरा


You may also like to read:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *