Latest Hindi Banking jobs   »   Linear Puzzle Questions for SBI PO/Clerk...

Linear Puzzle Questions for SBI PO/Clerk Mains:15th July 2018

प्रिय उम्मीदवारों,
Linear Puzzle Questions for SBI PO/Clerk Mains:15th July 2018 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Questions for IBPS RRB 2018


तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है. आगामी  IBPS RRB और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.


Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 
यहाँ पर एक परिवार के सात सदस्य अर्थात A, B, C, D, E, F और G  एक पंक्ति में डिनर के लिए बैठे हैं.इसमें चार पुरुष और तीन महिलायें हैं, दो विवाहित युग्म और तीन अविवाहित व्यक्ति हैं. उन्हें विभिन्न कॉफ़ी पसंद है अर्थात Affogato, Americano, Bicerin, Breve, Bombon, Corretto और Crema लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. इनकी लंबाई विभिन्न है सबसे लंबे व्यक्ति को 1 के रूप में अंकित किया गया है और सबसे छोटे व्यक्ति को 7 के रूप में अंकित किया गया है.
B, विवाहित नहीं है और अन्य व्यक्ति जिसे Breve पसंद है वह सबसे लंबा है. वह व्यक्ति जिसे Affogato पसंद है वह उस व्यक्ति से विवाहित है जिसे Americano पसंद है, अत: जिसकी लंबाई परिवार में सबसे छोटी है. D को Corretto पसंद है और वह बाएं छोर पर बैठा है. वह व्यक्ति जिसे Crema पसंद है वह दायें छोर पर बैठा है. वह व्यक्ति जिसे Bicerin पसंद है वह C जिसे Bombon पसंद है उस से विवाहित है. C दूसरा सबसे लंबा व्यक्ति है और दोनों व्यवस्था में जिसके बाद उसके पति का स्थान है. वह व्यक्ति जिसकी लंबाई सबसे छोटी है वह E जिसके बाद सबसे लंबा व्यक्ति है उसके ठीक बाएं बैठा है. Affogato से उतने ही ल्ब्म्बे व्यक्ति हैं जितने उस से छोटे हैं. पंक्ति में, D के बाद क्रमागत रूप से तीन महिलायें बैठी हैं. वह व्यक्ति जिसे Breve पसंद है वह एक महिला है. वह व्यक्ति जिसे Crema पसंद है वह Corretto पसंद करने वाले से लंबा है जो केवल एक व्यक्ति F से लंबा है. न तो A न ही G महिला है.

Q1. D के ठीक दायें कौन बैठा है?
(a) F
(b) E
(c) C
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. A को निम्नलिखित में से कौन सी कॉफ़ी पसंद है?
(a) Affogato
(b) Bicerin
(c) Americano
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन से सदस्य एकसाथ बैठे हैं?
(a) D और E
(b) A और E                       
(c) वह व्यक्ति जिसे Americano और Bombon पसंद है
(d) वह व्यक्ति जिसे Affogato और Bicerin पसंद है
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q4. वह व्यक्ति जिसे पसंद है वह किस से लंबा नहीं है?
(a) वह व्यक्ति जिसे Crema पसंद है
(b) वह व्यक्ति जिसे Corretto पसंद है
(c) वह व्यक्ति जिसे Americano पसंद है
(d) वह व्यक्ति जिसे Bombon पसंद है
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q5. निम्नलिखित में से कौन सबसे छोटा है?
(a) A
(b) C
(c) F
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं.

Directions (6-10): निम्नलिखित जाकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
दस हस्तियाँ आईआईएफए पुरस्कारों के पूर्व कार्य के अवसर पर एक समाचार चैनल में एक सम्मेलन में भाग ले रहे हैं और वे दो समानांतर पंक्तियों में बारह कुर्सियों पर बैठे हैं जिसमें प्रत्येक पंक्ति में पांच व्यक्ति बैठे हैं और वे सभी इस प्रकार बैठे हैं की आसन्न बैठे व्यक्तियों के मध्य समान दूरी है. पंक्ति 1 में: करीना, कटरीना, काजोल, दीपिका, और प्रियंका बैठी हाँ और उन सभी का मुख दक्षिण की ओर है और दूसरे पंक्ति में: सलमान, अर्जुन, रनबीर, अक्षय और शाहिद बैठे हैं और उन सभी का मुख उत्तर की ओर है. प्रत्येक पंक्ति में एक सीट खाली है. इसलिये, दी गई बैठने की व्यवस्था में प्रत्येक पंक्ति में प्रत्येक सीट दूसरी पंक्ति में प्रत्येक सीट के सामने है. उन सभी को विभिन्न गायक पसंद हैं जैसे अरिजीत सिंह, आतिफ असलम, श्रेया घोषाल, पलक, शान, सुनिधि, हिमेश, सोनू निगम, मोहित चौहान और मिका.
 अक्षय, रनबीर के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है और उसे पलक पसंद है. केवल दो व्यक्ति अर्जुन और खाली सीट के मध्य बैठे हैं. अर्जुन किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है. रनबीर को अर्जित सिंह और सोनू निगम पसंद नहीं है. अर्जुन को शान और श्रेया घोषाल पसंद नहीं है. प्रियंका, काजोल की निकटतम पडोसी नहीं है. कटरीना को मिका पसंद है. वह व्यक्ति जिसे श्रेया घोषाल पसंद है वह सोनू निगम पसंद करने वाले की ओर उन्मुख है. पहली पंक्ति की खाली सीट अक्षय की ओर उन्मुख नहीं है और न ही वह किसी अंतिम छोर पर बैठा है. वह व्यक्ति जिसे श्रेया घोषाल पसंद है वह उस व्यक्ति के सामने बैठा है, जो अक्षय के सामने बैठे व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. काजोल, दीपिका की निकटतम पडोसी नहीं है. शाहिद, जिस न शान न ही सुनिधि पसंद है वह खाली सीट की ओर उन्मुख नहीं है. न तो अक्षय न ही रनबीर पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठे हैं. दीपिका, रनबीर की ओर उन्मुख है. खाली सीट एक दूसरे की ओर उन्मुख नहीं है. काजोल और कटरीना, जो हिमेश को पसंद करने वाले के दायें से तीसरे स्थान पर बैठी है उनके मध्य दो सीट हैं. वह व्यक्ति जिसे मोहित चौहान पसंद है वह पलक को पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर उन्मुख है. वह व्यक्ति जिन्हें अरिजीत सिंह और सोनू निगम पसंद है वे एकदूसरे के आसन्न बैठे हैं. पंक्ति 1 की खाली सीट दीपिका की निकटतम पडोसी नहीं है.

Q6. निम्नलिखित में से अकुं उस व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है जो खाली सीट की ओर उन्मुख है?
(a) वह जिसे आतिफ असलम पसंद है
(b) वह जिसे सुनिधि पसंद है
(c) करीना
(d) काजोल
(e) वह जिसे हिमेश पसंद है

Q7. करीना के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सी जानकारी सत्य है?
(a) कटरीना और काजोल, करीना के निकटतम पडोसी हैं
(b) करीना और काजोल के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं
(c) करीना उस व्यक्ति की निकटतम पडोसी है जो रनबीर की ओर उन्मुख है
(d) करीना, कटरीना के बाएं से दूसरे स्थान पर है
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है

Q8. निम्नलिखित में से व्यक्तियों का कौन सा समूह अंतिम छोर पर बैठे व्यक्तियों के समूह को दर्शाता है?
(a) कटरीना, काजोल, करीना, रनबीर
(b) प्रियंका, शाहिद, अर्जुन, काजोल
(c) प्रियंका, काजोल, करीना, रनबीर
(d) कटरीना, काजोल, करीना, शाहिद
(e) अर्जुन, काजोल, करीना, रनबीर

Q9. निम्नलिखित में से कौन पहली पंक्ति की खाली सीट की ओर उन्मुख है?
(a) कटरीना
(b) काजोल
(c) सलमान
(d) करीना
(e) रनबीर

Q10. दी गई जानकारी के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?
(a) सलमान, शाहिद और रनबीर के ठीक मध्य में बैठा है
(b) दीपिका, शाहिद के निकटतम पडोसी की ओर उन्मुख है
(c) अर्जुन, सलमान का निकटतम पडोसी है
(d) काजोल खाली सीट की ओर उन्मुख है
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है

Direction (11–15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति A, B,C,D,E,F,G और H एक पंक्ति में बैठे हैं. उनमें से कुछ का मुख उत्तर की ओर और कुछ का मुख दक्षिण की ओर है. वे सभी एक मंजिल की विभिन्न मंजिलों पर रहते हैं जिसमें भूतल को पहली मंजिल और जबकि शीर्ष तल को आठवीं मंजिल माना गया है. उनमें से प्रत्येक एक वर्ष के विभिन्न महीनों में पैदा हुआ था दिसम्बर, अप्रैल, अगस्त, मई, मार्च, फरवरी, नवम्बर और जनवरी लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. अप्रैल में पैदा हुए व्यक्ति और तीसरी मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के मध्य केवल एक व्यक्ति रहता है. G, F के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है और वह किसी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. C फरवरी में पैदा हुआ था और B अप्रैल में पैदा हुआ था. G, A का निकटतम पडोसी नहीं है. वह व्यक्ति जो मार्च के महीने में पैदा हुआ था वह किसी एक छोर पर बैठा है. वे व्यक्ति जो दिसंबर और अगस्त के महीने में पैदा हुए थे,  उनका मुख समान दिशा की ओर है. E, G के दायें से पांचवें स्थान पर बैठा है. A और D पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठे हैं और अंतिम छोर पर बैठा कोई भी व्यक्ति पांचवी या छठी मंजिल पर नहीं रहता है. E चौथी, पांचवीं और पहली मंजिल पर नहीं रहता है और उसका मुख H की मुख की दिशा के विपरीत ओर है. B का मुख दक्षिण की ओर है.  और अंतिम छोर पर बैठने वाले व्यक्ति में से कोई भी दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख नहीं है. जो सातवीं मंजिल पर रहता है वह दो उत्तर की ओर उन्मुख व्यक्तियों का निकटतम पड़ोसी है. A और C के मध्य चार व्यक्ति हैं. वह व्यत्की जो नवम्बर में पैदा हुआ है वह मई में पैदा हुए व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. उत्तर की ओर उन्मुख व्यक्ति में से कोई भी सातवीं, या चौथी या आठवीं मंजिल पर नहीं रहता है. E और H के मध्य उतने ही व्यक्ति हैं जितने C के दायीं ओर हैं. वह व्यक्ति जो मई में पैदा हुआ था वह तीसरी मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के बायीं ओर बैठा है. H तीसरी मंजिल पर रहता है. वह व्यक्ति जो सातवीं मंजिल पर रहता है वह आठवीं मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति जो तीसरी मंजिल पर रहता है वह अगस्त में पैदा हुए व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. H का मुख उत्तर की ओर है.

Q11. दिसम्बर में पैदा हुए व्यक्ति के ऊपर कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) छ:
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. जनवरी में पैदा हुए व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) G
(b) B
(c) वह व्यक्ति जो पहली मंजिल पर रहता है
(d) वह व्यक्ति जो तीसरी मंजिल पर रहता है
(e) वह व्यक्ति जो आठवीं मंजिल पर रहता है

Q13. दिसम्बर में कौन पैदा हुआ था?
(a) A
(b) E
(c) C
(d) G
(e) A या D

Q14. D निम्नलिखित में से किस मंजिल पर रहता है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. वह व्यक्ति जो नवम्बर में पैदा हुआ था वह निम्नलिखित में से किस मंजिल पर रहता है?
(a) सातवीं
(b) दूसरी
(c) छठी
(d) पांचवीं
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Print Friendly and PDF


You may also like to read:
Linear Puzzle Questions for SBI PO/Clerk Mains:15th July 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1           
Linear Puzzle Questions for SBI PO/Clerk Mains:15th July 2018 | Latest Hindi Banking jobs_6.1